सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने होली के मौके पर अपने फैन्स को डांस वीडियो के साथ शुभकामनाएं दी हैं। 'भाबीजी घर पर हैं' फेम सौम्या होली पर 'राधा' (Radha) बनी हैं। उन्होंने 'मोहे रंग दो लाल' (Mohe Rang Do Laal) गाने पर जबरदस्त डांस किया है।
टीवी ऐक्ट्रेस और 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain)फेम सौम्या टंडन (Saumya Tandon) पर होली का रंग अलग की अंदाज में चढ़ा है। 'अनिता भाभी' होली के मौके पर 'राधा' (Radha) बनकर खूब नाची हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो (Holi Dance Video) शेयर किया है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण के पॉप्युलर सॉन्ग 'मोहे रंग दो लाल' (Mohe Rang Do Laal) पर अपनी अदाएं दिखा रही हैं। सौम्या के डांस मूव्स देख फैन्स के लिए भी होली का उत्साह दोगुना हो गया है।
इंस्टग्राम पर डांस वीडियो संग होली की शुभकामनाएं
सौम्या ने डांस वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को होली शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी होली। मेरे डांस वीडियो 'मोहे रंग को लाल' की एक झलक।'
'राधा' बनने के लिए सौम्या ने की खूब तैयारी
वीडियो में सौम्या व्हाइट कलर की लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने 'राधा' का रूप धरने के लिए फ्लोरल जूलरी को चुना है। सौम्या बीते कई दिनों से अपने इस राधा वाले लुक की तैयारी कर रही थीं। वह इसके लिए काफी एक्साइटेड भी थीं। सौम्या ने इससे पहले इस डांस वीडियो का एक टीजर भी पोस्ट किया था।
'राधा' बनीं तो याद आ गया बचपन
सौम्या ने 'राधा' लुक में अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। वह लिखती हैं, 'राधा की तरह महसूस कर रही हूं।' सौम्या ने इसके साथ ही अपने बचपन की एक प्यारी याद भी साझा की है। वह बताती हैं कि कैसे उनकी नानी मां उन्हें बचपन में राधा की तरह सजाती थीं।
नानी और बचपन को मिस कर रही हैं सौम्या
सौम्या लिखती हैं, 'मुझे याद है, जब मैं बच्ची थी। मेरी नानी मुझे फ्लोरल जूलरी के साथ राधा की तरह सजाती थीं। होली के मौके पर राधा बन रही हूं और अपनी नानी मां को मिस कर रही हूं।'
बीते साल छोड़ दिया 'भाबीजी घर पर हैं' शो
वर्कफ्रंट की बात करें तो सौम्या टंडन ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो छोड़ दिया है। उनकी जगह शो में नेहा पेंडसे अब 'अनिता भाभी' के किरदार में नजर आ रही हैं। बीते साल अगस्त महीने में सौम्या ने शो छोड़ने का फैसला किया था। वह करीब 5 साल तक शो का हिस्सा रहीं और खूब सुर्खियां बटोरीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ctcDjw
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment