Tuesday, February 2, 2021

Movie

राखी सावंत ने यह बात देवोलीना भट्टाचार्जी के सामने की। बिग बॉस के घर में राखी और देवोलीना के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है। दोनों अकसर एक-दूसरे से खूब बातें करती नजर आती हैं और दिल की बातें भी शेयर करती रहती हैं।

Rakhi Sawant reveals her husband already married and father to a kid: इन दिनों अपनी शादी और पति रितेश को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहीं राखी सावंत ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। राखी सावंत ने बताया कि उनके पति पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है।


पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं राखी सावंत के पति, ऐक्ट्रेस बोलीं- नहीं बन सकती लीगल वाइफ

राखी सावंत ने यह बात देवोलीना भट्टाचार्जी के सामने की। बिग बॉस के घर में राखी और देवोलीना के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है। दोनों अकसर एक-दूसरे से खूब बातें करती नजर आती हैं और दिल की बातें भी शेयर करती रहती हैं।



राखी से छिपाई गई रितेश की शादी और बच्चे की बात
राखी से छिपाई गई रितेश की शादी और बच्चे की बात

राखी, देवोलीना से कहती हैं कि रितेश से शादी करने से पहले उन्हें नहीं पता था कि वह शख्श शादीशुदा है। उनसे यह बात छिपाई गई थी। उन्होंने कहा कि वह कानूनी तौर पर रितेश की वाइफ कभी नहीं बन पाएंगी। राखी ने आगे कहा, 'जब मुझे शादी के बाद ये सब चीजें पता चलीं तो सबने मुझसे कहा कि मैं लीगल वाइफ नहीं हूं।'



देवोलीना ने दी शादी तोड़ने की सलाह तो यह बोलीं राखी
देवोलीना ने दी शादी तोड़ने की सलाह तो यह बोलीं राखी

देवोलीना ने जब कहा कि वह लाइफ में आगे क्यों नहीं बढ़ जातीं? क्यों नहीं रितेश के साथ शादी को खत्म कर देतीं? तो राखी ने कहा कि वह एक ही लाइफ, एक ही शादी और एक ही पति में विश्वास रखती हैं और इसलिए जिंदगी में आगे नहीं बढ़ पाएंगी और न ही यह रिश्ता तोड़ पाएंगी।



अपने बच्चे चाहती हैं राखी, बोलीं-रितेश से करूंगी बात
अपने बच्चे चाहती हैं राखी, बोलीं-रितेश से करूंगी बात

राखी आगे बोलती हैं कि उन्हें बच्चे चाहिए अपने और इसलिए एग फ्रीज किए हुए हैं। इस बारे में वह रितेश से बात करेंगी कि वह राज़ी हैं या नहीं क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के लिए पिता का नाम चाहिए। यह कहकर राखी सावंत रोने लगती हैं।



राहुल के सामने खूब रोईं राखी, बताया यह सच
राहुल के सामने खूब रोईं राखी, बताया यह सच

वहीं राखी पति रितेश को याद करते राहुल वैद्य के सामने भी फूट-फूटकर रोने लगीं और बताया कि वह शादी के बाद से मिले भी नहीं हैं। वह पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। राहुल यह सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं और राखी को चुप कराते हैं।



राखी को डर, पब्लिक के सामने नहीं आएंगे रितेश
राखी को डर, पब्लिक के सामने नहीं आएंगे रितेश

इससे पहले एक एपिसोड में राखी ने सोनाली फोगाट से बात करते हुए कहा था कि रितेश कभी भी पब्लिक के सामने नहीं आएंगे और न ही उन्हें स्वीकार करेंगे। उन्हें इस बात का भी डर है कि क्या रितेश उनके बच्चों को अपना नाम देंगे?





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cCl2S7
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment