आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana )और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'दम लगा के हईशा' (Dum Laga Ke Haisha) को 6 साल पूरे हो गए हैं। शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ समाज को सोचने और समझने का नया नजरिया दिया। बल्कि इंडस्ट्री के उस मिथक को भी तोड़ा, जो कहता है कि मोटी लड़कियां फिल्मों में हिट साबित नहीं हो सकतीं। भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म में संध्या का जबरदस्त किरदार निभाया। फिल्म की शूटिंग हरिद्वार में हुई थी। भूमि ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 6 साल बाद हरिद्वार के उसी घर में पहुंची हैं जहां फिल्म की शूटिंग हुई थी। भूमि पेडनेकर ने दिखलाई घर की झलकभूमि पेडनेकर इन दिनों हरिद्वार में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' की शूटिंग कर रही हैं। साल 2015 में हरिद्वार के जिस घर में 'दम लगा के हईशा' शूट हुई थी, वहां फिल्म की टीम ने 30 दिन बिताए थे। भूमि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर छह साल बाद उस घर की झलक दिखलाई है। जहां शुरू हुई थी भूमि के ऐक्टर बनने की कहानीवीडियो में भूमि गंगा किनारे बने इस घर का आंगन, संध्या और प्रेम का कमरा और शिव मंदिर तक सबकुछ का नजारा दिखलाती हैं। भूमि वीडियो में एक जगह कहती हैं कि वह उसी जगह पर खड़ी हैं, जहां उन्होंने फिल्म के लिए पहला शॉट दिया है। यह शॉट एक फोन कॉल का था, जो भूमि और सीमा पहवा के बीच था। भूमि ने बढ़ाया था 27 किलो वजनवीडियो शेयर करते हुए भूमि पेडनेकर लिखती हैं, 'यादों के झरोखे की एक यात्रा, मैं वहां पहुंची जहां से यह सब शुरू हुआ था।' गौरतलब है कि 'विकी डोनर' की सफलता के बाद जहां 'दम लगा के हईशा' ने आयुष्मान खुराना को एक मुकाम दिया, वहीं अपने डेब्यू फिल्म से ही भूमि ने बड़े पर्दे पर एक छाप छोड़ दी। भूमि ने इस फिल्म के लिए 27 किलो वजन बढ़ाया था। इस फिल्म के बाद भूमि ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया। उन्होंने न सिर्फ अपना वजन घटाया, बल्कि एक के बाद एक अलग हटकर फिल्मों से अलग पहचान भी बनाई। आयुष्मान ने भी किया पोस्ट 'दम लगा के हईशा' को 'बेस्ट फीचर फिल्म' का नेशनल अवॉर्ड भी मिला। आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म की सफलता के छह साल का जश्न मनाते हुए फिल्म का एक वीडियो मोंटाज शेयर किया है। उन्होंने दर्शकों के साथ ही फिल्म के मेकर्स का धन्यवाद किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O3mDq2
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment