Friday, August 27, 2021

Movie

मलयालम फिल्म की ऐक्ट्रेस अर्चना कवि (Archana Kavi) के ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर इसलिए भी सुर्खियों में छाई हुई है क्योंकि अर्चना कवि ने सिर्फ 15 दिनों में यह ट्रांसफॉर्मेशन किया है। बीते गुरुवार को अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर शेयर की हैं। ऐक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी फिटनेस की तस्वीर शेयर की है। ऐक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि लॉकडाउन ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी असर डाला था जिसके परिणामस्वरूप, उन्होंने शरीर का बहुत अधिक वजन बढ़ गया था। एक फिटनेस ट्रेनर से मिलने के बाद ऐक्ट्रेस ने इस पर काम करना शुरू किया और फिर कुछ दिन के अंदर ही जो परिवर्तन हुआ वह आपके सामने है। अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,' लॉकडाउन के दौरान मैं मेंटली काफी परेशान हो गई थी। मुझ पर भारी असर डाला और इसका परिणाम यह हुआ कि मैं बहुत अधिक खा रहा थी और बहुत अधिक वजन बढ़ा गया था। कुछ हफ्ते पहले मैं डिजिटल रूप से अपने ट्रेनर से मिली और अपने डाइट को बैलेंस करने का फैसला किया। यह तब हुआ जब मैंने अपनी सेहत को 15 दिन दिए।' ट्रांसफॉर्मेशन वाली तस्वीरों में ऐक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्चना शादी के बाद फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, हालांकि ऐक्ट्रेस फिलहाल ब्लॉगिंग में बिजी हैं और जल्द ही वेब सीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38fhHp1
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment