Friday, January 29, 2021

Movie

पिछले दिनों वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर काफी विवाद हुआ था। इस सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि अब प्रड्यूसर और को से राहत मिल गई है। कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की रिट पिटीशन पर सुनवाई करते हुए जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता और सुभाष चंद की बेंच ने प्रड्यूसर्स की गिरफ्तारी पर स्टे ऑर्डर दिया है। साथ ही बेंच ने एफआईआर दर्ज कराने वाले और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले की सुनवाई मार्च के पहले हफ्ते में होगी। बता दें कि ऐमजॉन प्राइम की पॉप्युलर वेब सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर जिले के कोतवाली देहात में धारा 295 ए के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने और आईपीसी की धारा 67 ए के तहत आईटी ऐक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कराया गया था। 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी और रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pBjOu4
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment