Sunday, August 29, 2021

Movie

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन (Raja Naga Arjun) 29 अगस्त यानी आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर डायरेक्टर प्रवीण सत्तारू ने फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया कि फिल्म का नाम 'द घोस्ट' रखा गया है। हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग काफी तेजी से चल रही है। फिल्म में काजल अग्रवाल लीड ऐक्ट्रेस की भूमिका निभाएंगी। पोस्टर में नागार्जुन तलवार लेकर चलते हुए दिख रहे और तलवार में से खून टपक रहा है। पोस्टर में देख सकते हैं कि लड़कों का एक झुंड उसके पैरों पर गिर रहा है। नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म 'द घोस्ट' का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 'द घोस्ट' में नागार्जुन और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इन दोनों के अलावा अहम भूमिकाओं में गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन हैं। श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट बैनर के तहत नारायण दास के नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और शरथ मरार मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sWWCch
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment