Tuesday, August 31, 2021

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/38vqLWR

Movie

अपने दौर में अलग हटकर फिल्मों के लिए जानी जानेवाली ऐक्ट्रेस नूतन की अगली पीढ़ी भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा रही है। बेटे मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) के बाद पोती प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी बॉलिवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। हालांकि, नूतन की तरह इनमें से कोई भी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर सके, जैसे अपने जमाने में ऐक्ट्रेस ने किया था। पोती प्रनूतन बहल का एक डांस वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अपनी दादी के सदाबहर गाने पर डांस करती दिख रही हैं। प्रनूतन ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनके लिए क्यों स्पेशल है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह वाकई मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि यह मेरी दादी का गाना है।' गाने में प्रनूतन अपनी दादी के सदाबहार गाने 'मोरा गोरा रंग लइले' पर डांस करती दिख रहा हैं। बता दें कि इन दिनों प्रनूतन बहल साल 2019 में ही फिल्म 'नोटबुक' से बॉलिवुड में एंट्री मार चुकी हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म 'हेलमेट' (Helmet Movie) को लेकर चर्चा में हैं। बताया गया है कि प्रनूतन की इस नई फिल्म की कहानी जरा बोल्ड है, जो कॉन्डोम जैसे मुद्दे से जुड़ी है। नूतन की बात करें तो वह अपने जमाने की उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल थीं जिन्होंने पर्दे पर बोल्ड सीन भी दिए थे। 14 साल की उम्र में नूतन ने बॉलिवुड में एंट्री मारी थी। नूतन ने 'पेइंग गेस्ट', 'सीमा', 'बंदिनी', 'सरस्वती चंद्र', 'मिलन' और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की है। उन्होंने बेस्ट ऐक्ट्रेस के पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V20s7r
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड में खल्लास गर्ल (Khallas girl) के नाम से जानी जानेवाली ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियोज़ ईशा अ्सर शेयर किया करती हैं। जन्माष्टमी के मौके पर ईशा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घर के अंदर कृष्ण की पूजा करती दिख रही हैं। वीडियो में यह नजारा इतना भव्य नजर आ रहा है, जैसा यह किसी बड़े मंदिर के अंदर की झलक हो। ईशा कोप्पिकर ने अपने घरवालों के साथ जन्माष्टमी का त्योहार सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने घर के अंदर के मंदिर का वीडियो शेयर किया, जिसमें राधा-कृष्ण की बड़ी सी मूर्ति है। वीडियो में दिख रहा यह नजारा किसी बड़े मंदिर जितना खूबसूरत नजर आ रहा है। ईशा का घर मुंबई के सबसे पॉश इलाके में हैं और समंदर से सटा उनका महल जैसा घर काफी आलीशान है। ईशा ने साल 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी रचाई थी, जो कि मुंबई में कई बड़े होटेल के मालिक हैं। ईशा और टिम्मी की शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से हुई थी। ईशा अपने हमल जैसे इस घर के तस्वीरें अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। 'कांटे', 'डॉन', 'सलाम-ए-इश्क', 'कपंनी' और 'पिंजर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं ईशा अब हिन्दी फिल्म 'अस्सी नब्बे पूरे सौ' और तेलुगू फिल्म 'अलायान' को लेकर खबरों में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kJ1BK9
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Kiara Advani went topless in Dabboo Ratnani's 2020 calendar and her leaf picture did not go unnoticed. It ran into controversy as it was alleged that Ratnani had plagiarised international photographer Marie Bärsch photoshoot. Bärsch posted a screenshot of such a collage on her Instagram handle to express that she was upset.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kEtqD9

Every Knowladge

After several delays Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi starrer ‘Chehre’ release on August 27 in theatres across the country. This courtroom drama is directed by Rumy Jafry and has opened to a dull response at the box office. According to the latest report on Boxofficeindia.com, the movie earned Rs 40 lakhs on Monday and now stands at a total collection of Rs 2.25 crore in four days. The film has reportedly earned much of its business in Delhi NCR and East Punjab.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3mMZfwd

Every Knowladge

Here is the latest update on Tollywood’s drug case. The Law Enforcement Directorate, which began the trial today on August 31st will continue it until September 22. The ED was reported to have requested director Puri Jagannadh's banking transactions from the 2015 financial year to date. The ED has earlier served notices to director Puri Jagannadh regarding the same. The 12 people from the Telugu movie industry too have been asked to submit their complete banking transactions for the past 6 years.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3yADqCd

Every Knowladge

Akshay Kumar went all out to entertain his fans with a massive entertainer like ‘Bell Bottom’. Despite the occupancy restrictions and fewer screen count, the makers of ‘Bell Bottom’ decided to take a leap of faith which has resulted in the movie scoring a low figure at the box office. In its second weekend, the spy drama collected Rs 4.25 crore nett and with Janmashtami on Monday, Rs 1 crore was added to the total collection.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kHOdpg

Movie

बॉलिवुड और हॉलिवुड की ऐक्ट्रेस () अपने काम में काफी बिजी रहती हैं। प्रियंका ने अभी कई प्रोजेक्ट साइन किए हुए हैं और वह लगातार काम कर रही हैं। हालांकि पिछले साल कोरोना वायरस के चलते हर किसी की तरह प्रियंका चोपड़ा भी कई महीने तक अपने पति और परिवार के साथ रहीं। निक जोनस () भी खुद काफी बिजी रहते हैं और परिवार के लिए कम ही वक्त निकाल पाते हैं। अब प्रियंका ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि महीनों बाद काम पर लौटना उनके लिए कितना कठिन था। प्रियंका पिछले काफी दिनों से लंदन में अपने आने वाले शो 'सिटाडेल' की शूटिंग लंदन में कर रही थीं। हाल में वह लॉस ऐंजिलिस अपने घर वापस लौटी हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बाद प्रियंका ने सबसे पहले कियानू रीव्स के लीड रोल वाली फिल्म '' () की शूटिंग शुरू की थी। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया है कि जब इस फिल्म की शूटिंग के लिए जर्मनी जा रही थीं तो प्लेन में रो रही थीं। प्रियंका ने कहा, 'मैंने 6 महीने घर पर अपनी फैमिली के साथ बिताए और मैं खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रही थी। इसके बाद जर्मनी मैं पहली बार काम के लिए जा रही थी। मैं प्लेन में रोने लगी क्योंकि मुझे डर लग रहा था।' हालांकि प्रियंका चोपड़ा को यह देखकर कर अच्छा लगा कि फिल्म के सेट पर पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था। निक जोनस ने भी प्रियंका को इस डर से निकलने में काफी मदद की। उन्होंने कहा, 'निक, मम्मी और मेरा परिवार मेरे साथ क्रिसमस और न्यू इयर मनाने आया था जब मैं शूटिंग कर रही थी। यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी कि घर वापस जाने पर घर खाली नहीं मिलता था। इसके बाद मैं सिटाडेल की शूटिंग के लिए लंदन चली गई।' वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा 'सिटाडेल' और 'मेट्रिक्स 4' के अलावा फिल्म 'टेक्सट फॉर यू' में भी काम करेंगी। हाल में फरहान अख्तर ने अपने डायरेक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'जी ले जरा' की भी घोषणा की है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yxSQqS
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Priyanka Chopra, Sonakshi Sinha, Raveena Tandon: Actresses playing cops and spies in upcoming web series

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3gOX4EF

Every Knowladge

More often than not, Tiger Shroff treats his Insta fam with fun videos and snippets from his travel diaries. This time too, the actor took to his social media handle to share a glimpse of himself recreating Pamela Anderson’s Baywatch moment.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jsff4G

Every Knowladge

Bollywood actor Shefali Shah who has several films lined up in her kitty, has now completed up the shooting schedule of ‘Doctor G’ starring Ayushmann Khurrana. Sharing pictures of her wrap up party with the film team, director and Ayushmann, Shefali also penned down a heartfelt for her ‘beautiful’ cast and crew.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kCpJOu

Every Knowladge

Birthdays are all about making your loved ones feel special. Having said that, Bollywood actor Rajkummar Rao who celebrates his birthday today, received one of the warmest wishes from his girlfriend and actress Patralekhaa.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3sZfZ4q

Movie

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फूड डिलिवरिंग ऐप (Zomato) का नया विज्ञापन () चर्चा में बना हुआ है। जोमैटो ने अपने 2 विज्ञापन रिलीज किए हैं जिसमें () और () नजर आ रहे हैं। इन विज्ञापनों को देखने के बाद लोग जोमैटो पर आरोप लगा रहे हैं कि वे फूड डिलीवर करने वाले लोगों का शोषण करते हैं। अब इस मामले में कंपनी ने अपनी सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इन विज्ञापनों के जरिए फूड डिलीवरी बॉयज को एक 'हीरो' के तौर पर दिखाना चाहती है। जोमैटो ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'हमें भरोसा है कि हमारे विज्ञापन सही संदेश देते हैं, मगर कुछ लोगों के द्वारा उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है।' इसमें कहा गया है कि इन विज्ञापनों के जरिए वे अपने डिलीवरी एक्जिक्यूटिव्स का ग्राहकों के प्रति कमिटमेंट दिखाना चाहते हैं। जोमैटो ने अपने यह भी कहा है कि इन विज्ञापनों के जरिए वह लोगों यह संदेश भी देना चाहते हैं कि डिलीवरी बॉयज के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए जो कि बेहद कम लोग करते हैं। जोमैटो पर कई बार आरोप लगा है कि वे डिलीवरी बॉयज का शोशण करते हैं और उनके बुरी तरह उनसे काम करवाते हैं। इसके जवाब में जोमैटो ने लिखा है कि डिलीवरी बॉयज जितना समय काम में लगाते हैं उसके लिए उन्हें उचित पेमेंट किया जाता है। हालांकि जोमैटो की सफाई के बाद भी सोशल मीडिया पर आलोचनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V509ca
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ मीका सिंह भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रवीना कैमरे के पीछे से कॉमेंट्री करती नजर आ रही हैं। रवीना इस वीडियो में उस तैयारी का नजारा भी दिखा रही हैं, जो किसी शो के शुरू होने से पहले होती है। रवीना वीडियो में कॉमेंट्री करती नजर आ रही हैं। मंच पर सोफे पर अली असगर नजर आ रहे हैं, साइड में संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा भी अपनी तैयारी में जुटे दिख रहे हैं। गेस्ट के तौर पर यहां मीका सिंह नजर आ रहे हैं, जिनके सामने रवीना अपना कैमरा लेकर जाती हैं। रवीना इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारी पावरी हो रही है।' रवीना मीका की तारीफ करते हुए उनसे अपना सॉन्ग 'अखियों से गोली मारी' पर रीमिक्स गाने को कहती हैं। यह सुनते ही मीका झट से यह गाना अपनी स्टाइल में गाकर सुना देते हैं। हाल ही में 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर शिल्पा शेट्टी के साथ शो को जज करने पहुंची थीं। दोनों की खूबसूरत झलकिया सोशल मीडिया पर खूब छाई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BpBTAW
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

It is strange as to how Samantha Akkineni and Naga Chaitanya are tackling the buzz of their marriage having gone downhill. But before that, let's tell you that we had the rumour of this 'rocky' marriage much before the other sections of the media went black and white with it.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3BiDYi6

Every Knowladge

In an exclusive conversation with ETimes, Nagesh speaks about lockdown days, how he has always done the work that he believes in without worrying about commercial films and their success, and more. Excerpts:

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3sZ8Wsu

Every Knowladge

From Priyanka Chopra and Nick Jonas to Deepika Padukone and Ranveer Singh, here are some B-Town stars couples' terribly tiny flirty tales.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3t8GRPK

Every Knowladge

The Narcotics Control Bureau has made further arrests in the drugs case which involves Bollywood actor Armaan Kohli. According to ANI, the NCB conducted raids at five places in Mumbai and Nallasopara based on the lead it extracted following the arrest of actor Armaan Kohli. The agency has arrested two foreign drug peddlers and recovered drugs.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2WDi1vr

Movie

टेलिविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस () अपनी बॉलिवुड डेब्यू फिल्म '?' () की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सौरभ त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह एक रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म है और इसे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। फइल्म के बारे में बात करते हुए सुरभि ने कहा, 'सोनम गुप्ता बेवफा है लिखे नोट की तस्वीर वायरल हो गई थी। इसके बाद जब पहली बार मुझे इस फिल्म की कहानी सुनाई गई तो मुझे अहसास हुआ कि भारत के इतने मशहूर मीम पर पहली बार फिल्म बनने जा रही है। सच कहूं तो मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं।' देखें फिल्म का ट्रेलर: इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर के लड़के सिंटू पर आधारित है जो सोनम गुप्ता नाम की लड़की को दिल दे बैठता है। सोनम गुप्ता थोड़ी अलग किस्म की लड़की है और इसके बाद वह सिंटू को छोड़कर चली जाती है। इसके बाद कुछ बेहद कॉमिक सिचुएशंस बनती हैं। फिल्म में सुरभि ज्योति के ऑपोजिट पंजाबी सिंगर और ऐक्टर () नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में विजय राज और ब्रिजेंद्र काला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म Zee5 पर 10 सितंबर को रिलीज की जाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mMDD33
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Raai Laxmi's most tantalizing moments to set your mood right

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2WHsXrK

Movie

ऐक्ट्रेस () से सोमवार 30 अगस्त को 200 करोड़ रुपये की () से जुड़े केस में पूछताछ हुई। कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं जैकलीन खुद को इसमें शामिल नहीं हैं? मगर अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जैकलीन खुद इस मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के रैकेट का शिकार हो गई थीं। जैकलीन से मामले में एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है। प्रवर्तन निदेशालय () के सूत्रों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट के सरगना सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी पार्टनर लीना पॉल के जरिए जैकलीन को अपने निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा कि जैकलीन इस मामले में आरोपी नहीं हैं बल्कि वह सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बने केस में उनसे गवाह के तौर पर पूछताछ हुई है। जैकलीन से सोमवार को लगभग 5 घंटे तक पूछताछ चली जिसमें उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारियों के साथ साझा की हैं। की जांच में पता चला था कि एक टॉप बॉलिवुड ऐक्टर को सुकेश ने अपना निशाना बनाया था। हालांकि इस ऐक्टर का नाम सुरक्षा की दृष्टि से अभी तक एजेंसी ने सार्वजनिक नहीं किया है। पिछले 24 अगस्त को ही एजेंसी ने चेन्नई में एक बंगला सीज किया था जिसमें से 82 लाख रुपये से ज्यादा का कैश और एक दर्जन से ज्यादा लग्जरी कारें मिली थीं। ईडी की यह जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध द्वारा दर्ज किए गए 200 करोड़ रुपये के घोटाले के केस के आधार पर की जा रही हैं। इस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस का मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर पहले ही धोखधड़ी के कई मामले दर्ज हैं और अभी दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y63Krn
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

ऐक्ट्रेस () ने 2019 में 'नोटबुक' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया। वह इन दिनों अपनी फिल्‍म 'हेलमेट' () को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्‍म कॉन्डम () से जुड़ी सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ती है। फिल्‍म का ट्रेलर आ चुका है और सुर्ख‍ियों में है। प्रनूतन ने इसी सिलसिले में 'नवभारत टाइम्‍स' से खास बातचीत की। प्रनूतन की पहली फिल्म 'नोटबुक' असफल रही थी। लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। वह दादी नूतन (Nutan) और पापा () की सिनेमाई विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर उत्‍साह से भरी हुई हैं। लेकिन क्‍या यह एक दबाव भी है? प्रनूतन ने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है। खासकर अपनी नई फिल्‍म के सब्‍जेक्‍ट को लेकर। आज भी लड़‍की अगर मेडिकल शॉप पर जाकर खरीदती है तो आसपास मौजूद कान और आंख खड़े हो जाते हैं। प्रनूतन कहती हैं, 'अगर लड़की कॉन्‍डम खरीदे तो इसमें गलत क्‍या है। ये कोई अपराध नहीं है।' आपकी फिल्म 'हेलमेट' कॉन्डम से जुड़ी झिझक को दिखाती है। हमारे समाज में सेक्स हमेशा ही एक टैबू सब्‍जेक्‍ट रहा है। आपका निजी अनुभव इस बारे में क्या रहा है?ये बिलकुल सही है कि हमारी सोसायटी में सेक्स एक टैबू माना जाता है और इसलिए कॉन्डम के बारे में बात करने से भी लोग हिचकते हैं। हम फिल्म में यही बता रहे हैं कि कॉन्डम खरीदना कुछ गलत नहीं है। ऐसा करके आप बहुत सी चीजों से सावधानी बरत रहे हैं, जनसंख्या से, बीमारियों से, अनचाही प्रेग्नेंसी से, तो जो शर्म और अपराध बोध समाज आपको महसूस कराता है, वह बहुत ही गलत है, क्योंकि ये कोई अपराध नहीं है। मैंने पर्सनली तो कभी कॉन्डम नहीं खरीदी है, पर मैं उम्मीद करती हूं कि 'हेलमेट' इस धारणा को तोड़े कि लड़के ही क्यों, अगर लड़कियां भी कॉन्डम खरीद रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। फिल्म में यही मेरे करैक्टर रूपाली के जरिए दिखाया है, जो बहुत बिंदास सोचती है और कॉन्डम बेचती है। ये फिल्म तीन दोस्तों की कहानी लग रही है। आपका किरदार कितनी अहमियत रखता है? और मुंबई की प्रनूतन को बनारस की रूपाली बनने के लिए कितनी तैयारी करनी पड़ी?मेरा किरदार बहुत ही ज्यादा अहम है। वह ट्रेलर में नहीं दिखाया गया है, पर जब आप फिल्म देखेंगे, तो आप समझेंगे कि ये सब हो क्यों रहा है? रूपाली और लकी की लव स्टोरी इसकी मेन वजह है। तैयारी की जहां तक बात है, तो मैं सात दिन पहले ही इस रोल के लिए सिलेक्ट हुई, तो तैयारी करने का ज्यादा वक्त नहीं मिला, इसलिए शुरू में थोड़ी मुश्किल भी हो रही थी। किरदार और उसके लहजे को पकड़ने में, क्योंकि वह बहुत लाउड है। फिर मुझे अपारशक्ति, अभिषेक बनर्जी, आशीष वर्मा जैसे कलाकारों के साथ मैच करना था, जिनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत बेहतरीन है, तो शुरू में थोड़ा चैलेंजिंग था, पर धीरे-धीरे सब पकड़ में आ गया। ये फिल्म आपलोगों ने कोविड के बीच शूट की। आपकी एक शील्ड लगाकर शूट करने वाली फोटो भी आई थी। वह कितना चैलेंजिंग रहा?वह भी बहुत चैलेंजिंग था और हम सबको बहुत निराशा भी हुई। हम नहीं चाहते थे कि ऐसे शूट करना पड़े। तब हमारा एक गाना बाकी था, जो हमें कोरोना महामारी के बीच में शूट करना पड़ा, तो काफी मुश्किल होती थी। मास्क पहनना, शील्ड पहनना, सैनिटाइज करना, मेकअप, कॉस्टयूम सबमें बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन हमारी टीम बहुत अच्छी है, तो सब अच्छे से हो गया। मैं घर पर भी काफी सावधानी रखती थी। जैसे, अभी भी मैं प्रमोशन कर रही हूं, तो मैं अलग कमरे में रहती हूं। बहन के साथ रूम शेयर नहीं करती। पैरंट्स से भी फासला बनाकर रखती हूं, तो हम ये सब ध्यान रखते हैं। सलमान खान के बैनर की फिल्म 'नोटबुक' एक तरह से आपके लिए ड्रीम डेब्यू थी। ऐसे में जब वह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, तो उस निराशा को कैसे हैंडल किया?'नोटबुक' का न चलना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था, क्योंकि दुर्भाग्य से जब तक आपकी फिल्म हिट नहीं होती, आपको उस तरह से काम भी नहीं मिलता, जितना हिट होती तो मिलता। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चले, तो उसके बाद काम मिलना और ज्यादा मुश्किल हो जाता है। फिर भी मैं ओके थी, क्योंकि जब आप फिल्मी परिवार से होते हैं, तो आपको पता होता है कि ऐसे उतार-चढाव आएंगे। हम हर फिल्म की सफलता या असफलता से प्रभावित नहीं हो सकते, क्योंकि वह हमारे हाथ में नहीं है। हमारे हाथ में है अपना काम और लोगों ने मेरा काम पसंद किया, तो मैं उससे खुश थी और हूं। रिव्यू बहुत अच्छे थे, सबने मेरी एक्टिंग की तारीफ की और यही एक चीज मेरे हाथ में है। बाकी आपके हाथ में कुछ है नहीं, तो उसे लेकर आप कितना निराश हो सकते हैं। क्या आप अपने प्रॉजेक्ट्स के लिए पापा मोहनीश बहल से सलाह-मशविरा करती हैं? 'हेलमेट' के बारे में उनकी क्या राय थी?हां, हां, मैं बिलकुल उनसे बात करती हूं, सुझाव लेती हूं। उन्हें भी हेलमेट का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनिक लगा। वह बहुत खुश थे कि मैं नोटबुक से एकदम अलग जॉनर की फिल्म कर रही हूं। आप नूतन जैसी लीजेंड ऐक्‍ट्रेस की पोती और मोहनीश बहल जैसे अनुभवी अभिनेता की बेटी हैं। इस लीगेसी का कितना दबाव रहता है? आप इसे फायदेमंद मानती हैं या नुकसानदेह? क्योंकि इस वजह से नेपोटिजम के आरोप भी लगते हैं!मेरे लिए ये हमेशा बहुत ही गर्व की बात रहेगी कि मैं एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिसमें इतने कमाल के कलाकार और लोग हैं। इसका दबाव नहीं है, लेकिन जिम्मेदारी जरूर है। मेरी ख्वाहिश हमेशा यही रहेगी कि मैं उन्हें खुश कर सकूं। रही बात नेपोटिजम की, मैंने कभी काम के लिए अपने परिवार का नाम इस्तेमाल नहीं किया है। मेरे पापा या किसी ने भी कभी मेरे लिए एक फोन कॉल तक नहीं किया है। पहली फिल्म मिलने से पहले तीन साल तक मैं ऑडिशन की लाइन में खड़ी रहती थी, तो मुझे नहीं पता परिवार का लाभ उठाना क्या होता है। मैंने कभी वो किया नहीं है, लेकिन जिसको करना है, वह उसकी चॉइस है और मैं जियो और जीने दो में यकीन रखती हूं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mOuvLo
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

रणबीर कपूर (Ranbir Kpaoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोमवार को धमाकेदार पार्टी की, जिसमें उनके फ्रेंड्स और फैमिली के कई लोग मौजूद थे। इस पार्टी के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सबसे अधिक चर्चामें हैं प्लेट तोड़ने वाला वीडियो। सोमवार को नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा के साथ जमकर पार्टी की और अब इस पार्टी के वीडियोज की खूब चर्चा है। पार्टी के वीडियो में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सभी ग्रीक डांस ज़ोबरा करते दिख रहे हैं। वीडियो में नीतू कपूर रूमाल लेकर हवा में लहराते हुए डांस कर रही हैं और इस मौके को भरपूर इंजॉय करती दिख रही हैं। इके अलावा जो सबसे मजेदार वीडियो सामने आया है उसमें लोग प्लेट फोड़ते नजर आ रहे हैं। नीतू कपूर के हाथ में भी प्लेट है और एक शख्स अपने हाथ में ढेर सारी प्लेटें रखकर उसे दूसरे हाथ में रखे प्लेट से फोड़ता दिख रहा है। इसके बाद सभी जोर से चीखते हैं और इस खास मौके को इंजॉय करते हैं। दरअसल प्लेट तोड़ने को ग्रीक संस्कृति में अच्छा माना जाता है। कहते हैं ऐसा करना एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। यह रिवाज खासतौर पर शादियों के दौरान किया जाता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो इंडियन दर्शकों को हजम नहीं हुआ। शायद यही वजह है कि इस वीडियो को शेयर करने के बाद सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने कॉमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है। बता दें कि हाल ही में नीतू कपूर अपनी होनेवाली बहू आलिया भट्ट को लेकर कृष्णा राज बंगलो के कंस्ट्रक्शन साइट पर गई थीं। इसी साल फरवरी में रणबीर कपूर के साथ भी आलिया कंस्ट्रक्शन के काम जायजा लेने यहां पहुंचीं थीं। बताया जा रहा है कि शादी के बाद यह उनका नया घर होनेवाला है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WG85AM
https://ift.tt/2FLzuri

Monday, August 30, 2021

Every Knowladge

Deepika Padukone is known for her impeccable fashion sense. Last week, she made everyone's head turn in her leather pants and bralette. This look of the 'Padmaavat' actress reminded fans of Urvashi Rautela's look.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3h3eu0D

Every Knowladge

Farah Khan is one Bollywood celebrity who is known to wear her heart on her sleeve and never mince her words. The choreographer-turned-director recently slammed a troll who not only fat-shamed her but called her kids skinny.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3kzrn3o

Every Knowladge

South Korean action series ‘D.P’aka 'Deserter Pursuit' starring actor Jung Hae In, Koo Kyo Hwan, Kim Sung Kyun in lead roles premiered on 27 August. Promising to explore the gruesome side of the Korean Military life, the cast of the series, including the ‘Something in the Rain’ star Jung Hae In, Koo Kyo Hwan, Kim Sung Kyun, Seon Seok Koo and director Han Jun Hee held a global press conference to spills the beans.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3Dux1fK

Every Knowladge

Actress Alia Bhatt, who recently jetted off to Bulgaria, has shared happy pictures on social media. She is often seen treating her fans with stunning posts on Instagram.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/38pxhyk

Movie

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई को धूमधाम से शादी की। दिलचस्‍प है कि शादी के एक महीने बाद ही दिशा परमार ने टीवी पर वापसी की घोषणा कर दी। एकता कपूर के पॉप्‍युलर शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में दिशा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। शो का पहला सीजन ने टीवी पर 11 साल तक दर्शकों का दिल जीता था। अब 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह लीड रोल में दिशा के साथ नकुल मेहता होंगे। ऐसे में पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में दिशा ने नई शुरुआत की है। शादी के डेढ़ महीने बाद दिशा ने अब इस ओर बैलेंस बनाने को लेकर बातचीत की है।

दिशा परमार (Disha Parmar) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से शादी के डेढ़ महीने बाद पहली बार मैरिड लाइफ को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है। 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) से टीवी पर वापसी कर रहीं द‍िशा ने बताया है कि वह पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस कैसे बना रही हैं।


दिशा परमार ने पहली बार मैरिड लाइफ पर तोड़ी चुप्‍पी, बताया शूट और ससुराल में कैसे बीत रहे हैं दिन

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई को धूमधाम से शादी की। दिलचस्‍प है कि शादी के एक महीने बाद ही दिशा परमार ने टीवी पर वापसी की घोषणा कर दी। एकता कपूर के पॉप्‍युलर शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में दिशा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। शो का पहला सीजन ने टीवी पर 11 साल तक दर्शकों का दिल जीता था। अब 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह लीड रोल में दिशा के साथ नकुल मेहता होंगे। ऐसे में पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में दिशा ने नई शुरुआत की है। शादी के डेढ़ महीने बाद दिशा ने अब इस ओर बैलेंस बनाने को लेकर बातचीत की है।



'नर्वस भी हूं, एक्‍साइटेड भी और प्रेशर में भी'
'नर्वस भी हूं, एक्‍साइटेड भी और प्रेशर में भी'

हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत करते हुए दिशा कहती हैं कि वह शो के लिए बहुत एक्‍साइटेड और नर्वस दोनों हैं। ऐक्‍ट्रेस कहती हैं कि इतने बड़े शो के दूसरे सीजन में लीड रोल निभाना एक प्रेशर भी है। वह उम्‍मीद करती हैं कि जनता उन्‍हें प्रिया के रोल में पसंद करेगी।



कैसे कर रही हैं लाइफ को बैलेंस?
कैसे कर रही हैं लाइफ को बैलेंस?

दिशा से पूछा गया कि नई-नई शादी के ठीक बाद काम पर लौटना उनके लिए कैसा अनुभव रहा है? जवाब में दिशा ने कहा, 'हां यह शादी के बाद मेरा पहला शो है। मुझे लगता है कि शादी के बाद एक इंसान के तौर पर मैं जिस तरह की भावनाओं का अनुभव कर रही हूं, वह मुझे शो के प्रिया के किरदार को निभाने में मदद करेगा। हालांकि, मैं पर्सनल लाइफ में प्रिया से बिल्‍कुल अलग हूं, लेकिन मैं उससे रिलेट कर सकती हूं।'



'राहुल मेरे लिए लकी, करते हैं सपोर्ट'
'राहुल मेरे लिए लकी, करते हैं सपोर्ट'

शादी के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने को लेकर दिशा कहती हैं, 'असल में इस बैलेंस के सीक्रेट मेरे पति हैं। मैं राहुल को इसका पूरा क्रेडिट देना चाहूंगी। मैं उससे यही कहती हूं कि शादी के फौरन बाद मुझे यह शो मिल गया है तो वह मेरे लिए लकी हैं। मुझे लगता है कि यह उन्‍हीं की वजह से है कि मैं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना पा रही हूं। राहुल मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। मेरा हौसला बढ़ाते हैं।'



ऐसा है शो की शूटिंग का एक्‍सपीरियंस
ऐसा है शो की शूटिंग का एक्‍सपीरियंस

दिशा परमार और नकुल मेहता ने 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। वह कहती हैं, 'शूटिंग का मेरा अब तक का एक्‍सपीरियंस शानदार रहा है। आपने भले ही स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ ली हो, लेकिन सेट पर हर दिन आपको कुछ नया सीखने को मिलता है। डायरेक्‍टर से लेकर शो की पूरी टीम जबरदस्‍त है।'



'हमने कोश‍िश की है कॉपी न करें'
'हमने कोश‍िश की है कॉपी न करें'

दिशा परमार बताती हैं कि यह शो 10 साल बाद टीवी पर वापस आ रहा है, इसलिए शो की कहानी राम कपूर और साक्षी तंवर वाले पिछले सीजन से काफी अलग है। वह कहती हैं, 'हर इंसान की जिंदगी के हालात अलग-अलग होते हैं। इसलिए हमने उनकी तरह किरदार निभाने की बजाय अपनी तरह से ऑरिजनल और असल रखने की पूरी कोश‍िश की है। हम उन्‍हें कॉपी करने की कोश‍िश नहीं कर रहे हैं।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jrsH92
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के पिता और ऐक्टर शक्ति कपूर () ने सिलेब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ () के साथ श्रद्धा की शादी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। एक डेली न्यूज को दिए इंटरव्यू में शक्ति ने श्रद्धा की शादी से जुड़ी सभी अफवाहों का खंडन किया है और कहा कि रोहन ने शादी के लिए अब तक श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा है। स्पॉटबॉय के मुताबिक शक्ति ने कहा, 'रोहन फैमिली फ्रेंड हैं। मैं उसके पिता को कई सालों से जानता हूं। रोहन हमसे घर पर अक्सर मिलने आते रहते है, लेकिन उन्होंने किसी भी शादी में श्रद्धा का हाथ नहीं मांगा हैं।' ' श्रद्धा और रोहन दोनों बच्चे बहुत समझदार हैं' शक्ति अपने इंटरव्यू में कहते हैं,' इसके अलावा यह जरूर कहना चाहूंगा कि दोनों बच्चे बहुत समझदार हैं। इसलिए यह दोनों खुद तय करेंगे। शक्ति कहते हैं,'श्रद्धा मुझसे कहती है कि उसने अपने लिए लाइफ पार्टनर चुना है या बेटा सिद्धांत भी कहता है तो मैं तुरंत मान जाऊंगा। मैं क्यों मना करूंगा? लेकिन इस समय उनका ध्यान अपने करियर पर है। शादी एक अहम फैसला है और जिस तरह से लोग ब्रेकअप कर रहे हैं, वह देखकर मैं कभी-कभी परेशान हो जाता हूं। इसलिए यह सब फैसला लेने से पहले आपसी सोच समझ होनी जरूरी है।' 'मैंने श्रद्धा या सिद्धांत को कभी नहीं रोका' शक्ति कहते हैं,'मैंने श्रद्धा या सिद्धांत (बेटे) को कभी भी किसी चीज से रोका नहीं है। उनके जो सपने है वह पहले पूरा कर लें। कई लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैंने श्रद्धा को एक्ट्रेस बनने से रोका, लेकिन यह सच नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह एक शानदार ऐक्ट्रेस बने और अच्छा करें। वह इतनी मेहनती और प्रतिभाशाली लड़की है। मैं उसे अपनी 'गोल्डन गर्ल' कहता हूं। श्रद्धा ने बॉलिवुड में अपने दम पर अपना मुकाम बनाया है।' साल 2019 में श्रद्धा ने एक मैगजीन के लिए ग्लैमरस फोटोशूट करवाया था। श्रद्धा ने यह फोटोशूट रोहन के लिए किया था। फोटोशूट के दौरान श्रद्धा के भाई सिद्धांत और वरुण धवन ने रोहन और श्रद्धा को बहुत चिढ़ाया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mIlzHg
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Sherlyn Chopra, who had accused Raj Kundra of sexual assault, has now posted a video addressing his wife and Bollywood actress Shilpa Shetty. With folded hands, Sherlyn had captioned the video, “I request you to show some sympathy towards the female victims. There is no harm in admitting ones’s mistakes.”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3gKbLZI

Every Knowladge

Indian shooter Avani Lekhara created history by winning the gold medal at the Paralympics. Now, Bollywood celebrities have taken to their social handles to congratulate the winner for creating history. The 19-year-old became the first woman from India to win a Paralympics gold medal. She finished with a Paralympic Record and in-process equalled the World Record with 249.6 points. She won the gold in the women's R2 -- 10m Air Rifle standing SH1 event.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3ytEY14

Every Knowladge

Mesmerising vacation pictures of Kareena Kapoor Khan

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/38o2XnD

Every Knowladge

Samantha Akkineni recently dropped her surname from her Twitter and Instagram and left fans wondering if everything was fine between her husband Naga Chaitanya and her.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3jqy7B2

Movie

ऐक्टर (Sonu Sood) पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूकों की मदद करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सोनू हाल में एक बार फिर तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने दिल्ली के सीएम () के साथ मुलाकात की। केजरीवाल ने सोनू को देश के मेंटॉर प्रोग्राम का ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है। इसके बाद से ही सोनू सूद के () में आने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि सोनू सूद स्पष्ट तौर राजनीति में आने या किसी पार्टी को जॉइन करने से साफ इनकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ये सब पॉलिटिक्स में आने के लिए नहीं कर रहा हूं, मैं केवल लोगों की मदद करना चाहता हूं। जब कोरोना की पहली लहर में मैंने लोगों की मदद करनी शुरू की तभी लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। मैं ऐसे सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि पॉलिटिक्स एक अच्छा प्रफेशन है और अगर कोई इसमें आना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।' सोनू सूद ने आगे कहा कि लोगों की मदद करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि पॉलिटिक्स ही जॉइन की जाए। उन्होंने कहा, 'मैंने पिछले डेढ़ साल में जो भी किया है उससे यह मेसेज मिलता है कि अगर आप पॉलिटिक्स में नहीं भी हैं तो भी लोगों की मदद कर सकते हैं। आप अभी भी लोगों की मदद और उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। मौके का इंतजार न करें बस तुरंत लोगों की मदद करें।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद पिछली बार रणवीर सिंह के लीड रोल वाली फिल्म 'सिंबा' में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे। अब सोनू सूद अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा सोनू कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38nQP63
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर सनी देओल (Sunny deol) का एयरपोर्ट वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में जो महिला उनके साथ नजर आ रही हैं वह उनकी मां प्रकाश कौर (Prakash Kaur) हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सनी देओल अपनी मां का किस कदर ध्यान रखते हैं और यह नजारा दिल जीत लेगा। इस वीडियो में एक बेटे का अपनी मां के लिए वो केयर कैद हो गया है, जिसे देखकर यकीनन आपको अच्छा लगेगा। दरअसल मां का दुपट्टा ठीक करते दिख रहे हैं, जो एक साइड से काफी नीचे जा रहा है। सनी देओल मां को साथ लेकर आगे बढ़ते दिख रहे हैं। प्रकाश कौर उनमें से हैं जो खुद को लोप्राफाइल रखकर चलते हैं। ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने वाली धर्मेन्द्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर इस वीडियो में भी बेहद सिंपल दिख रही हैं। सुर्खियों से खुद को दूर रखने वालीं प्रकाश कौर साल 2019 में सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' के प्रीमियर पर नजर आई थीं। बताते चलें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी जरूर की थी, लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी पहली वाइफ प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया। इसके लिए दूसरा रास्ता निकाला क्योंकि प्रकाश कौर के लिए भी उनके दिल में उतना ही प्यार था। धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म को कबूल किया और और फिर हेमा मालिनी से निकाह कर लिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zvoZke
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Krishna Janamashtami is one of the biggest festivals. It is celebrated all over India to mark the birth of the eighth avatar of Lord Vishnu and the saviour of dharma, Sri Krishna. This year, it is being celebrated on August 30. On this special day, netizens have flooded social media to send out wishes. Bollywood celebrities have also taken to their social media to wish their fans on their special day.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2UVXUaU

Movie

ओटीटी की दुनिया के सबसे मशहूर हिंदी वेब सीरीज 'कोटा फैक्‍ट्री' के दूसरे सीजन यानी '' का टीजर () आ गया है। साल 2019 में इस शो का पहला सीजन स्‍ट्रीम हुआ था। इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स की जिंदगी, उनकी परेशानियों, उनकी चिंताओं, उनके सपनों और उसके पीछे की मेहनत को बयान करने वाले इस शो को खूब पसंद किया गया था। ऐसे में अब दूसरे सीजन को लेकर भी फैन्‍स काफी एक्‍साइटेड हैं। खासकर जीतू भैया (Jeetu Bhaiyya) यानी ऐक्‍टर जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने इस शो से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। सेकेंड सीजन के टीजर में वह भी नजर आ रहे हैं। स्‍टूडेंट्स के लिए 'सर' नहीं 'भैया' हैं जीतू 'द वायरल फीवर' का यह शो मूल रूप से वैभव, बालमुकुंद और उदय की कहानी के इर्द-गिर्द है। तीनों राजस्‍थान के कोटा में एक कोचिंग सेंटर में आईआईटी एंट्रेंस एग्‍जाम की तैयारी कर रहे हैं। जबकि जीतू भैया इन बच्‍चों को फीजिक्‍स पढ़ाते हैं। वह एक टीचर होने के साथ-साथ बच्‍चों के बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। एक ऐसा मेंटॉर, जिसके पास हर समस्‍या का हल है। यही कारण है कि वह खुद भी 'सर' की जगह 'भैया' कहलवाना ज्‍यादा पसंद करते हैं। 24 सितंबर से स्‍ट्रीमिंग, ये होगी कहानी'कोटा फैक्‍ट्री 2' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफिलिक्‍स पर 24 सितंबर से स्‍ट्रीम होगा। 1 मिनट 23 सेकेंड के टीजर वीडियो में वैभव की चिंता को दिखाया गया है। वह आईआईटी में एडमिशन के लिए मेहनत कर रहा है। लेकिन कन्‍फ्यूज है कि उसे आईआईटी जाना भी है या नहीं? यहीं पर जीतू भैया की एक गाइड के तौर पर एंट्री होती है। वह अपने अंदाज में सीख देते हैं। खुद भी कोटा में तैयारी कर चुके हैं जीतेंद्र कुमारखास बात यह है कि जीतेंद्र खुद भी असल जीवन में कोटा में स्‍टूडेंट रहे हैं। 'कोटा फैक्‍ट्री' में जीतू के रोल ने उन्‍हें खूब पॉप्‍युलर बनाया। शो के बारे में 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए उन्‍होंने पहले कहा था, 'कोटा में पढ़ने के मेरा अनुभव 'कोटा फैक्ट्री' में मेरे किरदार को निभाने में काम आया। मैं उन डायलॉग्‍स को बोलने में सहज था, क्योंकि मैं इन बातों को खुद सुन चुका हूं।' डायरेक्‍टर राघव शो के लिए हैं एक्‍साइटेडसीरीज के डायरेक्‍टर राघव सुब्‍बु कहते हैं, 'एक डायरेक्‍टर के तौर पर मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित भी करे और रोमांचित भी। कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 कोटा शहर में स्‍टूडेंट्स की लाइफ और उनके स्‍ट्रगल पर है। कहानी आपको यकीनन अट्रैक्‍ट करेगी। मैं इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर भी बहुत खुश और उत्‍साहित हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BlHgBa
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

हॉलिवुड सुपरस्टार और सिंगर जेनिफर लोपेज () 29 अगस्त रविवार की रात वेनिस (Venice) में 'डोल्से एंड गब्बाना' फैशन शो ( Dolce & Gabbana fashion show) के दौरान बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं। जेनिफर इस फैशन शो के दौरान प्रिंससेस लुक में नजर आ रही थीं। इसी बीच जेनिफर के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।फैशन शो में जाते वक्त जब जेनिफर होटल से निकल रही थीं, उस वक्त जेनिफर के ड्रेस पर प्राइस टैग लगा हुआ था। जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जेनिफर इस दौरान अपनी सेफ्टी गार्ड और ग्लैम टीम से घिरी हुई थीं। लेकिन उसके स्टाइलिस्ट ड्रेस से लगे लेबल को नोटिस नहीं कर पाए। जेनिफर के मेकअप आर्टिस्ट मेरी फिलिप्स और हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर की हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WBBo7z
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

ऐक्ट्रेस () भले ही टीवी और फिल्मों से गायब हों मगर हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। माहिका शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि क्रिकेटर से पॉलिटिशन बने () उनका नया क्रश हैं। अब जन्माष्टमी() के मौके पर माहिका ने एक बार फिर गौतम गंभीर के प्रति अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर जाहिर की हैं। माहिका ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, 'कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं। कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुधबुध गवां बैठती थीं। मैं गौतम गंभीर में भगवान कृष्ण की मनमोहक अदाओं को देखती हूं। मैंने भी अपना सुधबुध गंवा दिया है। अगर में किसी भी तरह से गलत हूं तो कृपया मुझे बताएं कहीं वह के अवतार तो नहीं?' माहिका शर्मा काफी समय से मॉडलिंग कर रही हैं। वह मिस टीन नॉर्थ ईस्ट का खिताब भी जीत चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले माहिका शर्मा अपने विवादित बयानों के कारण भी चर्चा में रही हैं। माहिका ने कहा था कि वह ब्रिटिश पॉर्न स्टार डैनी डी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करना चाहती हैं। माहिका ने रामयण, एफआईआर और पुलिस फैक्ट्री जैसे टीवी शोज और मर्दानी, मिस्टर जोबी करवालो और चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jse6Kp
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The South Korean smash hit zombie thriller 'Train to Busan' will reportedly be getting its American remake with Indonesian filmmaker Timo Tjahjanto in talks to helm the project.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3yv8VOd

Every Knowladge

Mira Rajput has been inspiring her followers on Instagram with her glamorous posts and fitness videos. Interestingly, the star wife has not just caught the attention of netizens but her husband also trusts her skincare regime and recently made an interesting inquiry on Instagram.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3BmuAtD

Every Knowladge

Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan’s daughter Aaradhya is one of the most adored star kids we have on the block. Her pictures and videos shared on social media instantly go viral.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/38lxhPO

Movie

'' और 'स्‍वरागिनी' जैसे टीवी शोज की पॉप्‍युलर ऐक्‍ट्रेस (Nupur Alankar) बीते 9 दिनों से सो नहीं पाई हैं। उनके बहनोई अफगानिस्‍तान () में फंस गए हैं और 10 दिनों से उनसे फोन पर भी कोई बात नहीं हो पाई है। अफगान-तालिबान (Afghanistan-Taliban Conflict) संकट के बीच जहां हर दिन सैकड़ों लोगों को वहां से निकाला जा रहा है, नुपुर के बहनोई लापता हैं। परिवार उनका पता लगाने में नाकाम है और इस कारण नुपुर और उनकी बहन जिज्ञासा का रो-रोकर बुरा हाल है। '9 रातों से सिर्फ दो घंटे ले पा रही हूं नींद'हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'मेरे बहन और मैं उनसे बीते 9/10 दिनों से संपर्क में नहीं हैं। हमारी बात नहीं हो पा रही है।' नुपुर इस मुश्‍क‍िल वक्‍त में बहन का साथ देने के लिए उनके घर श‍िफ्ट हो गई हैं। वह कहती हैं, 'मैं पूरी कोश‍िश कर रही हूं कि ऐसे वक्‍त में निराशावादी न बन जाऊं, क्योंकि ऐसे में हमारी चिंता और बढ़ जाएगी। जिज्ञासा भी शांत और धैर्य रखने की पूरी कोश‍िश कर रही है। लेकिन हम परेशान हैं और रात-रातभर सो नहीं पा रहे हैं। हर रात मुश्किल से 2 घंटे ही सो पाते हैं।' आख‍िरी बातचीत में यह कह रहे थे जीजा जीनुपुर बताती हैं कि आख‍िरी बार जब उन्‍होंने अपने जीजी जी से बात की थी, तब उन्‍होंने कहा था कि वह अपना फोन चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। तभी उनका फोन डिसकनेक्‍ट हो गया था। नुपुर को अभी यह खबर भी नहीं है कि तालिबानी हमले की बीच अफगानिस्‍तान में उनके बहनोई कहां रह रहे हैं और किस हाल में हैं। कहा था नंबर भेजूंगा, नहीं आया कोई मेसेजनुपुर बताती हैं, 'उन्‍होंने तब कहा था कि वह जिस शख्‍स के साथ हैं, उनका नंबर भी भेजेंगे, लेकिन उनका कोई मेसेज नहीं आया है।' ऐक्‍ट्रेस 'इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं?' सीरियल में नजर आ चुकी हैं। बीते साल लॉकडाउन के दौरान नुपुर ने कहा था कि काम नहीं मिल पाने के कारण वह आर्थ‍िक तंगी से जूझ रही हैं। नुपुर ने यह भी कहा कि खर्च जुटाने के लिए उन्‍हें अपने गहने तक बेचने पड़े, क्‍योंकि उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gLid2t
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म '' () को काफी तारीफें मिली हैं। करगिल वॉर के हीरो परमवीर चक्र विजेता शहीद () की इस बायॉपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और () नजर आए हैं। कियारा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर () का किरदार निभाया है। फिल्म में विक्रम बत्रा और डिंपल की लव लाइफ भी दिखाई गई है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए काफी रिसर्च की गई थी। फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि जब वह डिंपल चीमा से बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि वह कैप्टन बत्रा को 4 सालों से जानती थीं। हालांकि उन्होंने केवल 40 दिन ही कैप्टन बत्रा के साथ गुजारे थे। फिल्म में इन्हीं 40 दिनों को दिखाया गया है जिसमें डिंपल के किरदार में कियारा ने दिल छू लेने वाली ऐक्टिंग की है। फिल्म की शूटिंग से पहले कियारा आडवाणी भी डिंपल चीमा से मिली थीं। इस बारे में बात करते हुए कियारा ने कहा, 'इस फिल्म को बनाते समय डिंपल चीमा से मिलना बेहद इमोशनल था। जब हम मिले तब तक शूटिंग शुरू नहीं हुई थी और यह मुलाकात तैयारी का सबसे अच्छा थी। उन्होंने अपने दिलोदिमाग में क्या सोचती हैं ये बताया था। इसके जरिए मुझे इस किरदार को निभाने में काफी मदद मिली।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WzjSku
https://ift.tt/2FLzuri