Sunday, August 1, 2021

Movie

अपने नए ऐल्‍बम मून चाइल्‍ड एरा की रिलीज से पहले ऐक्‍टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने फैंस के साथ इंस्‍टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन में काफी बात की। इस दौरान उन्‍होंने डिनर डेट पर इन्विटेशन से लेकर मशरूम ट्राइ करने जैसे कई सारे सवालों के जवाब दिए। दिलजीत ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज पर फैंस से सवाल मांगे। एक यूजर ने उनकी नेट वर्थ जाननी चाही। असल जानकारी देने से बचते हुए ऐक्‍टर ने जवाब दिया, 'इस वक्‍त जो मेरे अंदर चल रहा है, वही मेरी नेट वर्थ है।' जब उनसे पूछा गया कि उनके पास कौन-कौन सी कार के मालिक हैं तो उन्‍होंने कहा, 'कोई वी नहीं।' डिनर डेट पर दिया जवाब एक फैन ने कहा कि वे दिलजीत के साथ डिनर डेट का सपना देखते थे। इस पर ऐक्‍टर ने रिप्‍लाई किया, 'ब्रेकफास्‍ट के बारे में क्‍या ख्‍याल है...यह मेरे दिन का फेवरिट खाना है।' एक अन्‍य शख्‍स ने उनसे सिंगिंग और ऐक्‍टिंग में से एक चुनने के लिए कहा जिस पर दिलजीत ने जवाब दिया, '100% सिंगिंग... साउंड जादू है।' 'मैजिक मशरूम' किया है ट्राइ? दिलजीत से यह भी पूछा गया कि क्‍या कभी उन्‍होंने 'मैजिक मशरूम' के साथ एक्‍सपेरिमेंट किया है जिसमें hallucinogenic drug psilocybin होता है। इस पर ऐक्‍टर ने कहा, 'कभी नहीं...।' वहीं, ट्रोल्‍स से कैसे डील करते हैं, इस सवाल के जवाब में सिंगर ने लिखा, 'वे पहले से ही अंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं... हमें एक-दूसरे के लिए और ज्‍यादा दयालु होने की जरूरत है।' नए ऐल्‍बम पर भी किया रिप्‍लाई फैंस दिलजीत के आने वाले ऐल्‍बम 'मून चाइल्‍ड एरा' के बारे में भी जानना चाहते थे। जब किसी ने उनसे पूछा कि क्‍या यह एंटरटेनिंग है तो उन्‍होंने कहा, 'बिल्‍कुल...आखिरकार, मैं शो बिजनस में हूं।' उन्‍होंने यह भी बताया कि गाने कमर्शल होंगे लेकिन आप लोगों को वीडियोज डिकोड करने होंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j35QPK
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment