'' और 'स्वरागिनी' जैसे टीवी शोज की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस (Nupur Alankar) बीते 9 दिनों से सो नहीं पाई हैं। उनके बहनोई अफगानिस्तान () में फंस गए हैं और 10 दिनों से उनसे फोन पर भी कोई बात नहीं हो पाई है। अफगान-तालिबान (Afghanistan-Taliban Conflict) संकट के बीच जहां हर दिन सैकड़ों लोगों को वहां से निकाला जा रहा है, नुपुर के बहनोई लापता हैं। परिवार उनका पता लगाने में नाकाम है और इस कारण नुपुर और उनकी बहन जिज्ञासा का रो-रोकर बुरा हाल है। '9 रातों से सिर्फ दो घंटे ले पा रही हूं नींद'हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे बहन और मैं उनसे बीते 9/10 दिनों से संपर्क में नहीं हैं। हमारी बात नहीं हो पा रही है।' नुपुर इस मुश्किल वक्त में बहन का साथ देने के लिए उनके घर शिफ्ट हो गई हैं। वह कहती हैं, 'मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि ऐसे वक्त में निराशावादी न बन जाऊं, क्योंकि ऐसे में हमारी चिंता और बढ़ जाएगी। जिज्ञासा भी शांत और धैर्य रखने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन हम परेशान हैं और रात-रातभर सो नहीं पा रहे हैं। हर रात मुश्किल से 2 घंटे ही सो पाते हैं।' आखिरी बातचीत में यह कह रहे थे जीजा जीनुपुर बताती हैं कि आखिरी बार जब उन्होंने अपने जीजी जी से बात की थी, तब उन्होंने कहा था कि वह अपना फोन चार्ज नहीं कर पा रहे हैं। तभी उनका फोन डिसकनेक्ट हो गया था। नुपुर को अभी यह खबर भी नहीं है कि तालिबानी हमले की बीच अफगानिस्तान में उनके बहनोई कहां रह रहे हैं और किस हाल में हैं। कहा था नंबर भेजूंगा, नहीं आया कोई मेसेजनुपुर बताती हैं, 'उन्होंने तब कहा था कि वह जिस शख्स के साथ हैं, उनका नंबर भी भेजेंगे, लेकिन उनका कोई मेसेज नहीं आया है।' ऐक्ट्रेस 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' सीरियल में नजर आ चुकी हैं। बीते साल लॉकडाउन के दौरान नुपुर ने कहा था कि काम नहीं मिल पाने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। नुपुर ने यह भी कहा कि खर्च जुटाने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़े, क्योंकि उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gLid2t
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment