Friday, January 1, 2021

Movie

आयुष्मान खुराना बॉलिवुड के उन बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी ऐक्टिंग के बल पर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। नए साल पर आयुष्मान खुराना ने बताया कि साल 2021 में वह अपने फैन्स के लिए क्या खास लेकर आनेवाले हैं। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने अपने फिल्मी करियर को लेकर काफी बातें कही हैं। साल 2021 को लेकर बातें करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी थोड़े रिलैक्स हुए कि साल 2020 गुजर गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीता हुआ साल हमें बड़ी सीख देकर गया है। आयुष्मान ने कहा, 'हमें बहु ज्यादा पाने के लालच से अपना कदम पीछे करना होगा। हमें यह सोचने-समझने की जरूरत है कि हमारी प्रायॉरिटीज़ क्या है। कौन सी छोटी चीज़ हमें खुशी दे सकती है और कौन सी चीज हमें इंसान बना सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम सबने इस बात का एहसास कर लिया है कि हम सभी एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं और एक व्यक्ति जो कुछ भी करता है उसका असर सभी पर पड़ता है।' उन्होंने इस बातचीत में कहा कि यही सीख लेकर वह साल 2021 में प्रवेश कर रहे हैं। बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों के फेवरेट आर्टिस्ट हैं आयुष्मान खुराना। उन्होंने इस इंटरव्यू में खुलकर बताया कि साल 2021 में वह अपने फैन्स के लिए क्या-क्या लेकर आनेवाले हैं। आयुष्मान ने कहा, 'हम सभी एंटरटेनर हैं और इससे बड़ी और खुशी नहीं हो सकती कि लोग एक बार फिर से सिनेमा को इंजॉय करना शुरू करेंगे। थिएटर्स एक ऐसा जादुई प्लेस है, जो हमें एक अलग दुनिया में ले जाता है, हमें प्रेरित करता है, हमें अलग-अलग मुद्दों पर विचार करने के लिए मजबूर करता है, हमें खुशियों का एहसास दिलाता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमारी इंडस्ट्री 2021 में एक शानदार साल का अनुभव देगी। साल 2021 में मेरी तीन फिल्में रिलीज़ होनी हैं, जिनमें 'जंगली पिक्चर्स' की 'डॉक्टर जी', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के अलावा एक और प्रॉजेक्ट है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्में लोगों को थिएटर्स तक ले आएंगी। मुझे यकीन है कि चीजें धीरे-धीरे नए साल में बेहतर होंगी और उम्मीद करता हूं कि मैं अपने देश के लोगों को पूरे साल अपनी फिल्मों से एंटरटेन कर पाऊंगा। मुझे यकीन है कि पेंडेमिक के बाद लोग अपनी-अपनी फैमिली के साथ घरों से निकलेंगे अपनी लाइफ के पलों को फिर से उसी तरह से सेलिब्रेट कर पाएंगे जैसा Covid-19 से पहले था।' ऐसे में आयुष्मान चाहते हैं कि वे अपने फैन्स के लिए ऐसा कॉन्टेंट लेकर आएं जिसे वे इंजॉय करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n60J1f
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment