'दिल बेचारा' (Dil Bechara) ऐक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi at Airport) का एयरपोर्ट वाला वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में संजना पहले तो पैपराजियों को पोड़ देती नजर आ रही हैं और फिर देरी होने की वजह से एयरपोर्ट नियमों का उल्लंघन करती दिखती हैं। संजना इस वीडियो में पैंसेंजर्स की लाइन में न लगर बीच से निकलकर एयरपोर्ट पर लगे इंटरलॉकिंग बैरिकेड्स के अंदर से क्रॉस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में पहले संजना सांघी एयरपोर्ट पर पैपराजियों को पोज़ देती दिख रही हैं। हालांकि, वह साथ में यह भी कहती दिख रही हैं कि उन्हें देरी हो गई है। जल्दबाजी में संजना मास्क उतारकर पोज़ तो देती हैं, लेकिन अगले ही पल वह कैमरे के सामने से भागती हैं। फ्लाइट छूटने के डर से आखिरकार वह एयरपोर्ट पर लगे बैरिकेड्स रूल्स को तोड़कर बीच में ही भाग निकलती हैं। इसके बाद आगे जाकर वह सामने लगे बैरिकेड तोड़ती तो नहीं लेकिन उसके नीचे से निकल जाती हैं। जहां सामने ही चेकिंग के लिए एयरपोर्ट स्टाफ खड़ा नजर आ रहा है। इसके बाद संजना बॉडी टेम्प्रेचर चेक कराती नजर आ रही हैं। बता दें कि संजना ने बॉलिवुड में सुंशात सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से डेब्यू किया है। पिछले साल ऐक्टर के निधन के बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री लोगों का काफी पसंद आई थी। हाल ही में एयरपोर्ट पर भाग-दौड़ करती हुईं सनी लियोनी भी नजर आई थीं। उन्हें भी फ्लाइट के लिए इतनी देरी हुई थी कि वह चेकिंग के बाद दौड़कर जाती नजर आ रही थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zpRqAd
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment