'बिग बॉस 14' में पूरे 143 दिनों में कई सारे झगड़े हुए। दोस्त दुश्मन बन गए और दुश्मन दोस्त। लेकिन कविता कौशिक और रुबीना दिलैक का झगड़ा ऐसा रहा, जिसे यादकर आज भी फैन्स निशब्द हो जाते हैं। रुबीना से झगड़े और 'लाफा मारने' की बात कहने के बाद ही कविता अपनी मर्जी से अचानक शो छोड़कर बिग बॉस के घर से बाहर आ गईं। बाद में उनके पति रॉनित बिस्वास के ट्वीट के कारण फिर शो में घमासान मचा। यहां तक कि सलमान खान को दोनों कपल्स की क्लास लगानी पड़ी। लेकिन लगता है कि कविता कौशिक के लिए यह सब बीते जमाने की बात हो गई है। उन्होंने न सिर्फ रुबीना दिलैक को जीत की बधाई दी है, बल्कि गिले-शिकवे भी दूर कर लिए हैं। कविता बोलीं- उन्हें बधाइयां, अब मूव ऑन का टाइमकविता कौशिक को हाल ही मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट किया गया। इस दौरान फोटोग्राफर्स और कैमरापर्सन ने उनसे हल्की-फुल्की बातचीत की। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कविता बताती हैं कि वह अपना एक योग स्कूल खोलने की तैयारी कर रही हैं। जब कविता से पूछा गया कि रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विनर बन चुकी हैं, इस पर क्या कहना चाहेंगी तो कविता ने कहा- उन्हें जीत की बधइयां। शो अब खत्म हो चुका है कि यह उससे बाहर आकर आगे बढ़ने का वक्त है। फिलहाल पार्टी मोड में है रुबीना और अभिनवहालांकि, कविता ने इस दौरान रुबीना या अभिनव शुक्ला के बारे में ज्यादा बात नहीं की। लेकिन उनकी बातों से यह तो साफ दिख रहा है कि वह मन में कोई गिला-शिकवा लेकर नहीं चलना चाहती हैं। दूसरी ओर, शो की विनर बनने के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों पार्टी मोड में चल रहे हैं। कविता और उनके पति रॉनित को लेकर रुबी और अभि के क्या विचार हैं, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है। वैसे, शो के दौरान ही अभिनव शुक्ला ने कहा था कि वह कविता और उनके पति पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे। कविता-अभिनव के पास्ट पर हुआ था हंगामाबता दें कि 'बिग बॉस 14' में कविता कौशिक की दो बार एंट्री हुई। एक बार वह जनता के कम वोटों के कारण, तो दूसरी बार अपनी मर्जी से शो छोड़कर चली गईं। कविता शो के फिनाले एपिसोड में भी नहीं आई थीं। बिग बॉस के घर में कविता और रुबीना का खूब झगड़ा हुआ था। कविता, रुबीना के पति अभिनव शुक्ला को पहले से जानती थीं। दोनों की बीती जिंदगी की कई बातें भी शो के दौरान सामने आईं, जिसके कारण कविता और रुबीना के बीच टकराव बढ़ता चला गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3swFuZu
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment