Saturday, July 31, 2021

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Athiya Shetty) इस समय अपने कथित बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर () के साथ लंदन में हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं की है। आथिया शेट्टी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर () शेयर की है। इस पर केएल राहुल ने कॉमेंट किया है। इस पर फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर दिया। अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह जमीन पर बैठी हुईं हैं और अपने गाल पर हाथ रखकर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। अथिया शेट्टी की इस तस्वीर पर केएल राहुल ने ब्राउन कलर का हार्ट शेप वाला इमोजी बनाते हुए कॉमेंट किया। इसके बाद फैंस ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'केएल राहुल भाई शादी कर लो प्लीज।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सर आप शादी कब कर रहे हो।' अनुष्का शर्मा ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह विराट कोहली, वामिका, अथिया शेट्टी, केएल राहुल और कुछ अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। इन सभी ने लंदन में 'हम साथ-साथ हैं' वाला मूमेंट रिक्रिएट किया। अनुष्का शर्मा ने इसके साथ लिखा, ''डर' हम साथ साथ हैं।' इस तस्वीर पर अथिया शेट्टी और उनके पिता सुनील शेट्टी ने हार्ट इमोजी बनाकर कॉमेंट किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल ने कथित तौर पर अथिया शेट्टी को बीसीसीआई को सौंपे गए दस्तावेजों में अपने पार्टनर के तौर पर लिस्ट किया है। हाल ही में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या अथिया शेट्टी, केएल राहुल के साथ इंग्लैंड में हैं। इस पर सुनील शेट्टी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, 'ये सब रिपोर्ट हैं, मैं उन पर कॉमेंट नहीं करना चाहता।' अथिया शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिर बार साल 2019 में फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TIYd8m
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment