बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) की जज माधुरी दीक्षित मालदीव (Madhuri Dixit Nene Maldives Vacation) पहुंच गई हैं। माधुरी ने इंस्टाग्राम पर प्रिंटेड टॉप और ब्लू कलर की डेनिम शॉर्ट में अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैन्स दीवाने हुए जा रहे हैं। माधुरी ऐसे समय मालदीव गई हैं, जब उनके टीवी शो 'डांस दीवाने 3' के 18 क्रू मेंबर्स कोविड-19 पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इस कारण शो के सेट पर डर का माहौल है। जबकि अब अगले एपिसोड्स की शूटिंग एक हफ्ते बाद होनी है। चैनल वालों ने भी की पुष्टिबुधवार को ही यह खबर आई कि रियलिटी शो के 18 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए हैं, जिसके बाद आनन-फानन में सभी संक्रमित मेंबर्स को रिप्लेस कर दिया गया है। कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने भी इस खबर की पुष्टि की है। चैनल ने अपने बयान में कहा कि शो के कुछ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक उपाध्याय ने भी इस बाबत जानकारी दी। अब 5 अप्रैल को होगी शो की शूटिंगअशोक उपाध्याय ने कहा, 'यह बहुत ही दुख की बात है। हम प्रार्थना करते हैं कि जो भी लोग कोरोना की चपेट में आए हैं वो सभी जल्द ठीक हो जाएं। यह शो हमेशा की अपनी कास्ट और क्रू के साथ शूट शुरू होने से पहले ही टेस्ट कर लेता है, जिस वजह से टीम के पास नए क्रू मेंबर्स को लेने के लिए वक्त मिल गया। अब इस शो का अगला शूट 5 अप्रैल को है और तब दोबारा एक प्री-टेस्ट किया जाएगा। सेट पर सिर्फ उन्हीं लोगों को आने की इजाजत मिलेगी जो कोविड-नेगेटिव होंगे। कोविड नेगेटिव लोगों के साथ भी वही प्रोसेस फॉलो किया जाएगा।' आशा पारेख, वहदा रहमान, हेलन को लेकर बढ़ी चिंताचिंता की बात यह है कि इस वीकेंड 'डांस दीवाने 3' में बीते जमाने की मशहूर हिरोइनें, आशा पारेख, हेलन और वहीदा रहमान नजर आई थीं। उनके अलावा शो में प्रेम चोपड़ा और रंजीत भी मेहमान बनकर पहुंचे थे। ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QT3HvD
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment