बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में एक दिलचस्प खुलासा किया है। अपनी फिल्म 'पगलैट' (Pagglait) को प्रमोट करने आईं सान्या ने बताया कि जज धर्मेश येलांडे (Dharmesh Yelande) ने उन्हें 6 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था। सान्या ने बताया कि वह एक डांस कंपीटिशन में हिस्सा लेने पहुंची थीं और धर्मेश वहां भी जज थे। सान्या के इस खुलासे पर जहां सभी लोग चौंक गए, वहीं धर्मेश की आंखें भी खुली की खुली रह गईं। सान्या के खुलासे से चौंक के राघव जुयाल'कलर्स टीवी' ने 'डांस दीवाने 3' का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है, जिसमें सान्या 'पगलैट' फिल्म को प्रमोट करने के लिए स्टेज पर आती हैं। वह फिल्म के गाने पर डांस करती हैं। इसके बाद जब शो के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने उन्हें माइक धमाते हैं तो सान्या बताती हैं कि 6 साल पहले वह इसी स्टूडियो में एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेने आई थीं, लेकिन तब जज धर्मेश येलांडे ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। सान्या की बात सुनकर सबसे पहले राघव चौंकते हुए कहते हैं, 'अरे यार...' सान्या बोली- आपकी वजह से मेरा नहीं हुआ धर्मेश सरसान्या मल्होत्रा आगे बताती हैं, ‘मुझे याद है। रात के 1 बज गए थे। मैं वहां से फ्री हुई थी। मैंने अपनी फ्रेंड को फोन किया और कहा कि मेरा नहीं हुआ है। मैं ऑडिशन पास नहीं कर पाई थी। आप भी वहां से धर्मेश सर। मैं आपकी वजह से (हंसते) हुए ऑडिशन पास नहीं कर पाई थी। लेकिन अब मैं यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हूं।' इस पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी दंग रह जाती हैं। जबकि शो के दूसरे जज तुषार कालिया (Tushar Kalia) कहते हैं, 'आपको थैंक यू बोलना चाहिए था।' धर्मेश बोले- आप बहुत कुछ सीखकर गईं सान्या की बातें सुनकर जहां धर्मेश भी चौंक गए, वहीं उन्होंने सान्या को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। धर्मेश ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप तब यहां से बहुत कुछ सीखकर गईं और आज यहां हमारे सामने हैं। धर्मेश ने कहा कि सान्या एक इंस्पिरेशन है, जो रिजेक्शन का सामना करने के बाद आगे बढ़ी हैं।’ 'डीआईडी' के बाद चमकी धर्मेश येलांडे की किस्मतधर्मेश येलांडे टीवी पर सबसे पहले 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। इसके बाद धर्मेश, मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'souza) की टीम में शामिल हो गए। धर्मेश ने इसके बाद जहां एक ओर कई डांस रियलिटी शो को जज किया, कंटेस्टेंट के मेंटॉर बने, वहीं वह 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर 3डी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए। इन फिल्मों के बूते सान्या ने मचाया है धमाल दूसरी ओर, आमिर खान के साथ 'दंगल' में छाने वाली सान्या मल्होत्रा ने काफी कम समय में बॉलिवुड में नाम कमाया है। 'बधाई हो', 'पटाखा', 'लूडो', 'शकुंतला देवी' और 'फोटोग्राफ' जैसी चुनिंदा और लीक से हटकर फिल्में करने के बाद अब ‘पगलैट’ में छाप छोड़ रही हैं। सान्या की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। फिल्म में सान्या का किरदार एक ऐसी लड़की का है, जिसे अपने पति के निधन से दुख नहीं है। हालांकि, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह फिल्म दुख जाहिर करने के पारंपरिक तरीकों से लेकर महिलाओं को लेकर समाज और परिवार के दबाव पर भी चोट करती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cxEpeF
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment