Thursday, January 28, 2021

Movie

के रेड कार्पेट वॉक और आउटफिट्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह बोल्ड से बोल्ड आउटफिट भी बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बीते साल कान फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे लास्ट टाइम पर उनके गाउन का जिपर टूट गया था। 5 मिनट में टीम ने सिला था प्रियंका का गाउन प्रियंका चोपड़ा के मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' फरवरी में लॉन्च होने वाला है। इसका प्री-सेल शुरू हो चुका है। पीसी ने इसका एक किस्सा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पिछले कान फिल्म फेस्टिवल की घटना बताई है जिसमें वह 'ऊप्स मोमेंट' का शिकार होने से बची थीं। प्रियंका ने तस्वीरों के साथ लिखा है, यहां मैं बाहर से भले ही चिल दिख रही हूं लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि अंदर से कितनी डरी हुई थी। बीते साल कान में रेड कार्पेट पर जाने के ठीक पहले जब इस विंटेज गाउन का जिपर बंद करते वक्त टूट गया था। सॉल्यूशन? मेरी बेहतरीन टीम को मुझे कार के अंदर ही 5 मिनट की राइड के दौरान इस ड्रेस में सिलना पड़ा था। प्रियंका ने 'अनफिनिश्ड' में बताए हैं कई मजेदार किस्से प्रियंका ने बताया है कि उनके मेमॉयर 'अनफिनिश्ड' में मेट गाला, मिसवर्ल्ड और कई ऐसे इवेंट्स से जुड़ी बीटीएस स्टोरीज हैं। प्रियंका चोपड़ा पहले भी एक इंटरव्यू के दौरान बता चुकी हैं कि मिस वर्ल्ड के दौरान उन्होंने जो वाइट गाउन पहना था, उसे टेप से चिपकाया गया था। बार-बार हाथ हिलाने की वजह से टेप हट गया था। इसके बाद उन्होंने नमस्ते का पोज बनाकर उस गाउन को होल्ड किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ym3K3u
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment