बॉलिवुड में इवेंट और एयरपोर्ट पर अक्सर सिलेब्रिटीज स्पॉट होते रहते हैं। इस दौरान अक्सर पपराजी उनकी तस्वीरें लेते हैं और पोज करने को कहते हैं। हालांकि अब के साए के बाद सिलेब्रिटीज पहले से ज्यादा सजग हो गए हैं और फटॉग्रफर्स को उतारकर पोज नहीं दे रहे हैं। हाल में ऐसा ही ने कहा है। पपराजी उनसे बिना मास्क के पोज देने को कहते रहे मगर उन्होंने मास्क नहीं उतारा। दरअसल हाल में परिणीति चोपड़ा और सारा अली खान को अलग-अलग जगहों पर मास्क लगाए स्पॉट किया गया। पपराजी के सामने दोनों ने ही मास्क उतारने से इनकार कर दिया। सारा अली खान ने अपने फैन्स के साथ कुछ सेल्फी जरूर क्लिक कीं लेकिन पपराजी को बिना मास्क के तस्वीरें देने की इजाजत नहीं दी। यहां तक कि जब सारा अपनी कार में भी पहुंच गईं तो उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया। देखें, : वैसे बता दें कि इससे पहले करीना कपूर भी अपने टॉक शो की शूटिंग के बाद स्पॉट की गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था। करीना के अलावा हाल में कोरोना वायरस से जंग जीत चुकीं कृति सैनन भी एयरपोर्ट पर देखी गई थीं लेकिन उन्होंने मास्क उतारने से इनकार कर दिया था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वरुण धवन, रकुलप्रीत, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं इसलिए अब सिलेब्स कुछ ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3obqEpp
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment