ऐक्ट्रेस () के पति और बिजनसमैन () को 19 जुलाई की शाम मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस का आरोप है कि राज अपनी कंपनी से हॉटशॉट्स नाम के अश्लील कॉन्टेंट दिखाने वाले ऐप में पॉर्न फिल्में स्ट्रीम कर रहे थे। पुलिस इस मामले में शिल्पा शेट्टी के शामिल होने की भी जांच कर रही है। हालांकि शिल्पा के शामिल होने के कोई सबूत अभी तक पुलिस को नहीं मिले हैं। भले ही शिल्पा की इस केस में कोई संलिप्तता नहीं है मगर फिर भी उन्हें इसके कारण करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज कुंद्रा पर चल रही जांच और उनके जेल जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने डांस रिऐलिटी शो '' () में जज के तौर पर फिलहाल शामिल होने से इनकार कर दिया है। शिल्पा की गैर मौजूदगी में एक एपिसोड में करिश्मा कपूर को बुलाया गया था। इस डांस शो के आने वाले एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने अभी शो पर लौटने का कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि वह एक महीने में शो पर वापसी कर सकती हैं। शिल्पा जितने दिन इस डांस रिऐलिटी शो में शामिल नहीं होंगी उतने दिन उन्हें भारी नुकसान उठाना होगा। शिल्पा इस शो के लिए भारी-भरकम फीस लेती हैं और माना जा रहा है कि अगर एक महीने शिल्पा शो से गैर-हाजिर रहती हैं तो उन्हें 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना होगा। शिल्पा इस शो के एक एपिसोड के लिए 18 से 22 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से शिल्पा की हालिया रिलीज फिल्म 'हंगामा 2' को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी यह कॉमिडी फिल्म 23 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज हुई थी। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के केस के कारण इसकी व्यूअरशिप में भारी कमी देखी गई है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि राज कुंद्रा के केस को देखते हुए शिल्पा की अगली फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज को भी टाल दिया गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fBn3iv
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment