Thursday, February 25, 2021

Movie

टीवी की पॉप्‍युलर ऐक्‍ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों अपने एक बयान के कारण खासी चर्चा में हैं। निया ने हाल ही एक इवेंट के दौरान अपने को-ऐक्‍टर रवि दुबे (Ravi Dubey) को लेकर मजेदार बयान दिया। 'जमाई 2.0' (Jamai 2.0) में काम कर रही निया ने शो में अपने को-ऐक्‍टर रवि दुबे को बेस्‍ट किसर (Best Kisser) बता दिया। निया की यह बेबाकी जहां हर ओर चर्चा का विषय बन गई, वहीं अब रवि दुबे की पत्‍नी और पंजाबी फिल्‍मों की मशहूर ऐक्‍ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का भी इस पर रिएक्‍शन आ गया है। 'जमाई 2.0' में ढेर सारे किसिंग सीनदरअसल, न‍िया और रवि वेब सीरीज 'जमाई 2.0' में साथ काम कर रहे हैं। दोनों के बीच इस सीरीज में कई इंटीमेट सीन्‍स हैं। यही नहीं, दोनों ने क‍िस‍िंग सीन के रोमांच को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अंडर वाटर क‍िस‍िंग सीन भी दिए हैं। बहरहाल, इस पूरे मामले में अब रव‍ि दुबे सामने आए हैं और उन्‍होंने बताया कि उनकी पत्‍नी सरगुन मेहता का निया के बयान पर क्‍या रिएक्‍शन था। रवि कहते हैं कि न‍िया के इस बयान को वह पॉजि‍ट‍िव हैं, क्‍योंकि निया एक अच्‍छी को-स्‍टार हैं। बयान सुनकर ये था सरगुन का रिएक्‍शनहमारे सहयोगी 'टाइम्‍स नाउ' से बात करते हुए रवि दुबे ने कहा, 'जब मैं निया का बयान सुना तो मेरा मुंह खुला का खुला रह गया। मुझे न‍िया काफी पसंद है और वह भी यह बात अच्‍छे से जानती है। मैं ही नहीं, सरगुन भी निया को बहुत पसंद करती है। जब हमने वो वीडियो देखा तो हम खूब हंसे, क्‍योंकि मैं और सरगुन अच्‍छे से जानते हैं कि ऐसी बात सिर्फ निया ही कर सकती है।' रवि बोले- इसमें कुछ गलत या बुरा नहींरवि आगे कहते हैं, 'निया ने जो भी कहा है मैं उसे कॉम्‍पलीमेंट मानता हूं। इसमें कुछ गलत या बुरा नहीं है।' बता दें कि 'जमाई 2.0' पॉप्‍युलर टीवी शो 'जमाई राजा' का सीक्‍वल है। इसे ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bGy5Qv
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment