Monday, August 30, 2021

Movie

ओटीटी की दुनिया के सबसे मशहूर हिंदी वेब सीरीज 'कोटा फैक्‍ट्री' के दूसरे सीजन यानी '' का टीजर () आ गया है। साल 2019 में इस शो का पहला सीजन स्‍ट्रीम हुआ था। इंजीनियरिंग में एडमिशन की तैयारी कर रहे स्‍टूडेंट्स की जिंदगी, उनकी परेशानियों, उनकी चिंताओं, उनके सपनों और उसके पीछे की मेहनत को बयान करने वाले इस शो को खूब पसंद किया गया था। ऐसे में अब दूसरे सीजन को लेकर भी फैन्‍स काफी एक्‍साइटेड हैं। खासकर जीतू भैया (Jeetu Bhaiyya) यानी ऐक्‍टर जीतेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने इस शो से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। सेकेंड सीजन के टीजर में वह भी नजर आ रहे हैं। स्‍टूडेंट्स के लिए 'सर' नहीं 'भैया' हैं जीतू 'द वायरल फीवर' का यह शो मूल रूप से वैभव, बालमुकुंद और उदय की कहानी के इर्द-गिर्द है। तीनों राजस्‍थान के कोटा में एक कोचिंग सेंटर में आईआईटी एंट्रेंस एग्‍जाम की तैयारी कर रहे हैं। जबकि जीतू भैया इन बच्‍चों को फीजिक्‍स पढ़ाते हैं। वह एक टीचर होने के साथ-साथ बच्‍चों के बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। एक ऐसा मेंटॉर, जिसके पास हर समस्‍या का हल है। यही कारण है कि वह खुद भी 'सर' की जगह 'भैया' कहलवाना ज्‍यादा पसंद करते हैं। 24 सितंबर से स्‍ट्रीमिंग, ये होगी कहानी'कोटा फैक्‍ट्री 2' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफिलिक्‍स पर 24 सितंबर से स्‍ट्रीम होगा। 1 मिनट 23 सेकेंड के टीजर वीडियो में वैभव की चिंता को दिखाया गया है। वह आईआईटी में एडमिशन के लिए मेहनत कर रहा है। लेकिन कन्‍फ्यूज है कि उसे आईआईटी जाना भी है या नहीं? यहीं पर जीतू भैया की एक गाइड के तौर पर एंट्री होती है। वह अपने अंदाज में सीख देते हैं। खुद भी कोटा में तैयारी कर चुके हैं जीतेंद्र कुमारखास बात यह है कि जीतेंद्र खुद भी असल जीवन में कोटा में स्‍टूडेंट रहे हैं। 'कोटा फैक्‍ट्री' में जीतू के रोल ने उन्‍हें खूब पॉप्‍युलर बनाया। शो के बारे में 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए उन्‍होंने पहले कहा था, 'कोटा में पढ़ने के मेरा अनुभव 'कोटा फैक्ट्री' में मेरे किरदार को निभाने में काम आया। मैं उन डायलॉग्‍स को बोलने में सहज था, क्योंकि मैं इन बातों को खुद सुन चुका हूं।' डायरेक्‍टर राघव शो के लिए हैं एक्‍साइटेडसीरीज के डायरेक्‍टर राघव सुब्‍बु कहते हैं, 'एक डायरेक्‍टर के तौर पर मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित भी करे और रोमांचित भी। कोटा फैक्ट्री का सीजन 2 कोटा शहर में स्‍टूडेंट्स की लाइफ और उनके स्‍ट्रगल पर है। कहानी आपको यकीनन अट्रैक्‍ट करेगी। मैं इसके लिए नेटफ्लिक्स के साथ जुड़कर भी बहुत खुश और उत्‍साहित हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BlHgBa
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment