Sunday, February 28, 2021

Movie

टीवी ऐक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बीते दिनों 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में एजाज खान (Eijaz Khan) की प्रॉक्‍सी के रूप में नजर आईं। देवोलीना फिनाले से ठीक पहले इव‍िक्‍ट हो गईं, लेकिन जाते-जाते उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसके बाद फैन्‍स काफी खुश हैं। शो के दौरान देवोलीना ने बताया कि रिलेशनश‍िप में हैं। हालांकि, देवोलीना ने बॉयफ्रेंड के बारे में ज्‍यादा जिक्र नहीं किया। लेकिन अब खबर है कि यदि सब ठीक रहा तो वह अगले साल यानी 2022 में शादी भी कर लेंगी। पब्‍ल‍िक में पर्सनल बातें करना पसंद नहींहमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को दिए एक इंटरव्यू में देवोलीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं। देवोलीना ने बताया, 'बिग बॉस में एंट्री करने से पहले ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने रिश्ते को आगे लेकर जाऊंगी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करती। मेरा मानना है कि रिश्‍ते में आपसी समझ का होना जरूरी है। हम एक-दूसरे के साथ को एंजॉय करते हैं।' ...इसलिए नहीं बताया कौन है बॉयफ्रेंडदेवोलीना से जब उनके बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा 'मैं 'बुरी नजर' जैसी चीजों पर विश्वास करती हूं। यही कारण है कि ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं करूंगी। हां, इतना जरूर कहूंगी कि यदि सब ठीक रहा तो 2022 हमारा वेडिंग ईयर हो सकता है।' 'साथ निभाना साथ‍िया 2' में आ रही हैं नजरबता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ रही हैं। 'बिग बॉस 14' में एजाज खान के प्रॉक्सी बनकर पहुंची देवोलीना ने घर में खूब घमासान किया। अर्शी खान से लेकर रुबीना दिलैक और निक्‍की तंबोली से उनका खूब झगड़ा हुआ। वह फिनाले में जगह नहीं बना पाईं और इस तरह 'बिग बॉस 14' में एजाज खान का सफर भी देवोलीना के साथ खत्‍म हो गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PpsZkp
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment