'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट अपनी क्यूटनेस से तगड़ी फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं। इस सीजन में भी लोग उनको मिस कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैन्स शहनाज के पुराने वीडियोज खोज-खोजकर देख रहे हैं। रीसेंटली शहनाज की फीलिंग पर यशराज मुखाते ने एक वीडियो बनाया था- 'तुहाड्डा कुत्ता टॉमी'। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पॉप्युलर है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि इस वीडियो के आने के बाद दर्शकों 'बिग-बॉस 13' के पुराने क्लिप्स फिर से वायरल करने शुरू कर दिए हैं। शहनाज ने दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन यशराज मुखाते वहीं हैं जिन्होंने 'रसोड़े में कौन था' हिट करवाया था। अब दर्शकों को इस बार 'बिग बॉस' इतना बोरिंग लग रहा है कि वे सिडनाज की नोकझोंक मिस करने लगे हैं। यूट्यूब पर शहनाज के पुराने वीडियो खूब देखे जा रहे हैं। शहनाज गिल को बीते सीजन में उनकी वजन के लिए टोका जाता था। हालांकि अब वह उन्होंने काफी वजन कम कर लिया है और पहले से भी ज्यादा क्यूट दिखने लगी हैं। आज भी कायम है सिड-नाज की दोस्ती शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती उस सीजन में खूब सुर्खियों में रहती थी। अब दोनों कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम कर रहे हैं। रीसेंटली वह सिद्धार्थ के साथ गोवा गई थीं, वहां से वापस आ चुकी हैं। शहनाज अपने फैन्स से भी बहुत प्यार करती हैं और उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ी रहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n96oDB
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment