Tuesday, August 31, 2021

Movie

अपने दौर में अलग हटकर फिल्मों के लिए जानी जानेवाली ऐक्ट्रेस नूतन की अगली पीढ़ी भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा रही है। बेटे मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) के बाद पोती प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) भी बॉलिवुड का हिस्सा बन चुकी हैं। हालांकि, नूतन की तरह इनमें से कोई भी इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर सके, जैसे अपने जमाने में ऐक्ट्रेस ने किया था। पोती प्रनूतन बहल का एक डांस वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह अपनी दादी के सदाबहर गाने पर डांस करती दिख रही हैं। प्रनूतन ने इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि यह उनके लिए क्यों स्पेशल है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह वाकई मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि यह मेरी दादी का गाना है।' गाने में प्रनूतन अपनी दादी के सदाबहार गाने 'मोरा गोरा रंग लइले' पर डांस करती दिख रहा हैं। बता दें कि इन दिनों प्रनूतन बहल साल 2019 में ही फिल्म 'नोटबुक' से बॉलिवुड में एंट्री मार चुकी हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इन दिनों वह अपनी आनेवाली फिल्म 'हेलमेट' (Helmet Movie) को लेकर चर्चा में हैं। बताया गया है कि प्रनूतन की इस नई फिल्म की कहानी जरा बोल्ड है, जो कॉन्डोम जैसे मुद्दे से जुड़ी है। नूतन की बात करें तो वह अपने जमाने की उन ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शामिल थीं जिन्होंने पर्दे पर बोल्ड सीन भी दिए थे। 14 साल की उम्र में नूतन ने बॉलिवुड में एंट्री मारी थी। नूतन ने 'पेइंग गेस्ट', 'सीमा', 'बंदिनी', 'सरस्वती चंद्र', 'मिलन' और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की है। उन्होंने बेस्ट ऐक्ट्रेस के पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V20s7r
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment