Friday, August 27, 2021

Movie

पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमां' (Anupamaa) टीआरपी में छाया हुआ और मेकर्स इसे और इंगेजिंग बनाए रखने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में इस शो में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। इसी के तहत शो में एक नई धमाकेदार एंट्री होने वाली है। खबर है कि 'अनुपमां' में ऐक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) एंट्री करने वाले हैं। वह शो में अनुपमां के कॉलेज फ्रेंड अनुज कपाड़िया का रोल प्ले करेंगे। शो में अनुपमां का रोल रुपाली गांगुली () निभा रही हैं। बता दें कि इस रोल के लिए पिछले कई दिनों से कास्टिंग चल रही थी। इसके लिए राम कपूर () से लेकर अरशद वारसी () और रोनित रॉय (Ronit Roy) तक का नाम सामने आया था। लेकिन हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, इस रोल के लिए अब गौरव खन्ना का नाम कन्फर्म हो चुका है। एक सोर्स ने बताया कि गौरव खन्ना की जल्द ही शो में एंट्री होने वाली है। वह पिछले कुछ वक्त से इस रोल के लिए तैयारी कर रहे थे। फिलहाल वह अपने लुक को लेकर मेकर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सोर्स ने बताया कि गौरव कुछ ही दिनों में शूट शुरू करेंगे और अगले हफ्ते से 'अनुपमां' में उनकी ट्रैक को ऑन-एयर कर दिया जाएगा। गौरव खन्ना 'अनुपमां' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। बता दें कि मेकर्स ने हाल ही 'अनुपमां' का नया प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने शो में होने वाली नई एंट्री की तरफ इशारा किया था। गौरव खन्ना के करियर की बात करें तो वह 2019 में 'चंद्रगुप्त मौर्य' में नजर आए थे। वह 'कयामत', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'भाभी', 'जीवन साथी' और 'उतरन' जैसे कई पॉप्युलर टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jk5s0p
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment