Sunday, March 28, 2021

Movie

रंग, खुश‍ियां और प्‍यार बांटने के उत्‍सव होली (Holi 2021) पर सोमवार को पूरा भारत खुश‍ियों से झूम रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ हमारे सिलेब्रिटीज भी जमकर मस्‍ती कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है, तो कोई गा रहा है। 'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी इस होली पर खासे रोमांटिक दिख रहे हैं। उन्‍होंने दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ होली पर कुछ बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। जबकि अली गोनी (Aly Goni) और जैस्‍म‍िन भसीन (Jasmin Bhasin) भी होली पार्टी में 'लहू मुंह लग गया' पर थ‍िरक रहे हैं।

होली 2021 (Holi 2021) के मौके पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जहां अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ रोमांटिक हो गए हैं, वहीं अली गोनी (Aly Goni) और जैस्‍म‍िन भसीन (Jasmin Bhasin) की होली पार्टी का वीडियो (Holi Party) सामने आया है। इसमें लव बर्ड्स की मस्‍ती देखने लायक है।


Holi पर दिशा परमार संग रोमांटिक हुए राहुल वैद्य, Aly-Jasmin के 'लहू मुंह लग गया'

रंग, खुश‍ियां और प्‍यार बांटने के उत्‍सव होली (Holi 2021) पर सोमवार को पूरा भारत खुश‍ियों से झूम रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ हमारे सिलेब्रिटीज भी जमकर मस्‍ती कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है, तो कोई गा रहा है। 'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी इस होली पर खासे रोमांटिक दिख रहे हैं। उन्‍होंने दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ होली पर कुछ बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। जबकि अली गोनी (Aly Goni) और जैस्‍म‍िन भसीन (Jasmin Bhasin) भी होली पार्टी में 'लहू मुंह लग गया' पर थ‍िरक रहे हैं।



राहुल ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए फोटोज
राहुल ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए फोटोज

राहुल वैद्य ने इंस्‍टाग्राम पर दिशा के साथ अपनी पांच तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें दिशा और राहुल सफेद कपड़ों में लाल-पीले, हरे-नीले गुलाल से रंगे हुए हैं। किसी तस्‍वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं तो किसी में राहुल दिशा को किस कर रहे हैं।



'मेरी और मेरी वाली की तरफ से शुभकामनाएं'
'मेरी और मेरी वाली की तरफ से शुभकामनाएं'

राहुल वैद्य ने फोटोज पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, 'आप सभी को मेरी तरफ से और मेरी वाली की तरफ से होली की शुभकामनाएं। घर पर रहें और सुरक्ष‍ित रहें। अपने परिवार के साथ होली मनाएं और मिठाई खाना न भूलें।'



अली-जैस्‍म‍िन का सेलिब्रेशन वीडियो आया सामने
अली-जैस्‍म‍िन का सेलिब्रेशन वीडियो आया सामने

दूसरी ओर, जैस्‍म‍िन भसीन और अली गोनी के होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों रंग में सराबोर हैं और पार्टी कर रहे हैं। अली और जैस्‍म‍िन वीडियो में फैंस को होली की बधाइयां दे रहे हैं। जबकि इसी वीडियो के पहले हिस्‍से में जैस्‍म‍िन 'लहू मुंह लग गया' सॉन्‍ग पर लिप्‍स‍िंग कर रही हैं।



राहुल-दिशा जल्‍द करने वाले हैं शादी
राहुल-दिशा जल्‍द करने वाले हैं शादी

राहुल वैद्य और दिशा परमार जल्‍द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जैसा कि राहुल ने पहले ही बताया है कि दोनों की फैमिली तैयारियों में जुटी हुई है।



'बिग बॉस 14' में राहुल ने किया था प्रपोज
'बिग बॉस 14' में राहुल ने किया था प्रपोज

राहुल वैद्य और दिशा पर‍मार लंबे समय से दोस्‍त रहे हैं। बीते दिनों 'बिग बॉस 14' में ही राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नैशनल टीवी पर शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों की जोड़ी फैन्‍स को भी बहुत पसंद है।



'बिग बॉस' ने बदली राहुल की जिंदगी
'बिग बॉस' ने बदली राहुल की जिंदगी

'बिग बॉस 14' में राहुल वैद्य फर्स्‍ट रनरअप रहे, जबकि रुबीना दिलैक शो की विनर बनीं। बिग बॉस के घर में ही राहुल वैद्य और अली गोनी में जिगरी वाली यारी हुई, जो घर के बाहर भी जारी है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31FR0GN
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment