Monday, August 2, 2021

Movie

इन दिनों सोशल मीडिया पर 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' ( song) गाने की धूम है। सुकमा के सहदेव कुमार दिरदो (Sahdev Kumar Dirdo) के गाए इस गाने पर अब तक कई सिलेब्रिटीज मजेदार वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं। इसी गाने पर हाल ही कपिल शर्मा () और भारती सिंह () ने एक मजेदार वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके 'बसपन का प्यार' गाने को सुनकर एक फैन का तो ऐसा हाल हो गया कि उसने मुंह ही छिपा लिया। भारती सिंह और कपिल शर्मा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल भारती सिंह और कपिल शर्मा रविवार को राइड पर निकले थे और इस दौरान उन्होंने कई वीडियो बनाए। उन्हीं में से एक वीडियो उन्होंने 'बसपन का प्यार' पर बनाया जो चर्चा में बना हुआ है। पढ़ें: कपिल और भारती का गाना सुनकर जैसे ही वहां मौजूद फीमेल फैन मुंह छिपाकर भागने लगी। इस पर भारती और कपिल उससे कहते हैं, 'यह है जानेमन, कहां भाग रही हो ? रुको.. रुको फोटो तो खिचाओ।' इस वीडियो को कपिल शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और साथ में लिखा है, 'फैन्स के साथ मस्ती'। पढ़ें: बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही अपने कॉमिडी शो '' () के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह शो 21 अगस्त से शुरू होगा। 15 अगस्त को 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का फिनाले है और उसके एक हफ्ते बाद से कपिल के शो को सिंगिग रियलिटी शो के टाइम स्लॉट पर टेलिकास्ट किया जाएगा। 'द कपिल शर्मा शो' में जहां सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) की एंट्री हुई है, वहीं इस बार सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) बाहर हो गई हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rLxeFM
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment