शाहिद कपूर आज 25 फरवरी को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शाहिद के दिल के सबसे करीब रहने वालों में से एक भाई ईशान खट्टर ने उन्हें विश करते हुए बचपन वाली तस्वीर शेयर की है। ईशान खट्टर ने कोलाज शेयर किया है, जिसमें एक साइड में शाहिद की गोद में नजर आ रहे हैं और दूसरी उनके साथ हाथों में हाथ डालकर बैठे दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशान ने दिल को छू जाने वाली बात लिखी है। ईशान ने शाहिद कपूर को बर्थडे विश करते हुए फिल्म 'आनंद' की एक लाइन लिखकर अपने दिल की बात भी कही है। उन्होंने लिखा है, 'जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी ये हंसाए कभी ये रुलाए। लेकिन इन सबके बीच...मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा, बड़े भाई, हैप्पी बर्थडे।' ईशान के इस इमोशनल पोस्ट पर फैन्स से लेकर आयुष्मान खुराना, जोया अख्तर जैसे कई इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी कॉमेंट किया है। शाहिद कपूर के भाई के तौर पर पहचाने जाने के सवाल पर भी ईशान ने दिल को छू जानेवाली बातें कही थीं। उनसे पूछा ग.ा था कि जब उन्हें शाहिद के नाम से पहचाना जाता है तो किया उन्हें कोफ्त होती है? इसपर ईशान ने कहा था, 'नहीं, मुझे इस बात से बिल्कुल कोफ्त नहीं होती क्योंकि यही मेरी पहचान है। मैं तो इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि उन्होंने लोगों के दिलों में ऐसा मुकाम कायम किया। उनकी वजह से लोग मुझे भी पहचानते हैं और मुझे लोगों की मोहब्बत मिलती है, लेकिन मुझे इस बात का भी अहसास है कि अंततः आपके लिए अपना काम ही बोलेगा। इस मामले में मैं जिम्मेदारी भी महसूस करता हूं कि मुझे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।' शाहिद कपूर भी अपने भाई ईशान को काफी प्यार करते हैं और दोनों की यह बॉन्डिंग कई बार कैमरे में भी नजर आई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3km0FdP
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment