'Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein' Neil Bhatt-Aishwarya Sharma fairytale love story: टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भले ही एक्स-लवर्स का रोल प्ले कर रहे हैं, लेकिन रियल लाइफ में दोनों ने एक-दूसरे को अपना हमसफर चुन लिया है। इनकी लव स्टोरी भी बड़ी ही मजेदार है।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने 27 जनवरी को सगाई कर ली और इंस्टाग्राम पर रोका की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्होंने फैन्स को चौंका दिया। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा रिलेशनशिप में हैं, यह बात जानकर जहां फैन्स खुश होने के साथ-साथ थोड़े हैरान हो गए, वहीं इससे ज्यादा हैरान तो इनकी लव स्टोरी करती है। (Photos: Instagram@bhatt_neil/@aisharma812)
अक्टबूर 2020 में शो लॉन्च, सितंबर में प्यार
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' 5 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और उसी शो की शूटिंग के दौरान नील और ऐश्वर्या एक-दूसरे के करीब आ गए। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नील ने बताया, 'हम सितंबर 2020 से एक साथ शूटिंग कर रहे थे। हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता था और फिर हम दोस्त बन गए। हमारी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। हम शुरुआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे। एक लंबे समय तक का रिलेशन चाहते थे। यह कभी कम समय के लिए नहीं था।'
ऐसा रिश्ता चाहते थे नील भट्ट और ऐश्वर्या
नील भट्ट ने आगे बताया, 'हमने एक-दूसरे को कभी डेट पर ले जाने के लिए नहीं पूछा। पर धीरे-धीरे अहसास हुआ कि हमारे बीच कुछ तो है। लेकिन हम चाहते थे कि उसे लेकर हम गंभीर हों। बजाय यह बोलने के कि मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं, क्या तुम भी ऐसा सोचते या सोचती हो?, सोच यह थी कि हम चीजों को आगे कैसे लेकर जाएं।
ऐश्वर्या की इस खूबी पर मर-मिटे थे नील भट्ट
नील भट्ट से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या शर्मा की किस क्वॉलिटी पर वह फिदा हुए तो वह बोले, 'वह काम को लेकर समर्पित हैं पर साथ ही बहुत मस्ती भी करती हैं। मैं भी कुछ इसी तरह का इंसान हूं। मैं पागलपन भी करता हूं और साथ ही काम को लेकर फोकस्ड भी हूं। हमारी दोनों की एक जैसी आदतें हैं। हम दोनों ही डांसर हैं और डांस करना बहुत पसंद है। वैसे भी यह सब तालमेल, प्यार और दोनों के बीच आपसी समझ की बात है और यही सब प्यार है।'
इसी साल शादी करेंगे नील और ऐश्वर्या
शादी के बारे में पूछे जाने पर नील भट्ट ने कहा कि वह और ऐश्वर्या इसी साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं और सही वक्त पर तारीख भी अनाउंस कर देंगे।
नील ने बताई क्या है ऐश्वर्या संग रिश्ते की खूबी
नील भट्ट ने आगे कहा कि वह और ऐश्वर्या घंटों तक किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते हैं और यही उनके रिलेशनशिप की खूबी है। वह बोले, 'सबसे अच्छी बात है कि हम काम को लेकर बात नहीं करते। रोज सेट पर हम साथ में काम करते ही हैं तो उस बारे में बात करने की जरूरत ही नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत ही सहज और फ्री महसूस करते हैं। हमारी बातें इन बातों से परे हैं, जैसे आज क्या सीन है, कब फ्री होगे? कहां जाना है? हम बाहर न भी जाएं तो भी सही है। बस काउच पर बैठ बातें भी करते रहें तो भी मजा आता है। गुड लुक्स हमेशा कायम नहीं रहती हैं, लेकिन अच्छी बातें हमेशा रहती हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3t1Gq9p
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment