Sunday, August 1, 2021

Movie

टीवी पर डांस रियलिटी शो '' () में श‍िल्‍पा शेट्टी () फिलहाल नजर नहीं आ रही हैं। पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही श‍िल्‍पा शो से दूर हैं। उनकी जगह इस वीकेंड रितेश देशमुख () और जेनेलिया डि‍सूजा देशमुख () शो में गेस्‍ट जज के तौर पर नजर आएंगे। बॉलिवुड के क्‍यूट कपल्‍स में शुमार रितेश-जेनेलिया की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं। शो पर जहां दोनों ने खूब मस्‍ती की, वहीं जेनेलिया ने अपनी शादी के एक दिलचस्‍प किस्‍से का भी खुलासा किया। जेनेलिया ने बताया कि शादी में रितेश ने 8 बार उनके पैर छुए थे। शादी स्‍पेशल एपिसोड में पहुंचे रितेश-जेनेलियामेकर्स ने वीकेंड एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। यह एपिसोड 'शादी स्‍पेशल' है। प्रोमो वीडियो में जहां कंस्‍टेंट्स की परफॉर्मेंस है, वहीं जेनेलिया को यह सब देखकर रितेश संग अपनी शादी याद आ जाती है। जेनेलिया कहती हैं, 'ओह माय गॉड! परफॉर्मेंस देखकर मुझे मेरी शादी याद आ गई। हमने भले ही शादियों को अब नए अंदाज में सेलिब्रेट करने लगे हैं, लेकिन पारंपरिक शादी से मेरा बहुत लगाव है। मुझे खुशी है कि मेरी ऐसी ही शादी हुई। हमारे लिए शादी की हर सेरेमनी एक जबरदस्‍त धमाके की तरह थी। मैं विदाई के वक्‍त बहुत रोई थी और हां, रितेश ने मेरे पैर हुए थे।' शादी में 8 बार छुए थे जेनेलिया के पैरजेनेलिया आगे कहती हैं, 'रितेश ने 8 बार मेरे पैर हुए थे। आठ बार।' इस पर रितेश हंसते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि पंडित जी को पता था कि मुझे शादी के बाद क्‍या करना है, इसलिए उन्‍होंने मेरी पहले ही प्रैक्‍ट‍िस करवा दी।' वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्‍ट्र की शादी के रीति-रिवाजों में दूल्‍हे को दुल्‍हन के पैर छूने पड़ते हैं। खर्राटे लेते हैं रितेश, दिन में 3 बार बोलते हैं I Love Youशो के दौरान एक फन गेम में जेनेलिया ने यह भी बताया कि रितेश खूब खर्राटे लेते हैं। जबकि रितेश ने खुद यह स्‍वीकार किया कि वह दिन में कम से कम दो-तीन बार जेनेलिया को 'आई लव यू' जरूर कहते हैं। इस पर जेनेलिया कहती हैं कि ये तो इनका सेफ्टी नेट है। डेब्‍यू फिल्‍म के सेट पर मुलाकातरितेश और जेनेलिया की लव स्‍टोरी किसी फिल्‍मी कहानी से कम नहीं है। साल 2003 में दोनों फिल्‍म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर पहली बार मिले थे। रितेश की यह डेब्‍यू फिल्‍म थी, जबकि जेनेलिया तब तक साउथ की फिल्‍मों में स्‍टार का रुतबा पा चुकी थीं। जेनेलिया जब पहली बार रितेश से मिलीं तो उन्‍होंने सोचा कि वह मुख्‍यमंत्री के बिगड़े हुए बेटे की तरह होंगे, जबकि बाद में उन्‍हें पता चला कि ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। पहली मुलाकात में जेनेलिया का एटिट्यूडजेनेलिया ने खुद 'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि रितेश एक अमीर और बिगड़े हुए इंसान होंगे, इसलिए मैंने न इनकी तरफ देखा और न ही इनसे बात की। वो खुद इस बात से बड़े हैरान थे। लेकिन वह बहुत स्‍वीट निकले तो फिर मैंने इनसे बात की। लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि उन्‍हें यह लगे कि वह मुख्‍मंत्री के बेटे हैं तो इसलिए मैं उनसे बात कर रही हूं। खैर, हमने बात करनी शुरू की और अगले 18 दिनों तक बातें ही करते रहे।' 10 साल डेटिंग के बाद की शादीरितेश और जेनेलिया ने 10 साल एक-दूसरे को डेट किया है। दोनों शादी को लेकर कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते थे, क्‍योंकि दोनों पहले अपने फिल्‍मी करियर को एक मुकाम देना चाहते थे। इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी की। रितेश और जेनेलिया आज दो बच्‍चों रायल और रियान के माता-पिता हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3C0Pb8b
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment