Sunday, August 29, 2021

Movie

बॉलिवुड की सुपरहिट फिल्म '' () को आज भी () और अमरीश पुरी की दमदार ऐक्टिंग और धमाकेदार डायलॉग्स के कारण याद किया जाता है। साल 2001 में रिलीज हुई यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। हालांकि कई लोगों को सुनकर ताज्जुब होगा कि इस फिल्म को करने से कई हिरोइनों ने इनकार कर दिया था क्योंकि वे सनी देओल को अपने स्टैंडर्ड का नहीं समझती थीं। जून 2021 में इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में खुद फिल्म के डायरेक्टर () ने किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि कई हिरोइनों ने अलग-अलग कारण बताते हुए फिल्म को रिजेक्ट किया था। कुछ हिरोइनों को फिल्म बहुत पुराने ढर्रे की लगी थी जबकि कुछ सनी देओल को अपने स्तर का हीरो ही नहीं मानती थीं। 'बॉलिवुड बबल' को दिए इस इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, यह सही नहीं होगा। हमने उस समय की कई टॉप ऐक्ट्रेसेस से संपर्क किया था। उन्हें लगता था कि सनी देओल साहब उनके स्तर के नहीं हैं। उन्हें लगता था कि सनी की उम्र उनसे काफी ज्यादा है। कई को यह भी लगा था कि सनी देओल ट्रेंड के हीरो नहीं हैं। कुछ ने तो सनी देओल का नाम सुनकर कहानी सुनने से ही मना कर दिया।' अनिल शर्मा ने कहा कि यह फिल्म की किस्मत में ही लिखी थी। जिन ऐक्ट्रेस ने यह फिल्म करने से इनकार कर दिया था वह अब इस बात पर अफसोस जताती हैं कि उन्होंने फिल्म क्यों छोड़ दी। अनिल शर्मा ने अपने करियर में गदर के अलावा 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'अपने', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' और 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। अभी वह अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' में बिजी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3t8W9UJ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment