मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी केस () की जांच में जी-जान से जुटी हुहै। राज कुंद्रा (Raj Kundra) समेत इस मामले में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस केस ने देश में पॉर्न फिल्मों के उस घिनौने सच को सामने लाकर रखा है, जहां न सिर्फ पैसे कमाने की भूख है, बल्कि किसी की बेबसी का फायदा उठाने और स्टार बनने की चाहत को धोखा देने के गंदे खेल का भी खुलासा किया है। गहना वशिष्ठ () और रोआ खान (Rowa Khan) इस मामले में सह-आरोपी हैं। दोनों के खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित मॉडल ने 'हॉटहिट' (HotHit App) की रोआ खान को लेकर जो खुलासे किए हैं, उसे सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उसे धोखे से मड आईलैंड के बंगले में ले जाया गया, कैसे उसे स्क्रिप्ट दी गई, कैसे बीच शूटिंग में न्यूड होने के लिए कहा और इनकार करने पर धमकी दी गई। पहले 2 फरवरी को मलाड में मिलने बुलाया पीड़ित मॉडल और ऐक्ट्रेस की उम्र 25 साल है। उन्होंने मराठी और भोजपुरी फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 2018 में रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलीं। उसने वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में रोल दिलवाने में उनकी मदद की। फरवरी के शुरुआती दिनों में रौनक ने पीड़ित से कहा कि रोआ खान के एक प्रोजेक्ट में काम करने का मौका है। अपने बयान में पीड़ित ने कहा, '2 फरवरी, 2021 को रौनक ने मुझसे मलाड में मिलने को कहा। रौनक और रोआ खान वहां कार से पहुंचे। वो लोग मुझे मड आईलैंड के ग्रीन पार्क बंगले में लेकर गए। उन्होंने मुझे बेहद छोटे और अजीब से कपड़े पहनाए। मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई और रोआ खान ने कहा कि वह मुझे 25,000 रुपये देंगी। स्क्रिप्ट का नाम 'सिंगल मदर' था। लेकिन फिर मुझे कहा गया कि मैं बहुत दुबली हूं और ये स्क्रिप्ट मुझ पर फिट नहीं बैठती है।' हाथ में स्क्रिप्ट दी, कहा- हर किसी को करना पड़ता हैपीड़ित ने आगे कहा, 'मुझे इसके बाद दूसरी स्क्रिप्ट दी गई, जिसका नाम था 'बर्तन वाली', मुझे वह स्क्रिप्ट पढ़ने में ही गंदी लगी। मैंने रोआ मैडम से कहा कि मैं इसमें काम नहीं कर पाऊंगी।' पीड़ित ने कहा कि इसके बाद रोआ खान ने उसे भरोसा दिलाया कि इस वीडियो को बहुत लोग नहीं देखेंगे, क्योंकि इस वीडियो को जिस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा वहां इसे देखने के लिए पैसे देने होंगे। यही नहीं, रोआ ने पीड़ित से यह भी कहा कि वीडियो में उसका नाम बदल दिया जाएगा और चेहरा भी नहीं दिखाया जाएगा। रोआ खान ने कहा कि उनके साथ काम करने वाली हर ऐक्ट्रेस को बड़े ब्रेक से पहले ऐसी शॉर्ट फिल्मों में काम करना पड़ा पड़ता है। मोबाइल से शूट करवाया 'कबूलनामा'पीड़ित लड़की ने बताया कि इसके बाद उससे एक वीडियो बाइट शूट करवाया गया। इसमें उसे मोबाइल कैमरे की तरफ देखते हुए कहना था, 'मेरा नाम शनाया है। मैंने हॉट हिट चैनल की कई बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है। इसे देखने के लिए हॉट हिट चैनल के ऐप को डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें। मुझे इस वेब सीरीज की किसी भी प्लेटफॉर्म पर रिलीज से कोई आपत्ति नहीं है।' रोआ मैडम ने चीखते हुए कहा- शरमा क्यों रही हो, बॉयफ्रेंड नहीं है?इसके बाद पीड़ित को समझाने का जिम्मा लीड ऐक्टर भानु और रोआ खान की दोस्त प्रतिभा को दिया गया। उसे समझाया गया कि इस फिल्म में काम करने से उसे क्या-क्या फायदे होंगे। पीड़ित ने अपने बयान में आगे कहा, 'इस वेब सीरीज में मुझे सेक्सी बरतन वाली कहा गया। जब शूटिंग शुरू हुई तो हीरो मुझे अपने कमरे में लेकर गया और मुझे बिस्तर पर लेटने के लिए कहा। उस वक्त हीरो को जो डायलॉग्स बोलने के लिए दिए गए थे, वह भी मुझे अजीब लग रहे थे। मैं घबराई हुई थी, इसलिए कई रीटेक्स लेने पड़े। इस पर रोआ मैडम गुस्सा हो गईं और मुझपर चीखने लगीं। उन्होंने मुझसे कहा, क्या कभी तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड नहीं रहा है? तुम इतना शरमा क्यों रही हो? मैं तुम्हें कोई सेक्स करने के लिए नहीं कह रही हूं।' 'मैं आधे कपड़ों में बिस्तर पर लेटी थी, तभी पुलिस आ गई'पीड़ित ने गौर किया यह पूरी शूटिंग मोबाइल फोन के कैमरा से हो रही थी। जब आधी स्क्रिप्ट की शूटिंग खत्म हो गई तब रोआ और कैमरामैन ने उससे कहा कि आगे की शूटिंग के लिए उसे न्यूड होना होगा। पीड़ित कहती हैं, 'रोआ मैडम ने मुझसे कहा कि आगे की पूरी शूटिंग न्यूड में होगी। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि कोई असली सेक्स सीन नहीं होगा, लेकिन मुझे पूरी तरह नेकेड होना होगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि वो मेरे खिलाफ पुलिस में केस करेंगी। साथ ही शूटिंग पर होने वाले खर्च का पैसा भी मुझे ही लेंगी। मुझ पर इतना दबाव बनाया गया कि मैं तैयार हो गई। दो-तीन बार प्रैक्टिस करने के बाद मैं आधे कपड़ों में हाफ-न्यूड होकर बिस्तर पर लेटी हुई थी। शूट कर रही थी। तभी कमरे में कुछ लोग घुसे। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों थे। उन्होंने कहा कि वह पुलिस से हैं और वह शूटिंग तभी रोक दी गई।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ias9Un
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment