सलमान खान () द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लिए कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई सिलेब्रिटीज के नामों की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक कई सिलेब्रिटीज को 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया जा चुका है, जिनमें से 5 के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं। खबर है कि 'बिग बॉस 15' के लिए सिंगर और 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को भी अप्रोच किया गया है। आदित्य नारायण ने अब 'बिग बॉस 15' का कंटेस्टेंट बनने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनना चाहते, लेकिन इसे किसी दिन होस्ट जरूर करना चाहेंगे। पढ़ें: आदित्य नारायण ने अपनी इंस्टाग्राम (Aditya Narayan Instagram) स्टोरी पर लिखा, 'कयास लगाए जा रहे हैं कि मैं 'बिग बॉस 15' में नजर आऊंगा, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं बिग बॉस के इस सीजन या फिर किसी भी सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर नहीं आऊंगा। हां, एक गेस्ट के तौर आने में खुशी होगी। किसी दिन इसे होस्ट भी करना चाहूंगा। लेकिन अभी न तो मेरे पास वक्त है और न ही इसमें हिस्सा लेने की चाहत। एक बढ़िया शो बनाने के लिए कलर्स टीवी, एंडेमॉल और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।' पढ़ें: कंटेस्टेंट नहीं होस्ट बनना चाहते हैं आदित्य अपने इस पोस्ट में आदित्य नारायण ने साफ कर दिया है कि वह 'बिग बॉस' में कभी भी कंटेस्टेंट बनकर नहीं जाना चाहेंगे। लेकिन मौका मिला तो होस्ट जरूर करेंगे। यानी आदित्य नारायण ने सलमान खान को तगड़ी टक्कर देने और उनकी होस्ट की कुर्सी छीनने का मन बना ही लिया है। सलमान पिछले कई सीजनों से 'बिग बॉस' तो लगातार होस्ट कर रहे हैं। अब देखना होगा कि आदित्य नारायण की इस विश पर सलमान कैसे रिऐक्ट करेंगे। पढ़ें: 2022 से होस्टिंग छोड़ देंगे आदित्य वहीं कुछ दिनों पहले आदित्य नारायण ने कहा था कि वह 2022 से टीवी और होस्टिंग को अलविदा कह देंगे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, 'टीवी पर बतौर होस्ट 2022 मेरा आखिरी साल होगा। मैं उसके बाद होस्टिंग नहीं करूंगा। अब कुछ बड़ा करने का वक्त आ गया है। मेरे कुछ पहले के कमिटमेंट्स हैं जो आने वाले महीनों में पूरे हो जाएंगे। मेरे इस इंडस्ट्री में अच्छे संबंध हैं तो अगर मैं अभी बीच में ही छोड़ दूंगा तो ऐसा होगा मानो मैंने किसी जहाज को बीच मझधार में ही छोड़ दिया है। मैं अगले साल टीवी से ब्रेक लूंगा। एक साथ कई चीजें करना अच्छा तो लगता है लेकिन यह बहुत थका देने वाला भी है। मैं शुक्रगुजार हूं कि 15 सालों से मैं टीवी का हिस्सा हूं और इसमें काम करके बहुत अच्छा लगा। पर अब आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iTYBcK
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment