Saturday, May 1, 2021

Movie

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का 52 साल की उम्र में शुक्रवार (30 अप्रैल) को निधन हो गया। बिक्रमजीत कंवरपाल भले ही आर्मी (Major Bikramjeet Kanwarpal) में थे, लेकिन बचपन से ही उन्हें ऐक्टिंग का शौक था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बिक्रमजीत कंवरपाल फिल्मों आए।

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के पॉप्युलर ऐक्टर और पूर्व मेजर बिक्रमजीत कंवरवाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना के कारण निधन (Bikramjeet Kanwarpal dies due to corona) हो गया है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। (Photos: Instagram@bikramjeetkanwarpal)


आर्मी में मेजर थे ऐक्टर Bikramjeet Kanwarpal, रिटायरमेंट के बाद ली थी फिल्‍मों और सीरियल्‍स में एंट्री

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का 52 साल की उम्र में शुक्रवार (30 अप्रैल) को निधन हो गया। बिक्रमजीत कंवरपाल भले ही आर्मी (Major Bikramjeet Kanwarpal) में थे, लेकिन बचपन से ही उन्हें ऐक्टिंग का शौक था। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए बिक्रमजीत कंवरपाल फिल्मों आए।



पिता भी थे सेना में अफसर, मिला था कीर्ति चक्र
पिता भी थे सेना में अफसर, मिला था कीर्ति चक्र

बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म 29 अगस्त 1968 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ था। उनके पिता द्वारका नाथ कंवरपाल भारतीय सेना में अफसर थे। 1963 में बिक्रमजीत कंवरपाल के पिता को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।



1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए बिक्रमजीत
1989 में भारतीय सेना में शामिल हुए बिक्रमजीत

पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ही बिक्रमजीत कंवरवाल ने भारतीय सेना में जाने का फैसला किया। 1989 में बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय सेना में शामिल हो गए। 12-13 साल के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2002 में भारतीय सेना से मेजर के पद से रिटायर हो गए।



आर्मी से रिटायर होने के बाद फिल्मों में डेब्यूू
आर्मी से रिटायर होने के बाद फिल्मों में डेब्यूू

रिटायरमेंट के बाद बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने ऐक्टर के बनने के सपने को पूरा करने की ठानी और 2003 में यह सपना पूरा हो भी गया। 2003 में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया।



इन फिल्मों में दिखे बिक्रमजीत कंवरपाल
इन फिल्मों में दिखे बिक्रमजीत कंवरपाल

बिक्रमजीत कंवरपाल ने अपने 1 दशक से भी लंबे ऐक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया जिनमें, 'पाप', 'पेज 3', 'कॉर्पोरेट', 'क्या लव स्टोरी है', 'हाइजैक', 'रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द इयर', 'अतिथि तुम कब जाओगे?', 'आरक्षण', 'मर्डर 2' 'जोकर', जब तक है जान', 'शौर्य', 'हीरोइन', 'हेट स्टोरी 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।



इन TV शोज का हिस्सा रहे बिक्रमजीत
इन TV शोज का हिस्सा रहे बिक्रमजीत

बिक्रमजीत कंवरपाल ने छोटे पर्दे पर भी अपना कमाल दिखाया। वह अनिल कपूर की सीरीज '24' के अलावा 'किस्मत', 'नमक हराम', 'सिंपल सपने', 'मेरे रंग में रंगने वाली', 'अदालत', 'नीली छतरी वाले', 'दीया और बाती हम', 'सियासत', 'कसम तेरे प्यार की', 'ये है चाहतें', 'दिल ही तो है', 'तेनाली राम' और 'स्पेशल OPS' में नजर आए।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aRrNxK
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment