Monday, August 30, 2021

Movie

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई को धूमधाम से शादी की। दिलचस्‍प है कि शादी के एक महीने बाद ही दिशा परमार ने टीवी पर वापसी की घोषणा कर दी। एकता कपूर के पॉप्‍युलर शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में दिशा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। शो का पहला सीजन ने टीवी पर 11 साल तक दर्शकों का दिल जीता था। अब 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह लीड रोल में दिशा के साथ नकुल मेहता होंगे। ऐसे में पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में दिशा ने नई शुरुआत की है। शादी के डेढ़ महीने बाद दिशा ने अब इस ओर बैलेंस बनाने को लेकर बातचीत की है।

दिशा परमार (Disha Parmar) ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से शादी के डेढ़ महीने बाद पहली बार मैरिड लाइफ को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है। 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) से टीवी पर वापसी कर रहीं द‍िशा ने बताया है कि वह पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस कैसे बना रही हैं।


दिशा परमार ने पहली बार मैरिड लाइफ पर तोड़ी चुप्‍पी, बताया शूट और ससुराल में कैसे बीत रहे हैं दिन

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने 16 जुलाई को धूमधाम से शादी की। दिलचस्‍प है कि शादी के एक महीने बाद ही दिशा परमार ने टीवी पर वापसी की घोषणा कर दी। एकता कपूर के पॉप्‍युलर शो 'बड़े अच्‍छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में दिशा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। शो का पहला सीजन ने टीवी पर 11 साल तक दर्शकों का दिल जीता था। अब 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह लीड रोल में दिशा के साथ नकुल मेहता होंगे। ऐसे में पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में दिशा ने नई शुरुआत की है। शादी के डेढ़ महीने बाद दिशा ने अब इस ओर बैलेंस बनाने को लेकर बातचीत की है।



'नर्वस भी हूं, एक्‍साइटेड भी और प्रेशर में भी'
'नर्वस भी हूं, एक्‍साइटेड भी और प्रेशर में भी'

हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत करते हुए दिशा कहती हैं कि वह शो के लिए बहुत एक्‍साइटेड और नर्वस दोनों हैं। ऐक्‍ट्रेस कहती हैं कि इतने बड़े शो के दूसरे सीजन में लीड रोल निभाना एक प्रेशर भी है। वह उम्‍मीद करती हैं कि जनता उन्‍हें प्रिया के रोल में पसंद करेगी।



कैसे कर रही हैं लाइफ को बैलेंस?
कैसे कर रही हैं लाइफ को बैलेंस?

दिशा से पूछा गया कि नई-नई शादी के ठीक बाद काम पर लौटना उनके लिए कैसा अनुभव रहा है? जवाब में दिशा ने कहा, 'हां यह शादी के बाद मेरा पहला शो है। मुझे लगता है कि शादी के बाद एक इंसान के तौर पर मैं जिस तरह की भावनाओं का अनुभव कर रही हूं, वह मुझे शो के प्रिया के किरदार को निभाने में मदद करेगा। हालांकि, मैं पर्सनल लाइफ में प्रिया से बिल्‍कुल अलग हूं, लेकिन मैं उससे रिलेट कर सकती हूं।'



'राहुल मेरे लिए लकी, करते हैं सपोर्ट'
'राहुल मेरे लिए लकी, करते हैं सपोर्ट'

शादी के बाद पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाने को लेकर दिशा कहती हैं, 'असल में इस बैलेंस के सीक्रेट मेरे पति हैं। मैं राहुल को इसका पूरा क्रेडिट देना चाहूंगी। मैं उससे यही कहती हूं कि शादी के फौरन बाद मुझे यह शो मिल गया है तो वह मेरे लिए लकी हैं। मुझे लगता है कि यह उन्‍हीं की वजह से है कि मैं पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना पा रही हूं। राहुल मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं। मेरा हौसला बढ़ाते हैं।'



ऐसा है शो की शूटिंग का एक्‍सपीरियंस
ऐसा है शो की शूटिंग का एक्‍सपीरियंस

दिशा परमार और नकुल मेहता ने 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। वह कहती हैं, 'शूटिंग का मेरा अब तक का एक्‍सपीरियंस शानदार रहा है। आपने भले ही स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ ली हो, लेकिन सेट पर हर दिन आपको कुछ नया सीखने को मिलता है। डायरेक्‍टर से लेकर शो की पूरी टीम जबरदस्‍त है।'



'हमने कोश‍िश की है कॉपी न करें'
'हमने कोश‍िश की है कॉपी न करें'

दिशा परमार बताती हैं कि यह शो 10 साल बाद टीवी पर वापस आ रहा है, इसलिए शो की कहानी राम कपूर और साक्षी तंवर वाले पिछले सीजन से काफी अलग है। वह कहती हैं, 'हर इंसान की जिंदगी के हालात अलग-अलग होते हैं। इसलिए हमने उनकी तरह किरदार निभाने की बजाय अपनी तरह से ऑरिजनल और असल रखने की पूरी कोश‍िश की है। हम उन्‍हें कॉपी करने की कोश‍िश नहीं कर रहे हैं।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jrsH92
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment