Tuesday, March 30, 2021

Movie

सारा अली खान ने अपने नए फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सिंडरेला की तरह दिख रही हैं। सारा ने यह ड्रेस हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान पहनी थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अब शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा को काफी तारीफें मिल रही हैं। सारा की इन तस्वीरों पर उन्हें उनके एक क्लासमेट ने मजेदार कॉमेंट किया है, जिसपर ऐक्ट्रेस ने जवाब भी दिया है। सारा ने अपनी प्रिंसेस वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सिंडरेला स्टोरी'। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हेयर और मेकअप टीम को शुक्रिया कहा है, जिन्होंने उन्हें सिंडरेला वाला लुक देने के लिए काफी मेहनत की है। सारा की इस तस्वीर पर उनके क्लासमेट Orhan Awatramani (कोलंबिया यूनिवर्सिटी में साथ ग्रैजुएशन करने वाले) ने कॉमेंट करते हुए लिखा- आप फिर से कब कद्दू बन रही हैं? जिसपर सारा ने जवाब भी दिया। जिसपर सारा ने सिंडरेला वाली कहानी जोड़ते हुए जवाब दिया- आधी रात के बाद। एक फैन ने कॉमेंट कर सारा अली खान से पूछा है कि आप सभी तस्वीरों में शॉक्ड क्यों दिख रही हैं? बता दें कि सारा अपने कॉलेज के दिनों में काफी गोल मटोल हुआ करती थीं और उनका वजन करीब 95 किलो हुआ करता था। सारा अक्सर अपने बढ़े वजन वाली पुरानी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किया करती हैं और उन दिनों का किस्सा भी खुलकर शेयर कर चुकी हैं। इससे पहले सारा अली खान ने अपने ब्राइडल लुक वाली तस्वीर शेयर की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- शादी का कोई प्रपोजल सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए? सारा अली खान की इस तस्वीर पर भी लोगों ने जमकर उनकी तारीफें कीं। किसी ने लिखा- सदा सुहागन रहो तो किसी ने शाइनिंग, गॉरजस लिखकर उनकी खूबसूरती की तारीफ की।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31yrtyZ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment