मलाइका अरोड़ा की जिम के बाहर की तस्वीरें तो आपने बहुत देख ली, लेकिन अब जो उन्होंने दिखाया है इससे यह अंदाजा लग जाएगा कि वह अंदर किस कदर मेहनत करती हैं। जी हां, मलाइका के जिम के अंदर का यह वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में है। मलाइका अरोड़ा ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जमकर वर्कआउट करती दिख रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह जिम के अंदर किस तरह पसीना बहाती हैं। यही वजह है कि मलाइका आज भी उतनी ही फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। मलाइका अरोड़ा ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए काफी अच्छी बातें भी लिखी हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट वाले वीडिया के साथ कैप्शन में लिखा है, 'नो पेन नो गेन वर्क हार्ड प्ले हार्ड लुक गुड फील गुड ईट स्लीप वर्क रिपीट' और इसी के साथ वर्कआउट को स्टाइल में करने की बातें कही हैं। लोगों ने मलाइका के इस वीडियो और वर्कआउट की काफी तारीफ की है। एक ने तो यह तक कहा है- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने साल बीत गए, लेकिन मैं खुद को आपसे प्यार करने से रोक नहीं पाता। एक फैन ने कहा है कि यदि मुझे कोई मरने की जगह चूज़ करने का ऑप्शन मिले तो मैं चाहूंगा कि आपकी बांहों में मरूं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3t9FfVr
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment