Monday, February 1, 2021

Movie

राखी सावंत बिग बॉस के घर में सबको एंटरटेन तो कर रही हैं, लेकिन उनके पति रितेश अब भी दुनिया के लिए रहस्य ही बने हुए हैं। राखी कहती हैं कि वह शादीशुदा हैं। उनकी रितेश से शादी हुई है, पर न तो उनके पास रितेश की कोई तस्वीर है और न ही किसी ने उन्हें देखा है।

Rakhi Sawant's husband Ritesh is in Poland, reveals brother: हाल ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राखी सावंत की शादी एक पब्लिसिटी स्टंट है। उनकी न तो शादी हुई है और न ही रितेश नाम का कोई शख्स उनका पति है। पर इस बारे में अब राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने बड़ा खुलासा कर दिया है।


पोलैंड में रहते हैं राखी सावंत के पति रितेश, भाई राकेश ने बताया जीजाजी का पूरा सच

राखी सावंत बिग बॉस के घर में सबको एंटरटेन तो कर रही हैं, लेकिन उनके पति रितेश अब भी दुनिया के लिए रहस्य ही बने हुए हैं। राखी कहती हैं कि वह शादीशुदा हैं। उनकी रितेश से शादी हुई है, पर न तो उनके पास रितेश की कोई तस्वीर है और न ही किसी ने उन्हें देखा है।



'मनगढ़ंत किरदार नहीं रितेश, पोलैंड में रहते हैं'
'मनगढ़ंत किरदार नहीं रितेश, पोलैंड में रहते हैं'

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राकेश सावंत ने कहा, 'मैं एक बार और बस आखिरी बार आप सबको क्लियर कर देना चाहता हूं कि मेरी बहन राखी शादीशुदा है और मेरे जीजू राकेश कोई मनगढंत किरदार नहीं हैं। वह असलियत में हैं और पोलैंड में रहते हैं।'



'राखी नहीं कर रहीं नाटक, सच में हुई है शादी'
'राखी नहीं कर रहीं नाटक, सच में हुई है शादी'

राकेश ने आगे कहा, 'जब शादी हुई थी तो दोनों तरफ के परिवार मौजूद थे। मेरे मामाजी और मामीजी भी शादी में गई थीं। राखी को शादी को लेकर कोई झूठ बोलने की जरूरत नहीं है। जब उन्होंने शादी नहीं की थी तो कभी शादीशुदा होने का नाटक नहीं किया, पर अब जब उनकी शादी हो चुकी है तो उन्होंने इस बारे में पूरी दुनिया को बता दिया है।'



लॉकडाउन के कारण पोलैंड में फंसे, मां भी बीमार
लॉकडाउन के कारण पोलैंड में फंसे, मां भी बीमार

यह पूछे जाने पर कि आखिर रितेश को क्या चीज सबके सामने आने से रोक रही है, राकेश सावंत ने कहा, 'यह रितेश जीजू की पर्सनल चॉइस है। इस पूरे वक्त वह यही चाहते थे कि उनकी पहचान रिवील न की जाए क्योंकि वह बहुत ही प्राइनेट पर्सन हैं। रितेश को बिग बॉस मेकर्स ने भी अप्रोच किया और वह सच में इंडिया आने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। उनकी मां भी बीमार हैं और पोलैंड में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। मैं अभी भी उम्मीद कर रहा हूं कि रितेश जीजू 'बिग बॉस 14' में आ जाएं।'



बैंक बैलेंस देख और धमकी मिलने पर रितेश से की थी शादी
बैंक बैलेंस देख और धमकी मिलने पर रितेश से की थी शादी

बता दें कि "बिग बॉस 14' के घर में जब मीडिया गई तो उसने भी राखी से उनके पति रितेश को लेकर सवाल किए थे। राखी ने तब कहा था, ' मैं शादीशुदा हूं। मेरी शादी हुई है। मैं अपने पति का इंतजार कर रही हूं। पहले वह मेरे सामने तो आ जाए, तभी तो आप सबके सामने आएगा। मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियां थीं, जिनके कारण मुझे अर्जेंट शादी करनी पड़ी। लोग अर्जेंटली शॉपिंग करते हैं, अर्जेंटली ब्रेकअप करते हैं, पर मैं ऐसी स्थिति में थी कि मुझे अर्जेंटली शादी करनी पड़ी। इंडिया में एक बहुत ही ताकतवर और पावरफुल आदमी है, जिसका मैं नाम नहीं ले सकती। अगर मैंने शादी नहीं की होती तो वह आदमी मुझे उठाकर ले जाता। उसने मुझे धमकी दी थी पर मैंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39CDXKM
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment