भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों अपनी फिल्मी दुनिया में व्यस्त हैं और उनकी फिल्म 'फ्रेंडशिप' का ट्रेलर काफी धूम मचा रहा है। इस ट्रेलर में हरभजन सिंह अपने अलग अंदाज में नजर आनेवाले हैं, जहां ऐक्शन भी है, मारधाड़ और क्रिकेट भी। हरभजन सिंह ने खुद अपनी पहली तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद से उनकी ऐक्टिंग की हर तरफ चर्चा है। जी हां, हरभजन सिंह क्रिकेट के बाद अब तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं। भज्जी ने तीन भाषाओं में अपनी इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'शार्प, क्रिस्प, इंटेंस, मेरी फिल्म फ्रेंडशिप का टीजर ये रहा। इंजॉय कीजिए।' भज्जी की यह फिल्म तीन भाषा में आ रही है तमिल, तेलुगू और हिंदी। दोस्त वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर हरभजन सिंह के इस ट्रेलर की तारीफ की है, जिसपर भज्जी ने जवाब भी दिया है। इस फिल्म का निर्देशन पॉल राज और सूर्या ने किया है, जिसमें अर्जुन और 'बिग बॉस' तमिल फेम लोसलिया मारियानेसन हैं। अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म की रिलीज़ भी कोरोना की वजह से टल गई, जो पिछले साल 7 अगस्त को ही आनेवाली थी। हरभजन सिंह की इस फिल्म के ट्रेलर पर इंडस्ट्री और क्रिकेट के सितारों ने खूब तारीफें की हैं। बता दें कि आईपीएल 2021 के लिए आयोजित खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पहले चरण में हरभजन सिंह को किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अंतिम दौर में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइज (2 करोड़ रुपये) में खरीदा। यानी इस बार वो शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से अपना नाम 2020 सीजन शुरू होने से पहले वापस ले लिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/380pJlA
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment