Friday, February 26, 2021

Movie

ऐसा लगता है कि माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने में कई सारे टैलंट्स हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने खाना बनाने की कला से पत्‍नी को इम्‍प्रेस किया। उन्‍होंने माधुरी के लिए पिज्जा बनाया। यही नहीं, नेने ने इंस्‍टाग्राम पर एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह माधुरी को पिज्‍जा की स्‍लाइस खिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'होममेड पिज्‍जा ऐनीवन? जल्‍द ही मेरे यूट्यूब चैनल पर... आपकी फेवरिट डिश क्‍या है?' यूजर्स के आए ऐसे कॉमेंट्सअब इस पोस्‍ट पर फैंस के काफी लाइक्‍स और कॉमेंट्स आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह... काफी यमी लग रहा है... तो आप अच्‍छे कुक भी हैं। माधुरी जी लकी हैं।' एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, 'आप दोनों को खुश देखना काफी अच्‍छा है। किसी की नजर ना लग जाए।' शादी के बाद माधुरी ने खाना बनाना सीखा इससे पहले एक इंटरव्‍यू के दौरान माधुरी ने कहा था कि वह बचपन में थोड़ा बहुत कुकिंग जानती थीं लेकिन उन्‍हें बाद में इसे और बेहतर करने का मौका नहीं मिला क्‍योंकि वह फिल्‍मों के साथ बिजी हो गईं। ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा था कि उन्‍होंने शादी के बाद खाना बनाना सीखा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dS23ny
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment