Sunday, February 28, 2021

Every Knowladge

Alia Bhatt has surprised her fans with some big news today. The actress revealed that she has launched her production house, which goes by the name of 'Eternal Sunshine Productions'. The actress shared the logo of her company on Instagram and made the grand revelation. The bright yellow logo comes with two cats, which could well be her furry friends Juniper and Edward. Alia is very fond of cats and often shares charming pictures of her pets on social media and seems like her production house is also an inspiration from the same.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b13spM

Movie

टीवी ऐक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बीते दिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एजाज खान (Eijaz Khan) की प्रॉक्‍सी के रूप में नजर आईं। देवोलीना फिनाले से ठीक पहले इव‍िक्‍ट हो गईं, लेकिन जाते-जाते उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद फैन्‍स काफी खुश हैं। शो के दौरान देवोलीना ने बताया कि रिलेशनश‍िप में हैं। हालांकि, देवोलीना ने बॉयफ्रेंड के बारे में ज्‍यादा जिक्र नहीं किया। लेकिन अब खबर है कि यदि सब ठीक रहा तो वह अगले साल यानी 2022 में शादी भी कर लेंगी। पब्‍ल‍िक में पर्सनल बातें करना पसंद नहींहमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को दिए एक इंटरव्यू में देवोलीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं। देवोलीना ने बताया, 'बिग बॉस में एंट्री करने से पहले ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने रिश्ते को आगे लेकर जाऊंगी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करती। मेरा मानना है कि रिश्‍ते में आपसी समझ का होना जरूरी है। हम एक-दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं।' ...इसलिए नहीं बताया कौन है बॉयफ्रेंडदेवोलीना से जब उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा 'मैं 'बुरी नजर' जैसी चीजों पर विश्वास करती हूं। यही कारण है कि ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं करूंगी। हां, इतना जरूर कहूंगी कि यदि सब ठीक रहा तो 2022 हमारा वेडिंग ईयर हो सकता है।' 'साथ निभाना साथ‍िया 2' में आ रही हैं नजरबता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ रही हैं। 'बिग बॉस 14' में एजाज खान के प्रॉक्सी बनकर पहुंची देवोलीना ने घर में खूब घमासान किया। अर्शी खान से लेकर रुबीना दिलैक और निक्‍की तंबोली से उनका खूब झगड़ा हुआ। वह फिनाले में जगह नहीं बना पाईं और इस तरह 'बिग बॉस 14' में एजाज खान का सफर भी देवोलीना के साथ खत्‍म हो गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PpsZkp
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड में इस समय बेहतरीन ऐक्ट्रेसेस की बात करें तो उसमें का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। आलिया ने 2012 में बॉलिवुड में डेब्यू किया था। बहुत जल्द ही आलिया ने ऐक्टिंग में खुद को साबित कर दिया। अब ऐक्टिंग के साथ ही आलिया फिल्मों को प्रड्यूस भी करेंगी। हाल में आलिया ने अपने प्रॉडक्शन हाउस एटर्नल सनशाइन की घोषणा कर दी है। वैसे आलिया ने 2019 में ही बता दिया था कि वह अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं। मगर अब आलिया ने खुद अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आलिया के प्रॉडक्शन हाउस का पोस्टर भी मजेदार है। उजले पीले रंग के इस पोस्टर में 2 बिल्लियां दिखाई दे रही हैं। आलिया को खुद भी बिल्लियां काफी पसंद हैं और इसलिए उन्होंने शायद पोस्टर में भी बिल्लियां शामिल की हैं। देखें, प्रॉडक्शन हाउस की कुछ तस्वीरें: अपने प्रॉडक्शन हाउस की तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, 'और अब मैं खुशी के साथ घोषणा करती हूं...प्रॉडक्शन. एटर्नल सनशाइन प्रॉडक्शंस। हम आपको कहानियां सुनाना चाहते हैं, खुशी की कहानिया, गर्मजोशी से भरी मजेदार कहानियां, सच्ची कहानियां।' आलिया की इस पोस्ट पर करण जौहर, अपूर्व मेहता, रकुलप्रीत सिंह, सोनी राजदान जैसे बहुत से सिलेब्रिटीज ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं। आलिया के इस प्रॉडक्शन हाउस का ऑफिस मुंबई के जुहू इलाके में है। इस ऑफिस को रुपिन सूचक ने डिजाइन किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PlJa21
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 14' जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक जश्न में डूबी हुई हैं। कभी दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं तो कभी पति अभिनव शुक्ला के साथ नाटी डांस। अब हाल ही उन्होंने किन्नर समाज की गुरु मां को अपने घर बुलाया और उनका जोरदार स्वागत किया। टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का रोल प्ले करने वालीं रुबीना दिलैक ने गुरु मां से आशीर्वाद लिया और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं। रुबीना दिलैक ने उनके स्वागत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रुबीना ने गुरु मां और उनके साथियों को चाय-नाश्ता करवाने के बाद गिफ्ट दिए और उनका आशीर्वाद लिया। बाद में उनका हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। इस वीडियो को शेयर कर रुबीना ने लिखा है, 'अन्नूजी हमें अपना आशीर्वाद देने आईं। वह किन्नर समाज की गुरु मां हैं और मेरे शो 'शक्ति' का भी हिस्सा रही हैं। अभिनव शुक्ला से स्पेशली मिलना था क्योंकि वो उन्हें अच्छे आदमी लगते हैं।' पढ़ें: बता दें कि अभिनव शुक्ला 'बिग बॉस 14' के फिनाले से चंद दिन पहले ही वोट आउट हो गए थे, वहीं रुबीना बिग बॉस 14 जीतने में कामयाब रहीं। शो में रुबीना और अभिनव के खुलासों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। रुबीना ने बताया था कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे और एक-दूसरे को सिर्फ 6 महीने का वक्त दिया। किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था क्योंकि रुबीना और अभिनव का रिश्ता बिग बॉस के घर में और भी मजबूत हुआ। दोनों अब फिर से साथ हैं और तलाक नहीं ले रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b0GShc
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Kangana Ranaut was spotted and snapped by the paparazzi outside her gym in Mumbai. Donning a grey printed tee and matching pants, the actress looked stunning as ever. Her messy bun and cool shades complimented her overall casual attire.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/300oVsU

Every Knowladge

Disha Patani shared a picture from her vanity van as she kick-starts the shooting of Mohit Suri’s next ‘Ek Villain Returns’. Wearing a jacket with the film’s name on it, Disha is seen posing with her back towards the camera.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b1CBKg

Movie

78वें की सेरेमनी का आयोजन रविवार 28 फरवरी की रात किया गया। इस साल नेटफ्लिक्स के शो 'द क्राउन', पॉप टीवी के 'शिट्स क्रीक' और पिक्सर के 'सोल' ने अपने नाम दो-दो अवॉर्ड्स कर लिए हैं। 'द क्राउन' के लिए एमा कॉरिन और जोश ओकॉर्नर को बेस्ट ऐक्टर्स का अवॉर्ड मिला है। 'शिट्स क्रीक' को बेस्ट कॉमिडी शो के लिए और लीड ऐक्ट्रेस कैथरीन ओहारा को अवॉर्ड मिला है। 'सोल' को बेस्ट ऐनिमेशन और ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड मिला है। नॉमिनेशन की बात करें तो टीवी में 'द क्राउन' को और फिल्मों में 'मैंक' को सबसे ज्यादा 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इस साल नेटफ्लिक्स को सबसे ज्यादा 42 नॉमिनेशन मिले हैं जिनमें से 22 फिल्मों के लिए हैं। इसके बाद 7 नॉमिनेशंस के साथ ऐमजॉन स्टूडियो और एचबीओ का नंबर आता है। टीवी में भी नेटफ्लिक्स को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। देखें, नॉमिनेशंस और विनर्स की पूरी लिस्ट: Best Supporting Actor, Motion Picture Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah (WINNER) Sacha Baron Cohen, The Trial of the Chicago 7 Jared Leto, The Little Things Bill Murray, On the Rocks Leslie Odom Jr., One Night in Miami Best Supporting Actor, Television John Boyega, Small Axe (WINNER) Brendan Gleeson, The Comey Rule Daniel Levy, Jim Parsons, Hollywood Donald Sutherland, The Undoing Best Actress in a TV Series, Musical or Comedy Catherine O'Hara, Schitt's Creek (WINNER) Lily Collins, Emily in Paris Kaley Cuoco, The Flight Attendant Elle Fanning, The Great Jane Levy, Zoey's Extraordinary Playlist Best Motion Picture, Animated (WINNER) The Croods: A New Age Onward Over the Moon Wolfwalkers Best Performance by an Actor, Limited Series, Anthology Series or Motion Picture Made for Television Mark Ruffalo, I Know This Much Is True (WINNER) Bryan Cranston, Your Honor Jeff Daniels, The Comey Rule Hugh Grant, The Undoing Ethan Hawke, The Good Lord Bird Best Screenplay, Motion Picture Aaron Sorkin, The Trial of the Chicago 7 (WINNER) Emerald Fennell, Promising Young Woman Jack Fincher, Mank Florian Zeller and Christopher Hampton, The Father Chloé Zhao, Nomadland Best Performance by an Actress in a Television Series, Drama Emma Corrin, (WINNER) Olivia Colman, The Crown Jodie Comer, Killing Eve Laura Linney, Ozark Sarah Paulson, Ratched Best Original Song, Motion Picture "Is Si (Seen)," The Life Ahead (WINNER) "Fight for You," Judas and the Black Messiah "Hear My Voice," The Trial of the Chicago 7 "Speak Now," One Night in Miami "Tigress & Tweed," The United States vs. Billie Holiday Best Original Score, Motion Picture Trent Reznor, Atticus Ross, Jon Batiste, Soul (WINNER) Alexandre Desplat, The Midnight Sky Ludwig Göransson, Tenet James Newton Howard, News of the World Trent Reznor, Atticus Ross, Mank Best Actor in a TV Series, Musical or Comedy Jason Sudeikis, Ted Lasso (WINNER) Don Cheadle, Black Monday Nicholas Hoult, The Great Eugene Levy, Schitt's Creek Ramy Youssef, Ramy Best Television Series, Musical or Comedy Schitt's Creek (WINNER) Emily in Paris The Flight Attendant The Great Ted Lasso Best Performance by an Actress in a Motion Picture, Musical or Comedy Rosamund Pike, I Care a Lot (WINNER) Maria Bakalova, Borat Subsequent Moviefilm Kate Hudson, Music Michelle Pfeiffer, French Exit Anya Taylor-Joy, Emma Best Performance by an Actor in a Television Series, Drama Josh O'Connor, The Crown (WINNER) Jason Bateman, Ozark Bob Odenkirk, Better Call Saul Al Pacino, Hunters Matthew Rhys, Perry Mason Best Picture, Foreign Language Minari (WINNER) Another Round La Llorona The Life Ahead Two of Us Best Television Series, Drama The Crown Lovecraft Country The Mandalorian Ozark Ratched Best Supporting Actress, Motion Picture Glenn Close, Hillbilly Elegy Olivia Colman, The Father Jodie Foster, The Mauritanian Amanda Seyfried, Mank Helena Zengel, News of the World Best Supporting Actress, Television Gillian Anderson, The Crown Helena Bonham Carter, The Crown Julia Garner, Ozark Annie Murphy, Schitt's Creek Cynthia Nixon, Ratched Best Performance by an Actress, Limited Series, Anthology Series or a Motion Picture Made for Television Cate Blanchett, Mrs. America Daisy Edgar-Jones, Normal People Shira Haas, Unorthodox Nicole Kidman, The Undoing Anya Taylor-Joy, The Queen's Gambit Best Limited Series, Anthology Series or a Motion Picture Made for Television Normal People The Queen's Gambit Small Axe The Undoing Unorthodox Best Performance by an Actor in a Motion Picture, Drama Riz Ahmed, Sound of Metal Chadwick Boseman, Ma Rainey's Black Bottom Anthony Hopkins, The Father Gary Oldman, Mank Tahar Rahim, The Mauritanian Best Director, Motion Picture Emerald Fennell, Promising Young Woman David Fincher, Mank Regina King, One Night in Miami Aaron Sorkin, The Trial of the Chicago 7 Chloé Zhao, Nomadland Best Picture, Musical or Comedy Borat Subsequent Moviefilm Hamilton Music Palm Springs The Prom Best Performance by an Actor in a Motion Picture, Musical or Comedy Sacha Baron Cohen, Borat Subsequent Moviefilm James Corden, The Prom Lin-Manuel Miranda, Hamilton Dev Patel, The Personal History of David Copperfield Andy Samberg, Palm Springs Best Performance by an Actress in a Motion Picture, Drama Viola Davis, Ma Rainey's Black Bottom Andra Day, The United States vs. Billie Holiday Vanessa Kirby, Pieces of a Woman Frances McDormand, Nomadland Carey Mulligan, Promising Young Woman Best Motion Picture, DramaThe Father Mank Nomadland Promising Young Woman The Trial of the Chicago 7


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZZHLQK
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

It's the first Golden Globe win for Boseman, who achieved global stardom as King T'Challa of fictitious African country Wakanda aka superhero Black Panther in the Marvel Cinematic Universe.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3svk2UG

Every Knowladge

From lehengas, ruffle gowns and sarees to bikinis and swimsuits, yellow is ruling the runway and celeb trends. The bright colour can be an instant mood enhancer and that’s the reason why fashionistas all over the world are favouring the hue.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3sCxaYd

Every Knowladge

The 78th Golden Globe Awards is taking place nearly two months later than normal, due to the impact of the COVID-19 pandemic on cinema and television.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b32Wry

Every Knowladge

During the wee hours of the morning, the actor took to his blog to share images and penned a short note to express his gratitude towards the love he has received.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kAFWDs

Every Knowladge

British royal drama 'The Crown' and comedy 'Schitt's Creek' won top television honors at the Golden Globes on Sunday in a mostly virtual bicoastal ceremony that took place under pandemic conditions and a furor over diversity.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kJpnoZ

Every Knowladge

From Daniel Kaluuya accidentally muting himself while delivering his Best Supporting Actor speech, to Jeff Daniels' expression and Bill Murray's background during his appearance, it has been simply hilarious.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3q7HANQ

Every Knowladge

Emma Corrin won hearts with her portrayal of Princess Diana in the popular series ‘The Crown’ and now she has bagged the coveted Golden Globe for her performance. The actress took home the won trophy at the 78th Annual Golden Globe Awards for her act in the Netflix drama. In her acceptance speech, the elated actress thanked Princess Diana and paid a tribute to her and said, “you have put compassion and empathy beyond anything I can understand”.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uE4nUZ

Movie

बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कल रविवार को अपनी एक तस्वीर शेयर कर हिंट दिया था कि उनकी सर्जरी होने वाली है, जिसके बाद से उनके फैन्स काफी परेशान दिखे। बताया जा रहा है कि हो चुकी है और आज सोमवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी भी दे दी जाएगी। जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन की यह सर्जरी हो चुकी है, जिसके बाद आज सोमवार को वह अपने घर पहुंचने वाले हैं। Bollywoodhungama में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी के एक क्लोज़ फ्रेंड ने बताया है कि कोई चिंता वाली बात नहीं, उनकी कैटरैक्ट (मोतियाबिंद) की सर्जरी हुई है। वह ओटी में गए और बाहर आ गए, इसमें जरा भी समय नहीं लगा। वह 24 घंटे में अपने घर पर मौजूद होंगे।' अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस सर्जरी की तरफ इशारा किया था, जिसके बाद से उनके फैन्स की चिंता बढ़ गई थी। बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल एक लाइन में अमिताभ ने लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' इस पोस्ट को देखने के बाद अमिताभ के फैन्स बेहद परेशान हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर क्वेश्चन मार्क के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक हाथ से अपने गाल पकड़े नजर आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O73cNc
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

रविवार की रात अर्जुन कपूर का गुस्सा घर के बाहर खड़े एक शख्स पर बुरी तरह टूट पड़ा, जब वह दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। दरअसल अर्जुन कपूर के साथ उस वक्त मलाइका अरोड़ा भी थीं। अर्जुन और मलाइका करीना कपूर और सैफ अली खान के नए घर पर पहुंचे थे। करीना कपूर पिछले दिनों दूसरी बार मां बनी हैं। वह हॉस्पिटल से वापस घर आ चुकी हैं और इसके बाद से उन्हें देखने के लिए इंडस्ट्री से उनके फ्रेंड्स लगभग रोज ही उनके घर पहुंच रहे हैं। बीती रात भी ऐसा ही हुआ। मलाइका और अर्जुन करीना के बच्चे को देखने उनके नए घर पर पहुंचे थे और उसी दौरान बिल्डिंग के बाहर मौजूद शख्स पर अर्जुन चिल्ला पड़े। इस वीडियो में अर्जुन कपूर अपनी कार से निकलते नजर आ रहे हैं और वह वहां बिल्डिंग की दीवार पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने की रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं। अर्जुन कहते नजर आ रहे हैं, 'आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, ये गलत होता है...रिक्वेस्ट है आपसे।' इसके बावजूद वह शख्स दीवार पर चढ़ा रहा जिसपर अर्जुन कपूर ने कहा- आप मान ही नहीं रहे हो। तभी अर्जुन कपूर के सामने से मलाइका अंदर जाती नजर आती हैं। इसके बाद अर्जुन दीवार के पास पहुंचे और एक शख्स को आवाज देते हुए उन्होंने कहा, 'भाई साहब, लाल शर्ट वाले, क्यों डर के भाग रहे हो?' बता दें कि अर्जुन और मलाइका पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर दोनों आउटिंग पर साथ नजर आया करते हैं। न्यू इयर के मौके पर अर्जुन और मलाइका गोवा में थे। इससे पहले भी कई बार वकेशंस पर दोनों साथ जा चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NN5EZk
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The 78th Golden Globe Awards is on in full swing with Tina Fey co-hosting from the Rainbow Room in New York City, and Amy Poehler co-hosting from The Beverly Hilton in Beverly Hills, California.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b2huaM

Every Knowladge

Although the event is virtual, it is time for the celebrities to bring their fashion A-game and despite the limitations due to the novel coronavirus, one still got to see the best of Hollywood flaunting their style on the red carpet.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b2LzXP

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MCQaXk

Every Knowladge

Cynthia Erivo is one to watch out for at any red carpet event that she graces and the 78th Golden Globes Awards 2021 is no exception. The singer-actress recently wowed one and all after she made debuted her look on Instagram.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3suWAXE

Every Knowladge

Even with the Golden Globes taking place virtually this year, celebrities are treating their fans with stunning pictures of them dressed to the nines. But actor Jared Leto's hair might be the early style MVP of the 2021 Golden Globes.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uER86s

Every Knowladge

Elle Fanning, who is nominated for Best Performance by an Actress in a Television Series - Musical or Comedy - 'The Great', looked like a modern-day Cinderella at the 2021 Golden Globes.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3b3MsQ0

Every Knowladge

Keerthy Suresh recently shared cutesy pictures of her dressed in a gingham print slit dress and proclaimed her love for mustard. She’s not alone – several actresses, from Nayanthara and Samantha to Aishwarya Rajesh and Rakul Preet Singh, have rocked mustard and its different shades in the recent past. Here’s looking at how our divas pulled off the colour with panache…

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/37YBRnc

Movie

सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी।

मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज में से एक हैं। संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूसबसूत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिल बना देंगी।


Photos: एक द‍िन, तीन अदाएं... मलाइका अरोड़ा ने संडे को बना द‍िया फन डे

सोशल मीडिया पर सबसे पॉप्युलर सिलेब्रिटीज की बात करें तो उनमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर लिया जाएगा। मलाइका कितनी पॉप्युलर हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके लगभग सवा करोड़ फॉलोअर्स हैं। अब संडे के दिन मलाइका की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो आपका दिन बना देंगी।



सुबह कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका
सुबह कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका

संडे की सुबह मलाइका जब जॉगिंग को निकलीं तो कुछ इस अंदाज में नजर आईं। मलाइका अक्सर जिम, योगा क्लासेज या जॉगिंग करती स्पॉट होती हैं।



बेहद फिट हैं मलाइका
बेहद फिट हैं मलाइका

मलाइका अरोड़ा इस समय 47 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस गजब की है। आज भी मलाइका फिटनेस में 25 साल की लड़कियों को भी मात देती हैं।



सुबह-सुबह शेयर की है यह तस्वीर
सुबह-सुबह शेयर की है यह तस्वीर

मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संडे की सुबह यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने खुद को ड्रीमर बताया है।



प्रमोशनल तस्वीर भी की है शेयर
प्रमोशनल तस्वीर भी की है शेयर

मलाइका ने एक जूतों के ब्रैंड के प्रमोशन के लिए संडे को यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भी मलाइका की फिट बॉडी देखने लायक है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3q1M2h1
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Taapsee Pannu, Pavail Gulati and Dia Mirza-starrer ‘Thappad’, helmed by Anubhav Sinha, clocked 1 year of its release today. Besides a power-packed performance by Taapsee in the film, Dia Mirza, too, left a lasting impression on the audience. ETimes reached out to the actress to know one of her fondest memories from the film and more.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3q1Woh0

Every Knowladge

Over the course of the chat, the actor reveals how he came on board the film, his plan of action for a zombie apocalypse, and his filmy childhood. Read on:

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3aYO1OS

Every Knowladge

After impressing everyone with her creative interior designing skills by decorating her sister Rangoli Chandel's house in Kullu, Himachal Pradesh, Kangana Ranaut has managed to weave her magic once again.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3bPITvG

Movie

आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana )और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्‍म 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) को 6 साल पूरे हो गए हैं। शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने न सिर्फ समाज को सोचने और समझने का नया नजरिया दिया। बल्‍क‍ि इंडस्‍ट्री के उस मिथक को भी तोड़ा, जो कहता है कि मोटी लड़कियां फिल्‍मों में हिट साबित नहीं हो सकतीं। भूम‍ि पेडनेकर ने इस फिल्‍म में संध्‍या का जबरदस्‍त किरदार निभाया। फिल्‍म की शूटिंग हरिद्वार में हुई थी। भूमि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 6 साल बाद हरिद्वार के उसी घर में पहुंची हैं जहां फिल्‍म की शूटिंग हुई थी। भूमि पेडनेकर ने दिखलाई घर की झलकभूमि पेडनेकर इन दिनों हरिद्वार में ही अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रही हैं। साल 2015 में हरिद्वार के जिस घर में 'दम लगा के हईशा' शूट हुई थी, वहां फिल्‍म की टीम ने 30 दिन ब‍िताए थे। भूमि ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर छह साल बाद उस घर की झलक दिखलाई है। जहां शुरू हुई थी भूमि के ऐक्‍टर बनने की कहानीवीडियो में भूमि गंगा किनारे बने इस घर का आंगन, संध्‍या और प्रेम का कमरा और श‍िव मंदिर तक सबकुछ का नजारा दिखलाती हैं। भूमि वीडियो में एक जगह कहती हैं कि वह उसी जगह पर खड़ी हैं, जहां उन्‍होंने फिल्‍म के लिए पहला शॉट दिया है। यह शॉट एक फोन कॉल का था, जो भूमि और सीमा पहवा के बीच था। भूमि ने बढ़ाया था 27 किलो वजनवीडियो शेयर करते हुए भूमि पेडनेकर लिखती हैं, 'यादों के झरोखे की एक यात्रा, मैं वहां पहुंची जहां से यह सब शुरू हुआ था।' गौरतलब है कि 'विकी डोनर' की सफलता के बाद जहां 'दम लगा के हईशा' ने आयुष्‍मान खुराना को एक मुकाम दिया, वहीं अपने डेब्‍यू फिल्‍म से ही भूमि ने बड़े पर्दे पर एक छाप छोड़ दी। भूमि ने इस फिल्‍म के लिए 27 किलो वजन बढ़ाया था। इस फिल्‍म के बाद भूमि ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया। उन्‍होंने न सिर्फ अपना वजन घटाया, बल्‍क‍ि एक के बाद एक अलग हटकर फिल्‍मों से अलग पहचान भी बनाई। आयुष्‍मान ने भी किया पोस्‍ट 'दम लगा के हईशा' को 'बेस्‍ट फीचर फिल्‍म' का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। आयुष्‍मान खुराना ने भी फिल्‍म की सफलता के छह साल का जश्‍न मनाते हुए फिल्‍म का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया है। उन्‍होंने दर्शकों के साथ ही फिल्‍म के मेकर्स का धन्‍यवाद किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O3mDq2
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

एक समय पर बॉलिवुड में ब्यूटी क्वीन ने खूब राज किया है। जीनत अमान ने बॉलिवुड में अपनी खूबसूरती, बोल्डनेस और फैशन से हिरोइनों के लिए एक नया ट्रेंड चलाया था। आज भी जीनत अमान की फिल्मों में उनके स्टाइल स्टेटमेंट को काफी पसंद किया जाता है। अब जीनत अमान 69 साल की हो गई हैं और उनको बॉलिवुड में 50 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर जीनत अमान ने अपने करीबी लोगों के साथ केक काटा। इस सेलिब्रेशन के दौरान ही जीनत के फ्रेंड्स उनकी फिल्म '' का मशहूर गाना '' गाने लगे। इसके बाद गाने के साथ जीनत अमान की अदाएं देखने लायक थीं। आज भी जीनत की इन अदाओं पर फैन्स फिदा हो रहे हैं और इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं। फिल्म कुर्बानी के जीनत अमान के इस गाने ने एक दौर में तहलका मचा दिया था। इस गाने में जीनत के साथ फिरोज खान और अमजद खान नजर आए थे। अगर आपने यह गाना नहीं देखा है तो यहां देखें इसका धमाकेदार वीडियो: बता दें कि जीनत अमान ने साल 1970 में मिस इंडिया और उसके बाद मिस एशिया पसेफिक का ब्यूटी पेजेंट जीता था। साल 1971 में जीनत अमान की 3 फिल्में हलचल, हरे कृष्णा हरे राम और हंगामा रिलीज हुई थीं। अपने करियर में जीनत ने यादों की बारात, हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, धरम वीर, सत्यम शिवम सुंदरम, डॉन, कुर्बानी, दोस्ताना, प्रॉफेसर प्यारेलाल, लावारिस, पुकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bKPrMe
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

हिंदुस्‍तान की मिट्ठी ने ऐसे अनूठे नगिनों को जन्‍म दिया है, जिनकी काबिलियत देख कई बार आंखें चौंध‍िया जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 'डांस दीवाने' (Dance Deewane 3) के तीसरे सीजन में। एक 5 साल के बच्‍चे सोहेल (Sohail Khan) ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि खुद माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) भी दंग रह गईं। सोहेल को अपनी बकरियों से प्‍यार है और वह कहता है कि वह बकरी का दूध पीकर ही बड़ा हुआ है। प्रीमियर एपिसोड में सोहेल ने मचाया धमाल'बिग बॉस 14' के बाद अब टीवी पर Dance Deewane-3 का आगाज हो चुका है। शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में साहेले खान नाम के इस बच्चे ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि माधुरी दीक्षित भी सीटी बजाए बिना नहीं रह सकीं। इस डांस वीडियो को शो से होस्‍ट राघव जुयाल के फैन पेज ने शेयर किया है। मजेदार बातों ने भी जीता दिलवीडियो में अपनी परफॉर्मेंस से पहले सोहेल अपनी मजेदार बातों से भी दिल जीत लेता है। पांच साल का सोहेल पहले जजेज को अपने स‍िक्‍स पैक एब्स दिखाता है और कहता है कि वह बकरी का दूध पीता है। बता दें कि 'डांस दीवाने' के पिछले सीजन को अर्जुन बिजलानी ने होस्‍ट किया था। उनकी जगह इस बार राघव जुयाल ने ली है। जबकि जज के पैनल में शंशांक खेतान की जगह इस बार धर्मेश हैं। अलीगढ़ का रहने वाला है सोहेलउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आए सोहेल खान ने बीते दिनों 'बिग बॉस 14' के फिनाले एपिसोड में सलमान खान के सामने भी परफॉर्म किया था। बताया जाता है कि सोहेल 3 साल की उम्र से ही डांस कर रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NJNmbe
https://ift.tt/2FLzuri

Saturday, February 27, 2021

Every Knowladge

John Abraham, Emraan Hashmi, Suniel Shetty and Rohit Roy starrer ‘Mumbai Saga’ is all set to take over the theatres on March 19. The team is currently busy promoting the film. The makers released a new song titled ‘Shor Machega’ and its sure to make you hit the dance floor right away.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2PaT9XK

Movie

बॉलिवुड में कुछ ही सिलेब्रिटी कपल ऐसे हैं जिनके बीच की समझदारी देखने लायक होती है। ऐसे ही कपल में और का नाम भी आता है। भले ही रितिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो गया हो लेकिन इन दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग अभी भी देखने लायक है। रितिक और सुजैन ने लव मैरेज की थी और इसके बाद आपसी सहमति से दोनों अलग भी हो गए। दोनों के दो बच्चे रेहान और रिदान हैं। कंगना और अर्जुन से जोड़ा गया दोनों का नाम रितिक रोशन और सुजैन खान काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया। इस कपल की तलाक की खबरों के पीछे कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। जहां रितिक का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था, वहीं सुजैन का नाम के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को खंडन किया था। रितिक ने दोबारा शादी से किया इनकार सुजैन से तलाक के बाद रितिक रोशन ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। रितिक ने कहा, 'आज मैं दोबारा शादी के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैं खुद को संतुष्ट और शांत महसूस कर रहा हूं।' तलाक के बाद भी गजब की है बॉन्डिंगवैसे बता दें कि तलाक के बाद भी रितिक और सुजैन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। अभी भी ये दोनों कई बार बच्चों के साथ फैमिली ट्रिप पर साथ जाते हैं। यही नहीं जब कंगना ने रितिक के साथ रिलेशनशिप में होने का दावा करते हुए उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था तब भी सुजैन ने रितिक का ही साथ दिया था। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी सुजैन अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए रितिक के घर में ही रही थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37TjwrP
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The couple often posts their loved-up pictures on social media and it's cute

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3aX233z

Movie

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीन कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर में नन्‍हे मेहमान को आए हुए 1 हफ्ते का वक्‍त बीत चुका है। लेकिन अभी तक दुनिया के सामने न तो तैमूर के छोटे भाई की कोई तस्‍वीर है और न ही उसका नाम ही पता चला है। जब तैमूर का जन्‍म हुआ था, तब सैफ और करीना कैमरे के सामने भी आए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। बताया जाता है कि अपने दूसरे बच्‍चे (Kareena's Second Baby Name) को दुनिया के सामने लाने और उसके नाम की जानकारी देने के लिए सैफीना ने खास तैयारी की है। कपल यह नहीं चाहता है कि तैमूर का नाम सामने आने के बाद जिस तरह के हालात हुए थे, वैसा कुछ इस बार भी हो। कोरोना संक्रमण के कारण बनाया ये प्‍लान'बॉलिवुड लाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए ही कपल ने फैसला किया है कि वह फिलहाल मीडिया के सामने नहीं आएंगे। यही नहीं, तैयारी यह है कि वो अपने दूसरे बच्‍चे को सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से रूबरू करवाएंगे। खासकर सैफ अली खान को लेकर बताया जाता है कि वह इस बार हर बात को लेकर बेहद संजीदा हैं। करीना के इंस्‍टाग्राम पर शेयर की जाएगी तस्‍वीररिपोर्ट के मुताबिक, सैफ परिवार की कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बेहद सर्तक हैं। यही कारण है कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद उन्‍होंने पूरी फैमिली को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नन्‍हे नवाब को दुनिया के सामने लाने की जिम्‍मेदारी करीना कपूर की होगी। यानी करीना के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से ही दूसरे बेटे की तस्‍वीर और उसका नाम शेयर किया जाएगा। घर पर लगा है मिलने वालों का तांतागौरतलब है कि दिसंबर 2016 में जब तैमूर अली खान पैदा हुआ था, तब करीना से कैमरे के सामने खूब पोज दिए थे। प्रेग्‍नेंसी के दौरान भी उन्‍होंने खूब फोटोशूट्स करवाए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां तक कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद भी सैफ और करीना एकसाथ मीडिया के सामने नहीं आए। बहरहाल, करीना अब अस्‍पताल से घर लौट चुकी हैं और वह घर पर रहकर ही बच्‍चे का पूरा खयाल रख रही हैं। दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के मिलने का स‍िलस‍िला भी जारी है। उम्‍मीद यही है कि जल्‍द ही फैन्‍स को भी नन्‍हे नवाब के दीदार होंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uEm32R
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

'बिग बॉस 14' में पूरे 143 दिनों में कई सारे झगड़े हुए। दोस्‍त दुश्‍मन बन गए और दुश्‍मन दोस्‍त। लेकिन कविता कौश‍िक और रुबीना दिलैक का झगड़ा ऐसा रहा, जिसे यादकर आज भी फैन्‍स निशब्‍द हो जाते हैं। रुबीना से झगड़े और 'लाफा मारने' की बात कहने के बाद ही कविता अपनी मर्जी से अचानक शो छोड़कर बिग बॉस के घर से बाहर आ गईं। बाद में उनके पति रॉनित बिस्‍वास के ट्वीट के कारण फिर शो में घमासान मचा। यहां तक कि सलमान खान को दोनों कपल्‍स की क्‍लास लगानी पड़ी। लेकिन लगता है कि कविता कौश‍िक के लिए यह सब बीते जमाने की बात हो गई है। उन्‍होंने न सिर्फ रुबीना दिलैक को जीत की बधाई दी है, बल्‍क‍ि ग‍िले-श‍िकवे भी दूर कर लिए हैं। कविता बोलीं- उन्‍हें बधाइयां, अब मूव ऑन का टाइमकविता कौश‍िक को हाल ही मुंबई के अंधेरी इलाके में स्‍पॉट किया गया। इस दौरान फोटोग्राफर्स और कैमरापर्सन ने उनसे हल्‍की-फुल्‍की बातचीत की। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कविता बताती हैं कि वह अपना एक योग स्‍कूल खोलने की तैयारी कर रही हैं। जब कविता से पूछा गया कि रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विनर बन चुकी हैं, इस पर क्‍या कहना चाहेंगी तो कविता ने कहा- उन्‍हें जीत की बधइयां। शो अब खत्‍म हो चुका है कि यह उससे बाहर आकर आगे बढ़ने का वक्‍त है। फिलहाल पार्टी मोड में है रुबीना और अभ‍िनवहालांकि, कविता ने इस दौरान रुबीना या अभ‍िनव शुक्‍ला के बारे में ज्‍यादा बात नहीं की। लेकिन उनकी बातों से यह तो साफ दिख रहा है कि वह मन में कोई गिला-श‍िकवा लेकर नहीं चलना चाहती हैं। दूसरी ओर, शो की विनर बनने के बाद रुबीना दिलैक और अभ‍िनव शुक्‍ला इन दिनों पार्टी मोड में चल रहे हैं। कविता और उनके पति रॉनित को लेकर रुबी और अभ‍ि के क्‍या विचार हैं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है। वैसे, शो के दौरान ही अभ‍िनव शुक्‍ला ने कहा था कि वह कविता और उनके पति पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे। कविता-अभ‍िनव के पास्‍ट पर हुआ था हंगामाबता दें कि 'बिग बॉस 14' में कविता कौश‍िक की दो बार एंट्री हुई। एक बार वह जनता के कम वोटों के कारण, तो दूसरी बार अपनी मर्जी से शो छोड़कर चली गईं। कविता शो के फिनाले एपिसोड में भी नहीं आई थीं। बिग बॉस के घर में कविता और रुबीना का खूब झगड़ा हुआ था। कविता, रुबीना के पति अभ‍िनव शुक्‍ला को पहले से जानती थीं। दोनों की बीती जिंदगी की कई बातें भी शो के दौरान सामने आईं, जिसके कारण कविता और रुबीना के बीच टकराव बढ़ता चला गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3swFuZu
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

ETimes caught hold of Ali Fazal for an exclusive interview. In a freewheeling chat, Ali spilled the beans on how his mother prepped him up for the big screen unintentionally, his stint in Hollywood, and his journey in films back home in Bollywood.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3sz7UC5

Every Knowladge

Taapsee Pannu, who recently wrapped up the shoot of ‘Looop Lapeta’, is currently shooting for her next ‘Dobaaraa’. The actress has reunited with director Anurag Kashyap for this one. Today, she took to social media and announced her collaboration with Pavail Gulati with a picture from the sets.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kuRZlo

Every Knowladge

From Sonam Bajwa to Neeru Bajwa, this Punjabi actresses are known to give ethnic fashion goals

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3aZrD7X

Every Knowladge

Sameera is a social media star, courtesy her pictures and posts with her adorable family

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MxyCfd

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के न केवल घर पहुंचने का इंतजाम कराया बल्कि उनके खाने-पीने का भी इंतजाम किया। इसके बाद से सोनू सूद की खूब तारीफ होने लगी। हालांकि उसके बाद भी सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद भी मांग रहे हैं। हाल में एक फैन ने सोनू सूद से एक गजब की डिमांड कर डाली। फैन ने सोनू सूद को ट्वीट करके लिखा कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वह एक अच्छा महंगा फोन खरीदेगा। इसके लिए उसने सोनू सूद से फोन की डिमांड कर डाली। हालांकि सोनू सूद ने भी इसका जवाब बेहद मजेदार अंदाज में दिया है। सोनू सूद ने लिखा, 'मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी। फोन तो सबके पास है, दुआएं किसी किसी के पास।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सोनू कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uBWvmV
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Megastar Amitabh Bachchan is quite active on social media. He keeps updating the fans about his whereabouts on his social media platforms. He also keeps actively interacting with his fans on his blog.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3q2bzGM

Movie

पिछले एक साल से बॉलिवुड से बुरी खबरों के आने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब एक बार फिर खबर आ रही है कि मेगास्टार की तबीयत बिगड़ गई है। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में इस बात का इशारा दिया है। अमिताभ के पोस्ट से लग रहा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उनकी भी हो सकती है। अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि उनकी तबीयत काफी खराब है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल एक लाइन में अमिताभ ने लिखा, 'मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...कुछ नहीं लिख सकता।' इस पोस्ट को देखने के बाद अमिताभ के फैन्स बेहद परेशान हो गए हैं। अमिताभ ने अपने लेटेस्ट ट्वीट और इंस्टाग्राम पर भी क्वेश्चन मार्क के साथ पोस्ट शेयर की हैं जो उनके स्वास्थ्य की अनिश्चितता के बारे में इशारा दे रही हैं। देखें, अमिताभ की पोस्ट्स: बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान इतने घायल हो गए थे कि उनकी जान पर बन आई थी। तभी से अमिताभ की तबीयत बेहद नाजुक रहने लगी है और वह समय-समय पर हॉस्पिटल में भर्ती होते रहे हैं। पिछले साल अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uFR2vu
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर ईशा ने अपनी गजब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ईशा की गजब की फिटनेस दिखाई दे रही है। खासतौर पर ईशा की योग करते हुए तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साल 2007 में मिस इंडिया रह चुकीं ईशा गुप्ता ने बॉलिवुड में फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू किया था। हालांकि ईशा ने बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन वह अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। देखें, ईशा की लेटेस्ट फोटो: बॉलिवुड के बारे में बात करते हुए ईशा ने बॉम्बे टाइम्स को से कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं क्या चाहती हूं, लेकिन मुझे यह पता है कि मैं क्या नहीं चाहती हूं। मैं अपनी फिल्मों के लिए सिलेक्टिव इसलिए हूं क्योंकि एक गलती मेरा पूरा करियर पटरी से उतार सकती है। जब भी मैं कोई स्क्रिप्ट सुनती हूं तब अपने किरदार की गहराई जानने की कोशिश करती हूं।' ईशा ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आगे बात करते हुए कहा था, 'हिंदी सिनेमा में ऐक्टर होने का मतलब यह नहीं है कि आपको एक कन्फर्म जॉब मिल गई है। यह इंडस्ट्री एक शेयर मार्केट की तरह है। आपको नहीं पता कि आप टॉप पर रहेंगे या नीचे चले जाएंगे। जब से मैं बॉलिवुड में आई हूं उसके पहले से मुझे इस बात की जानकारी है। मुझे पता है कि जिंदगी में रिस्क लेने होते हैं और मैं ऐसा हमेशा से करती रही हूं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा अभी तक 'चक्रव्यूह', 'हमशकल्स', 'रुस्तम', 'कमांडो 2', 'टोटल धमाल', 'बादशाहो' और 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा ईशा ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dU2Ggo
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Bollywood star Kangana Ranaut, who will be seen essaying the role of an Indian Air Force officer in her upcoming flick 'Tejas' on Saturday shared a picture showing her character's name 'Tejas Gill' printed on the uniform. The 'Queen' actor hopped on to Instagram and shared that she "had an instant smile on her face" after seeing the name written on the dress.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3r1ymUH

Every Knowladge

Actress Shraddha Kapoor, who is quite active on social media, recently headed back to Mumbai after completing the first schedule of Luv Ranjan’s next with Ranbir Kapoor in Delhi. Post her other work commitments, the actress was seen taking off to the Maldives with her brother Siddhanth Kapoor on Sunday morning.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3008DQu