Thursday, August 26, 2021

Movie

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) बीते 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में लारा दत्ता (Lara Dutta) और हुमा कुरैशी भी अहम रोल में हैं। लारा दत्ता इस वीडियो में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आई हैं। लारा दत्ता ने फिल्म के सेट का एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में लारा दत्ता इंदिरा गांधी के कैरक्टर में ढली दिख रही हैं। इसमें अक्षय कुमार के अलावा अन्य ऐक्टर्स भी डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लारा ने लिखा है, 'मैडम मिशन सक्सेसफुल रहा। केवल बेल बॉटम ही अपने ट्यून्स पर हमें नचा सकता है। सेट पर कुछ मस्ती भरे पल का वीडियो, अक्षय कुमार के साथ।' लारा दत्ता के इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने भी जमकर कॉमेंट किए हैं, जिनमें पति महेश भूपति के अलावा दीया मिर्जा, हुमा कुरैशी आदि शामिल हैं। लारा ने अपने इस रोल के बारे में बातें करते हुए बताया था कि इसके लिए उन्‍हें बहुत सारा होमवर्क करना पड़ा। उन्‍होंने इंदिरा गांधी के बारे में खूब रिसर्च भी की। किताबें पढ़ीं, वीडियोज देखे और इंदिरा गांधी के बोलने से लेकर चलने-फिरने के अंदाज को अपनाया। लारा ने बताया, 'मेरे लिए यह एक लाइफटाइम अपॉर्च्‍युनिटी की तरह था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।' बताया जाता है कि लारा को इंदिरा गांधी का रूप देने के लिए कई बार उनका लुक टेस्‍ट हुआ। घंटों मेकअप कर उनके चेहरे को इंदिरा गांधी जैसा बनाया गया। हर शूट से पहले लारा को मेकअप आर्टिस्‍ट्स के साथ 3-4 घंटे बिताने पड़ते थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WoTwll
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment