Tuesday, March 30, 2021

Movie

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) जहां भी जाते हैं, वहां उनसे एक ही सवाल किया जाता है कि वो शादी ( Aly Goni wedding) कब कर रहे हैं। दोनों जवाब देते-देते भी थक चुके हैं, पर फैन्स हैं कि मानने को राजी ही नहीं। पपराजी भी जैस्मिन और अली से शादी को लेकर ही सवाल पूछते रहते हैं। हाल ही फिर से ऐसा ही हुआ जब जैस्मिन को सलून (Jasmin spotted at salon) के बाहर देखा है। पपराजी ने जैस्मिन को देखते ही घेर लिया और उनसे कहा कि वह अपना शादी का प्लान बता ही दें। जैस्मिन, पपराजी के कहने पर रुक गईं। पहले तो उन्होंने कैमरों को पोज दिए और फिर शादी के सवाल के जवाब में बोलीं, 'अभी तो पॉसिबल ही नहीं है। अभी तो हमारी कोई बात नहीं चल रही है। अभी तो नया-नया प्यार हुआ है।' पढ़ें: बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन 'बिग बॉस 14' (Jasmin, in ) में नजर आए थे। पहले सिर्फ जैस्मिन ही शो का हिस्सा थीं, लेकिन बाद में अली, जैस्मिन को सपॉर्ट करने बिग बॉस के घर पहुंचे और कंटेस्टेंट बनकर खेले। वह 'बिग बॉस 14' में टॉप-5 में पहुंचे थे। शो के अंदर ही जैस्मिन और अली ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। तब जैस्मिन ने बताया था कि वह अली को 3 साल से डेट कर रही हैं। 'बिग बॉस 14' खत्म होने के बाद जैस्मिन भसीन, अली गोनी और उनकी फैमिली के साथ हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घूमने भी गईं। हाल ही दोनों टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' में नजर आए थे, जो हिट रहा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m6pfQQ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment