Wednesday, July 28, 2021

Movie

फैन्स हाल ही उस वक्त बेहद ऐक्साइटेड हो गए जब न्यूली वेड कपल यानी दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा। 16 जुलाई को शादी के बंधन में राहुल वैद्य और दिशा परमार ने हाल ही फैन्स के साथ () इंस्टाग्राम पर लाइव आए और उन्होंने बताया कि शादी के बाद लाइफ कैसी चल रही है। राहुल वैद्य के हाल ही इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन ( 2M followers on Instagram फॉलोअर्स हुए हैं और इस खास मौके को उन्होंने उन फैन्स के साथ शेयर करने का फैसला किया, जिनकी बदौलत वह इस मुकाम पर हैं। तभी उन्होंने अचानक ही इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा, जिसमें राहुल और दिशा परमार ने कई मजेदार बातें बताईं। राहुल ने 2 मिलियन फ़ॉलोअर्स का जश्न भी मनाया और उसकी तस्वीरें व वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। सिंदूर को लेकर सवाल और दिशा का जवाब इसी बीच एक फैन ने दिशा परमार को सिंदूर न लगाने पर टोक दिया और पूछा कि उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया है? इसके जवाब में दिशा परमार ने कहा, 'इन्होंने लगाया ही नही, टाइम ही नहीं है इनके पास।' इसके बाद राहुल वैद्य, दिशा से पूछते हैं कि उन्होंने सिंदूर क्यों नहीं लगाया तो वह उनसे कहती हैं, 'आप मुझे लगाओ ना? आपको मुझे रोज सिंदूर लगाना चाहिए। बिग बॉस में तो बोला था रोज लगाऊंगा।।' इसके जवाब में राहुल कहते हैं, 'अरे दिशा, सुनो टाइमिंग अलग-अलग रहता है दोनों का। तुम जब सुबह रेडी हो रही होती हो तब खुद लगा लिया करो। सिंदूर पति की निशानी होती है। थैंक्यू, जिसने भी याद दिलाया। दिशा कल से रोज सिंदूर लगाना।' सिंदूर न लगाने पर राहुल ने की खिंचाई राहुल जब दिशा को इस तरह चिढ़ाने लगे तो उन्होंने कैमरे पर अपना चूड़ा दिखाया और कहा कि देखो एक चीज है दिखाने के लिए। ऐसा नहीं है कि नहीं है। ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की मुलाकात कॉमन दोस्तों ने करवाई थी और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। 'बिग बॉस' में आने से पहले राहुल वैद्य ने दिशा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। उसी के दौरान उनकी बॉन्डिंग हो गई थी। इसके बाद जब राहुल वैद्य 'बिग बॉस 14' में नजर आए तो उन्होंने नैशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kZ8XLc
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment