Sunday, March 28, 2021

Movie

बॉलीवुड की सदाबहार ऐक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हाल ही 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) रियलिटी शो में बतौर मेहमान बनकर पहुंचीं। उनके साथ हेलन (Helen in Dance Deewane 3) और आशा पारेख (Asha Parekh in Dance Deewane 3) भी थीं। इन तीनों ऐक्ट्रेसेस ने 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था।

हाल ही 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में पहुंचीं वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने वह किस्सा बताया जब एक गुरू ने उन्हें सिर्फ इस कारण डांस सिखाने से मना कर दिया था (guru refused to teach dance to Waheeda Rehman) क्योंकि वह मुसलमान हैं।


मुस्लिम होने के कारण गुरू ने वहीदा रहमान को डांस सिखाने से कर दिया था मना, इस भविष्यवाणी ने बदला सब

बॉलीवुड की सदाबहार ऐक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) हाल ही 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) रियलिटी शो में बतौर मेहमान बनकर पहुंचीं। उनके साथ हेलन (Helen in Dance Deewane 3) और आशा पारेख (Asha Parekh in Dance Deewane 3) भी थीं। इन तीनों ऐक्ट्रेसेस ने 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था।



वहीदा का किस्सा, हैरान रह गईं माधुरी
वहीदा का किस्सा, हैरान रह गईं माधुरी

जहां शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया, वहीं उन तीनों ने बॉलिवुड में अपने सफर के कुछ यादगार किस्से भी सुनाए। वहीदा रहमान ने तो एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर शो की जज माधुरी दीक्षित भी हैरान रह गईं। (फोटो: Twitter@ColorsTV)



गुरु बोले- नहीं सिखा सकता, लड़की मुसलमान है
गुरु बोले- नहीं सिखा सकता, लड़की मुसलमान है

वहीदा रहमान ने बताया कि वह एक गुरू से भरतनाट्यम सीखना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने यह कहकर सिखाने से मना कर दिया कि वह मुसलमान हैं। वहीदा बोलीं, 'जब मैं चेन्नै में थी तो भरतनाट्यम सीखना चाह रही थी। मैंने जिस गुरू को ढूंढा वह बहुत मशहूर थे। मेरे एक दोस्त थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे इन्हीं से भरतनाट्यम सीखना है। गुरू ने कहा, 'नहीं मैं इनको नहीं सिखा सकता क्योंकि लड़की मुसलमान है।' जब उनसे पूछा कि इससे क्या ताल्लुक है कि लड़की मुसलमान है या क्रिस्चन है या हिंदू? यह क्या मतलब?' तब गुरू बोले, 'नहीं, वह अपने भाव जो होते हैं जैसे कि पदम, वर्णम, वह नहीं कर पाएगी।' (फोटो: Instagram@colorstv)



बनवानी पड़ी कुंडली, इस भविष्यवाणी से बदला सब
बनवानी पड़ी कुंडली, इस भविष्यवाणी से बदला सब

वहीदा रहमान आगे बोली, 'मैंने बहुत जिद की। मेरी मम्मी के दोस्त थे, मैं उन्हें उनके पास भेजती रही तो गुरू बोले, 'अच्छा उसकी कुंडली ले आओ। तो हमने कहा कि हम लोगों में कुंडली बनाते नहीं हैं। कोई कुंडली नहीं है। तो गुरू बोले, 'अच्छा? यह तो बड़ी प्रॉब्लम है। अच्छा फिर उनकी डेट ऑफ बर्थ बताओ। मैं खुद कुंडली बनाता हूं। उन्होंने कुंडली बनाई और बोले, 'अरे, यह तो बड़े ताज्जुब की बात है। यह कुंडली दिखाती है कि यह मेरी आखिरी और सबसे अच्छी स्टूडेंट होगी।'



ऐक्टिंग ही नहीं डांस से भी सबको चौंकाया
ऐक्टिंग ही नहीं डांस से भी सबको चौंकाया

वहीदा रहमान न सिर्फ एक उम्दा ऐक्ट्रेस रही हैं, बल्कि कमाल की डांसर भी हैं। 1950 से लेकर 60 और 70 के दशक में उन्होंने अपनी ऐक्टिंग और डांस की धमक से सबको हैरान कर दिया था। बचपन में ही वहीदा रहमान और उनकी बहनों ने भरतनाट्यम में ट्रेनिंग ली थी। चूंकि वह अच्छी डांसर थीं, इसलिए बॉलिवुड के दरवाजे भी उनके लिए खुल गए। (फोटो: Twitter@bollyaesthetics)



डॉक्टर बनना था, इस मजबूरी से फिल्मों में आईं
डॉक्टर बनना था, इस मजबूरी से फिल्मों में आईं

वहीदा रहमान कभी भी ऐक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। डांस का शौक था, इसलिए डांस सीखा। उनका सपना तो डॉक्टर बनने का था, लेकिन 1951 में जब वहीदा रहमान के पिता का देहांत हुआ तो परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा। मां भी बीमार थी। इसलिए परिवार को संभालने और मां के इलाज के लिए वहीदा रहमान ने अपना डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दिया और फिर फिल्मों में आ गईं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QA2Hw7
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment