हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज '' में 16वीं सदी का एक ऐसा काल्पनिक राज्य दिखाया गया है, जहां का राजा बेहद सनकी और सेक्स अडिक्ट है। इस राज्य में औरतों के लिए कोई अधिकार नहीं हैं। सीरीज में , , , शाहीर शेख, पॉलोमी दास, अनंत जोशी और फ्लोरा सैनी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। कहानी: 'पौरषपुर' राज्य में राजा भद्र प्रताप सिंह (अन्नू कपूर) का शासन चलता है। भद्र प्रताप सिंह ने राज्य में ऐसे नियम बना रखे हैं जिनमें महिलाओं के कोई अधिकार नहीं हैं और उन्हें केवल एक वस्तु की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ये नियम इतने सख्त हैं कि अगर कोई भी महिला इनको तोड़ती है तो उसे उसके परिवार के ही किसी व्यक्ति के हाथों मौत की सजा दिलाई जाती है। इस राज्य में महिलाएं एक तरह से गुलाम की तरह हैं जिसमें पति की मौत पर, किसी पर-पुरुष से संबंध रखने पर या पति की गैर-हाजिरी में प्राइवेट पार्ट पर ताला लगाना होता है। भद्र प्रताप सिंह एक सेक्स अडिक्ट सनकी राजा है जिसकी पहली रानी महारानी मीरावती (शिल्पा शिंदे) राजा की हवस को पूरा करने के लिए नई-नई रानियों का इंतजाम करती है। हालांकि राजा की कोई भी नई रानी महल में नहीं टिकती हैं और शादी के अगले ही दिन रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है। राज्य में एक किन्नर है बोरिस (मिलिंद सोमन) जो अकेला ऐसा शख्स है जिसकी मौजूदगी से राजा परेशान हो जाता है। आखिर बोरिस में ऐसा क्या है जिससे राजा परेशान हो जाता है। क्या राजा की रानियों के गायब होने में बोरिस का हाथ है? राजा के राज्य और राज महल में क्या साजिशें चल रही हैं, इसी की कहानी है 'पौरषपुर'। रिव्यू: कुल 7 एपिसोड की इस वेब सीरीज का कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन इसे ठीक से ट्रीट नहीं किया गया है। कहानी, डायरेक्शन और डायलॉग्स आपको बिल्कुल भी आकर्षित नहीं करते हैं। सीरीज देखते हुए आपको लगेगा कि डायरेक्टर शचीन्द्र वत्स इसे 'कामसूत्र' जैसी एरोटिक ड्रामा सीरीज बनाना चाहते होंगे लेकिन उसी में वह कन्फ्यूज लगते हैं। फिल्म के सीन भी आपको आकर्षित नहीं करते हैं और डायरेक्टर ने अच्छे कलाकारों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है। मिलिंद सोमन की सीरीज में प्रजेंस अच्छी है। अपनी बेहतरीन बॉडी लैंग्वेज से मिलिंद बोरिस के किरदार में जान डाल देते हैं। अन्नू कपूर और शिल्पा शिंदे ने अपने किरदार अच्छे से निभाए हैं लेकिन लचर कहानी, ढीला डायरेक्शन और बेकार डायलॉग्स के कारण इन कलाकारों की ऐक्टिंग बेकार चली जाती है। फिल्म के बाकी कलाकारों के किरदारों को गहराई ही नहीं दी गई है। शाहीर शेख 'पौरषपुर' में वीर सिंह के किरदार में हैं लेकिन वह पूरी सीरीज में 2 ही सीन में दिखाई देते हैं। हालांकि सीरीज के आखिर में आपको पता चल जाता है कि सीरीज के दूसरे सीजन में यही वीर सिंह का किरदार कहानी का मुख्य बिंदु होगा। क्यों देखें: मिलिंद सोमन और अन्नू कपूर के फैन हैं तो देख सकते हैं। नहीं भी देखेंगे तो फर्क नहीं पड़ेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JAy1I0
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment