पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में फंसे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Raj Kundra Sent To Judicial Custody) में जेल भेज दिया है। उनकी जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। राज कुंद्रा (Raj Kundra) केस में हर दिन नए खुलासे और नए चेहरे सामने आ रहे हैं। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस (Raj Kundra) में दो नाम जो ज्यादा चर्चा में है वह है () और पूनम पांडे ()। पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अब एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कहती हैं,'मैंं एरॉटिक और पॉर्न का मतलब समझाने में उतनी समर्थ नहीं हूं, लेकिन न्यूडिटी का असली में मतलब क्या होता है यह समझा सकती हूं, क्योंकि मैंने बहुत सारे न्यूड फोटोशूट करवाए हैं।' पूनम पांडे ने समझाया न्यूडिटी का मतलब वीडियो में पूनम पांडे कहती हैं,'इस वक्त दिमाग में कई तरह से सवाल आ रहे हैं। पोर्नोग्राफी और एरॉटिक में क्या अर्थ है और दोनों में क्या अंतर है। इन दोनों शब्दों को समझाने के लिए मेरी जानकारी काफी नहीं है, लेकिन न्यूडिटी का मतलब समझा सकती हूं। क्योंकि मैंने बहुत सारे न्यूड फोटोशूट करवाए हैं। आज के समय में आप किसी बुक शॉप में जाकर कामासूत्र बूक खरीद सकते हैं। 70 के दशक में एमएफ हुसैन ने न्यूड पेंटिंग बनाई थी। न्यूडिटी एक 'फॉर्म ऑफ आर्ट' है।' पूनम आगे कहती हैं,'हमारे देश में ऐसे कई मंदिर और घूमने वाली जगह है जहां पर ऐसी मूर्तियां या पेंटिंग्स हैं जो पूरी तरह से नग्न हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है, क्योंकि यह एक फॉर्म ऑफ आर्ट है। यह सब खूबसूरत चीजें हैं। न्यूडिटी के बारे में मेरा ऐसा मानना है कि हम फिल्म या फोटोज के जरिए आपको फॉर्म ऑफ आर्ट ही दिखाते हैं और इसमें कुछ गलत नहीं है। गौरतलब है कि में शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। दोनों को अग्रिम जमानत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने मुबंई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह 20 सितंबर तक दोनों पर कोई कठोर कार्रवाई न करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UTzJK8
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment