सलमान खान से लेकर शाइनी आहूजा, संजय दत्त, रिया चक्रवर्ती राज कुंद्रा जैसे बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज़ को किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से जेल में रातें गुजारनी पड़ी हैं।
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ का कॉन्ट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है। हालांकि, कई बार ये कॉन्ट्रोवर्सीज़ इतने गंभीर साबित हुए हैं कि कुछ सिलेब्रिटी शिखर से सीधे नीचे गर्त तक पहुंच गए। बॉलिवुड के कई सितारे जेल की सलाखों के पीछे की जिंदगी जीने को भी मजबूर हुए।
रेप से लेकर आतंकवादियों की मदद के आरोप में सितारे पहुंच चुके हैं जेल
बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ जिन्हें अधिकतर लोग अपना आइकन मान बैठते हैं। कोई कनेक्शन न होते हुए भी आमलोगों के दिलों में उनके लिए एक खास जगह बन जाती है। हालांकि, कई बार जब वही सिलेब्रिटीज़ गलत वजहों से कॉन्ट्रोवर्सी से घिर जाते हैं और कइयों को तो सलाखों के पीछे तक कई रातें काटनी पड़ी हैं। राज कुंद्रा इस वक्त पॉर्न फिल्मों के मामले में पुलिस की गिरफ्त में हैं। आज यहां हम उन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें रेप से लेकर आतंकवादियों की सहायता तक के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी।
राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप
सबसे पहले शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा की बात करें तो पॉर्न फिल्मोग्राफी के प्रॉडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के केस में 19 जुलाई 2021 को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। HotShots ऐप में बिजनसमैन राज कुंद्रा के रोल की जांच हो रही है, जिसपर बताया जाता है कि एडल्ट कंटेंट दिखाया जा रहा था। राज पर आरोप है कि वह इस ऐप के ऑपरेशंस को वियान इंडस्ट्रीज़ ऑफिस से कंट्रोल किया करते थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज के ऑफिस से लेकर घर तक पर छापा मारा है। इस वक्त राज को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ड्रग्स केस में फंसे थे फरदीन
बॉलिवुड के चॉकलेटी हीरो में से एक फरदीन खान भी जेल के पीछे जिंदगी गुजार चुके हैं। फरदीन खान मशहूर ऐक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। फरदीन अब ग्लैमर इंडस्ट्री से काफी दूर हैं। साल 2001 में फरदीन खान को नासिक में ड्रग्स सप्लायर्स से कोकीन खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसके बाद उनपर धारा 21 ए के तहत कारवाई की गई थी।
ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार
फिल्म 'रन' में अपने 'कौवा बिरयानी' वाले सीन को लेकर फेमस ऐक्टर विजय राज भी जेल की हवा खा चुके हैं। विजय राज फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के बालाघाट में मौजूद थे। शूट के लिए पूरी टीम विदर्भ के गोंदिया इलाके में आई थी और सभी कलाकार यहीं के होटल 'गेटवे' में रुके थे। आरोप था कि ऐक्टर ने यहीं पर एक महिला कलाकार के साथ छेड़छाड़ की। इससे पहले भी विजय राज 2005 में दुबई में ड्रग्स रखने के आरोप में भी गिरफ्तार हुए थे। वह बाद में जमानत पर रिहा हुए थे।
21 साल की उम्र में सूरज पंचोली को जाना पड़ा जेल
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को 21 साल की उम्र में जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। ऐक्ट्रेस जिया खान की मौत की खबर के बाद सूरज पर पंचोली पर कई तरह के आरोप लगे थे। 3 जून 2013 को जिया खान का शव उनके कमरे में लटकता हुआ मिला था। इसके एक हफ्ते बाद उनके ब्वॉयफ्रेन्ड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। कई दिन बाद एक सूइसाइड लेटर बरामद हुआ था, जिसमें सूरज पंचोली द्वारा शोषण की बात लिखी हुई थी। जिया की मां राबिया ने भी सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जेल की सजा काट चुके हैं सलमान
राजस्थान में काला हिरण शिकार मामले में सुपर स्टार सलमान खान के साथ-साथ कई अन्य ऐक्टर्स आरोपी थे। करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। वहीं, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्र जैसी अन्य ऐक्टर को इस केस में बरी कर दिया गया था। सलमान खान को हिरण के शिकार मामले में अदालत तक घसीटने वाले समूह बिश्नोई समाज के नाम से जाना जाता है। यह घटना साल 1998 में चल रही फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के शूटिंग के समय की है। साल 1998 से लेकर अगस्त 2007 तक इस मामले में कुल 18 दिनों तक जेल की सजा काट चुके हैं सलमान।
संजय दत्त को 5 साल जेल की सजा
1993 के मुंबई धमाकों के मामले में संजय दत्त 5 साल की सजा झेल चुके हैं। संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पुणे की यरवदा जेल से रिहा किया गया। 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए, जिसकी पड़ताल में संजय दत्त को अबू सलेम और रियाज़ सिद्दीकी से अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने, उन्हें रखने और फिर नष्ट करने का दोषी माना गया था। उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच ने संजय दत्त को 1993 में एके-56 और 9एमएम पिस्टल रखने के आरोप में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोप तय होने के बाद संजय दत्त 5 साल जेल की सजा काटकर साल 2016 फरवरी में रिहा हुए। हालांकि, इस दौरान कई बार अलग-अलग वजहों से जमानत पर बाहर भी रहे।
नौकरानी ने लगाया था रेप का आरोप
साल 2009 में बॉलिवुड ऐक्टर शाइनी आहूजा पर उनकी नौकरानी ने उनके साथ रेप का आरोप लगाया, जिसके बाद ओशिवरा पुलिस ने ऐक्टर को अरेस्ट कर लिया। ऐक्टर की पहली जमानत याचिका को ठुकरा दिया गया था और उन्हें करीब साढ़े 3 महीने जेल में रहना पड़ा। इसके बाद अक्टूबर में 50,000 रुपए के मुचलके पर उन्हें बेल दिया गया। रेप का आरोप लगाने वाली वह महिला बाद में अपने बयान से पलट भी गई थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से शाइनी को दोषी करार दिया गया। साल 2011 में शाइनी को बॉम्बे कोर्ट ने बेल पर रिहा किया, जिसके बाद वह कुछ फिल्मों में नजर भी आए।
भायखला जेल में कई दिन गुजार चुकी हैं रिया
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की असमय हुई मौत के बाद जब जांच शुरू हुई तो शक की सूई उनकी गर्लफ्रेंड और ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की ओर मुड़ी। इस जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने (NDPS)ऐक्ट के तहत 8 सितम्बर 2020 को रिया को अरेस्ट किया। रिया करीब 28 दिन भायखला जेल में रहने के बाद रिहा हो गईं और उन्हें 1 लाख रुपए का पर्सनल बॉन्ड भरना पड़ा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f0twTt
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment