Saturday, August 28, 2021

Movie

पॉप्युलर सिंगर और रैपर यो यो (Honey Singh) पिछले कुछ दिनों से खबरों में बने हुए हैं। हनी सिंह की पत्नी () ने उन पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इसके बाद दिल्ली के एक कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई चल रही है। हनी सिंह ने अब इस मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने की इजाजत मांगी है। शालिनी तलवार के केस की सुनवाई के दौरान हनी सिंह के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं। हनी सिंह के वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि उनके मुवक्किल अगली तारीख पर कोर्ट में जरूर पेश होंगे। इस पर कोर्ट ने हनी सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और इनकम टैक्स रिटर्न्स की कॉपी मांगी है। कोर्ट ने सुनवाई के हनी सिंह के वकील की दलील पर कहा, 'कानून से ऊपर कोई नहीं है।' इस पर हनी सिंह के वकील ने कहा है कि वह जल्द से जल्द मेडिकल रिपोर्ट और इनकम टैक्स रिटर्न कोर्ट में पेश कर देंगे। गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने 'द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट' के तहत दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त को जवाब देने का नोटिस जारी किया था। हालांकि हनी सिंह पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पत्नी के सभी आरोपों को नकार चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mGrQUa
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment