Saturday, February 27, 2021

Movie

ऐक्टर अजफर रहमान आज पाकिस्तानी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जाना-माना नाम हैं। उन्‍होंने वर्षों की मेहनत के बाद वह मुकाम पाया है जिसका सपना हर कलाकार देखता है। अपने 15 साल के फिल्मी करियर में अजफर कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स का हिस्‍सा रहे और दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। अजफर के घर में बैंकिंग का माहौल था लेकिन उन्‍होंने परिवार की परंपरा के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनका आरोप है कि महिला कलाकारों ने उनका शोषण किया। हाल ही में ऐक्‍टर ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इन चीजों पर खुलकर बात की...

Pakistani Actor Azfar Rehman Opens Up On Harassment By Female Artists: अजफर रहमान पाकिस्‍तान फिल्‍म इंडस्‍ट्री का आज जाना-माना नाम हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने काफी संघर्ष किया है।


पाकिस्तान के मशहूर ऐक्‍टर का सनसनीखेज आरोप- महिला कलाकारों ने किया मेरा शोषण

ऐक्टर अजफर रहमान आज पाकिस्तानी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जाना-माना नाम हैं। उन्‍होंने वर्षों की मेहनत के बाद वह मुकाम पाया है जिसका सपना हर कलाकार देखता है। अपने 15 साल के फिल्मी करियर में अजफर कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स का हिस्‍सा रहे और दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। अजफर के घर में बैंकिंग का माहौल था लेकिन उन्‍होंने परिवार की परंपरा के खिलाफ जाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनका आरोप है कि महिला कलाकारों ने उनका शोषण किया। हाल ही में ऐक्‍टर ने एक इंटरव्‍यू के दौरान इन चीजों पर खुलकर बात की...



पारिवारिक बैकग्राउंड था बिल्‍कुल अलग
पारिवारिक बैकग्राउंड था बिल्‍कुल अलग

अजफर रहमान ने बताया, 'मैं अपने परिवार का सबसे अलग लड़का था। जब आप ऐसे परिवार से आते हों जहां आपके चार भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट हों तो ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना आसान नहीं होता है। आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।'



किरदारों में ढलने के लिए करते थे मेहनत
किरदारों में ढलने के लिए करते थे मेहनत

इंटरव्‍यू में अजफर ने इंडस्ट्री में अपनी सफलता, महिला को-स्टार्स के द्वारा अपने शोषण, #MeToo कैंपेन, कास्टिंग काउच और बॉलिवुड ऑफर्स के बारे में बात की। ऐक्‍टर ने बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी, तब वह अपने किरदारों में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करते थे।'



किताब लिखने की चल रही प्‍लानिंग
किताब लिखने की चल रही प्‍लानिंग

अजफर ने आगे कहा, 'मेरे लिए खुद को ऐसे इंसान में ढालना बहुत मुश्किल था जिसे फिल्म इंडस्ट्री अपना ले। मैं अब अपनी जिंदगी पर एक किताब लिखने की प्लानिंग कर रहा हूं जिसे मैं एक डायरेक्टर को फिल्म के रूप में बनाने के लिए कहूंगा। यह एक बहुत साधारण लड़के की कहानी है जो बड़े सपने देखता है, फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा बनना चाहता है और इसके लिए अलग-अलग रास्ते अपनाता है।'



जीवन में कुछ भी ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए
जीवन में कुछ भी ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए

अजफर के मुताबिक, 'मेरे लिए यह बहुत रोमांचक सफर रहा है। मैंने हमेशा ही अपने आगे आने वाली चीजों को देखा है और एक ही दिशा में कदम बढ़ाए हैं। ऐसा होने पर ही अच्छी चीजें होती हैं। हमें जीवन में कुछ भी बहुत ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। किसी के लिए भी एक कॉम्पिटिशन वह इंसान खुद होना चाहिए। यह सुनने में भले ही बचकाना लगे लेकिन यही सच है।'



काम के लिए गिड़गिड़ाया नहीं
काम के लिए गिड़गिड़ाया नहीं

अजफर ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह कभी भी काम के लिए डायरेक्टर्स के आगे नहीं गिड़गिड़ाए। उन्‍होंने कहा, 'अगर डायरेक्‍टर्स को लगता है कि आपके अंदर काबिलियत है तो वह आपको काम देंगे। मेरा काम सबके सामने है। ऐसा बहुत बार हुआ है जब कई ऐक्टर्स इंडस्ट्री के परिवारों से आए और फेल हो गए।'



काफी समय से हो रहा कास्टिंग काउच
काफी समय से हो रहा कास्टिंग काउच

कास्टिंग काउच पर रहमान ने कहा, 'यह काफी समय से हो रहा है और आनेवाले कई वर्षों तक होता रहेगा। मेरी पोजिशन के लोग भी कुछ पाने के लिए लोगों का शोषण करेंगे जो कि गलत है। जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, तब मुझे भी ऐसे कई 'ऑफर्स' दिए गए थे लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मैंने उन ऑफर्स का जवाब कैसे दिया।'



नहीं करूंगा ऐसा काम
नहीं करूंगा ऐसा काम

अजफर कहते हैं, 'अगर मैं लाखों-करोड़ों लोगों की फैन फॉलोइंग के साथ किसी ऐसी बात को सपॉर्ट करता हूं जो गैर-कानूनी और गलत है तो इसका मतलब होगा कि मैं इन बातों का समर्थन कर रहा हूं। ऐसा मैं कभी नहीं करूंगा।'



किसी के साथ नहीं कर सकते जबरदस्‍ती
किसी के साथ नहीं कर सकते जबरदस्‍ती

#MeToo कैंपेन के बारे में बात करते हुए ऐक्‍टर ने कहा, 'यह बहुत सेंसिटिव टॉपिक है। किसी का भी शोषण नहीं होना चाहिए। सभी को जीने का अधिकार है और हर कोई जैसे जीना चाहता है, वैसे जिए। इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के साथ जबरदस्ती कर सकते हैं। आपकी आपसी सहमति होना जरूरी है। आपके बीच समझ होना जरूरी है।'



फायदे के लिए किया #MeToo का इस्‍तेमाल
फायदे के लिए किया #MeToo का इस्‍तेमाल

अजफर ने बताया कि उनके साथ भी शोषण हो चुका है। उन्‍होंने कहा कि वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं लेकिन वह उन लोगों को भी जानते हैं जो #MeToo कैंपेन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे थे। अजफर ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया पर किसी को लेकर खुलासा करना कितना सच्चा हो सकता है। एक मेल आर्टिस्ट होने के तौर पर कुछ फीमेल आर्टिस्ट्स ने मेरा शोषण किया था। मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं उस बात को नजरअंदाज कर चुका हूं लेकिन महिलाएं हमेशा सही नहीं होती हैं।'



बॉलिवुड में हुए रिजेक्‍ट
बॉलिवुड में हुए रिजेक्‍ट

बॉलिवुड में काम करने को लेकर अजफर रहमान ने बताया, 'मुझे और मेरे कई साथी कलाकारों को सीमा के उस पार काम करने में दिलचस्पी थी। बॉलिवुड के कुछ रोल्स के लिए मुझे ऑडिशन देने के लिए कहा गया था लेकिन मेरे सभी ऑडिशंस को बुरी तरह रिजेक्ट कर दिया गया।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3q3E8DU
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment