एक तरफ जहां 'बिग बॉस ओटीटी' () में घरवालों के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। शो को शुरू हुए 2 हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो चुका है और इतने वक्त में राकेश और शमिता का कनेक्शन पहले से बहुत स्ट्रॉन्ग हुआ है। दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझने लगे हैं। ऐसा लग रहा है कि शमिता अब राकेश को लेकर जलन भी महसूस करने लगी हैं। ऐसा हाल ही 'बिग बॉस ओटीटी' की लाइव फीड में देखने को मिला। दरअसल हाल ही हुए टास्क के दौरान हाथापाई करने के लिए बिग बॉस ने जब जीशान खान () को घर से बाहर निकाल दिया तो उनकी कनेक्शन दिव्या अग्रवाल () बुरी तरह रोने लगीं। उन्होंने रोते हुए राकेश बापट से कहा कि पापा की डेथ के बाद वह एकदम ट्रॉमा में चली गई थीं। वह राकेश से कहती हैं, 'ऐसा हमेशा मेरे साथ ही क्यों होता है? हमेशा मैं अकेली क्यों रह जाती हूं? मुझे समझ नहीं आता कि मुझसे कोई बात क्यूं नहीं करना चाहता?' इसके बाद वह राकेश बापट से कहती हैं कि वह वहां से चले जाएंगे नहीं तो बाकी लोग सोचेंगे कि वह उन पर लाइन मार रही हैं। पढ़ें: दिव्या को यूं टूटा-बिखरा देख राकेश बापट उन्हें पास बैठकर चुप करवाते हैं और लगे लगा लेते हैं। यह देख शमिता जल-भुन जाती हैं और राकेश बापट से नाराज हो जाती हैं। राकेश को यह तब पता चलता है जब वह किचन एरिया में जाते हैं और देखते हैं कि शमिता उनसे नाराज हैं। राकेश उन्हें समझाने और मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन शमिता कहती हैं कि वह उनकी गर्लफ्रेंड नहीं तो फिर सफाई क्यों दे रहे हैं? लेकिन इसके बाद भी जब राकेश नहीं मानते और समझाने की कोशिश करते रहते हैं तो शमिता कहती हैं कि वह दिव्या पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करतीं। पढ़ें: राकेश बापट, शमिता को मनाने की बहुत कोशिश करते हैं। वह उनके गालों को छेड़ते हैं और किस कर लेते हैं। यह देख जहां मूस जट्टाना और निशांत भट्ट हंसने लगते है, वहीं शमिता मुस्करा देती हैं। शमिता शेट्टी और राकेश बापट की इस केमिस्ट्री को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। राकेश, शमिता को पैंपर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही उन्होंने एक एपिसोड में शमिता को सुबह-सुबह किस करके जगाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sPv0po
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment